{"_id":"68387f485976a4df3804ef0e","slug":"honda-cd-110-dream-motorcycle-discontinued-know-details-2025-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Honda CD 110 Dream: एक युग का अंत, 11 साल बाद बंद हुई होंडा सीडी 110 ड्रीम मोटरसाइकिल, जानें वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda CD 110 Dream: एक युग का अंत, 11 साल बाद बंद हुई होंडा सीडी 110 ड्रीम मोटरसाइकिल, जानें वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 29 May 2025 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपनी बजट सेगमेंट की लोकप्रिय मोटरसाइकिल CD 110 Dream (सीडी 110 ड्रीम) को बंद कर दिया है। जो इसकी सबसे किफायती एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिलों में से एक है।

Honda CD 110 Dream
- फोटो : HMSI
विज्ञापन
विस्तार
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने आधिकारिक तौर पर अपनी बजट सेगमेंट की लोकप्रिय मोटरसाइकिल CD 110 Dream (सीडी 110 ड्रीम) को बंद कर दिया है। जो इसकी सबसे किफायती एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिलों में से एक है। करीब 11 सालों तक बाजार में मौजूद रहने के बाद अब इस बाइक का सफर खत्म हो गया है। हालांकि इससे यह मतलब नहीं है कि होंडा कम्यूटर सेगमेंट से बाहर हो रही है, क्योंकि कंपनी की Shine 100 बाइक अभी भी बिक्री में बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - Mibot EV: जापान में जबरदस्त हिट है यह सिंगल-सीटर इलेक्ट्रिक कार, कीमत छह लाख रुपये से कम, जानें खासियतें

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Mibot EV: जापान में जबरदस्त हिट है यह सिंगल-सीटर इलेक्ट्रिक कार, कीमत छह लाख रुपये से कम, जानें खासियतें
विज्ञापन
विज्ञापन
बिक्री में गिरावट बनी बंद होने की वजह
CD 110 Dream भले ही किफायती कीमत और सादगी भरे फीचर्स के साथ आई थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह बाइक ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई। अक्तूबर 2024 में जहां इसकी बिक्री 8,511 यूनिट्स थी, वहीं मार्च 2025 तक यह घटकर सिर्फ 33 यूनिट्स रह गई। ऐसे हालात में होंडा ने इसे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से हटा देना ही बेहतर समझा।
यह भी पढ़ें - Toll Plaza: क्या हाईवे पर अब टोल प्लाजा बन जाएंगे इतिहास? नितिन गडकरी का बड़ा एलान, सामने आया प्लान
CD 110 Dream भले ही किफायती कीमत और सादगी भरे फीचर्स के साथ आई थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह बाइक ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई। अक्तूबर 2024 में जहां इसकी बिक्री 8,511 यूनिट्स थी, वहीं मार्च 2025 तक यह घटकर सिर्फ 33 यूनिट्स रह गई। ऐसे हालात में होंडा ने इसे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से हटा देना ही बेहतर समझा।
यह भी पढ़ें - Toll Plaza: क्या हाईवे पर अब टोल प्लाजा बन जाएंगे इतिहास? नितिन गडकरी का बड़ा एलान, सामने आया प्लान
CD 110 Dream का इंजन पावर
इस बाइक में 109.51cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 8.6 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क देता था। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स था और यह इंजन OBD2 एमिशन नॉर्म्स और E20 फ्यूल के हिसाब से डिजाइन किया गया था।
यह भी पढ़ें - EV: भारत में ईवी क्रांति में यूपी सबसे आगे, इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकरण में दिल्ली और महाराष्ट्र को पछाड़ा
यह भी पढ़ें - PM E-drive: पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत पांच शहरों को मिलेंगी 11,000 इलेक्ट्रिक बसें, जानें पूरी डिटेल्स
इस बाइक में 109.51cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 8.6 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क देता था। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स था और यह इंजन OBD2 एमिशन नॉर्म्स और E20 फ्यूल के हिसाब से डिजाइन किया गया था।
यह भी पढ़ें - EV: भारत में ईवी क्रांति में यूपी सबसे आगे, इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकरण में दिल्ली और महाराष्ट्र को पछाड़ा
यह भी पढ़ें - PM E-drive: पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत पांच शहरों को मिलेंगी 11,000 इलेक्ट्रिक बसें, जानें पूरी डिटेल्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसमें दो-तरफा इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और Combi-Brake System (CBS) दिया गया था, जो ब्रेकिंग को बेहतर बनाता था। बाइक में 5-स्पोक सिल्वर अलॉय व्हील्स, डायमंड-टाइप फ्रेम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए थे। इसकी 720mm लंबी सीट राइडर और पिलियन दोनों के लिए आरामदायक थी, और इसमें 4Ah की मेंटेनेंस-फ्री बैटरी भी थी।
यह भी पढ़ें - TVS Jupiter 125 DT SXC: टीवीएस ज्युपिटर का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत कीमत और क्या है खास
इसमें दो-तरफा इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और Combi-Brake System (CBS) दिया गया था, जो ब्रेकिंग को बेहतर बनाता था। बाइक में 5-स्पोक सिल्वर अलॉय व्हील्स, डायमंड-टाइप फ्रेम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए थे। इसकी 720mm लंबी सीट राइडर और पिलियन दोनों के लिए आरामदायक थी, और इसमें 4Ah की मेंटेनेंस-फ्री बैटरी भी थी।
यह भी पढ़ें - TVS Jupiter 125 DT SXC: टीवीएस ज्युपिटर का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत कीमत और क्या है खास
Shine 100 ने ली CD 110 Dream की जगह
CD 110 Dream को पीछे छोड़ने में होंडा की ही एक दूसरी बाइक Shine 100 का बड़ा हाथ रहा। Shine 100 की कीमत CD 110 Dream से करीब 10,000 रुपये सस्ती है और ग्राहकों ने ज्यादा सस्ती बाइक को चुनना बेहतर समझा। Shine 100 में 98.98cc का इंजन है, जो 5.3 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स, 130mm फ्रंट और 110mm रियर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत करीब 62 हजार रुपये है।
यह भी पढ़ें - Road Accidents: इस भारतीय राज्य में 2025 में अब तक हुईं 13,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं, जिनमें लगभग 7,700 मौतें दर्ज
यह भी पढ़ें - Nissan Magnite CNG: निसान मैग्नाइट सीएनजी हुई लॉन्च, रेट्रोफिटमेंट किट के साथ होगी उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Car Features: भारतीय कार खरीदारों को चाहिए ये 5 जरूरी फीचर्स, ADAS और 6 एयरबैग नहीं हैं लिस्ट में टॉप पर
CD 110 Dream को पीछे छोड़ने में होंडा की ही एक दूसरी बाइक Shine 100 का बड़ा हाथ रहा। Shine 100 की कीमत CD 110 Dream से करीब 10,000 रुपये सस्ती है और ग्राहकों ने ज्यादा सस्ती बाइक को चुनना बेहतर समझा। Shine 100 में 98.98cc का इंजन है, जो 5.3 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स, 130mm फ्रंट और 110mm रियर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत करीब 62 हजार रुपये है।
यह भी पढ़ें - Road Accidents: इस भारतीय राज्य में 2025 में अब तक हुईं 13,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं, जिनमें लगभग 7,700 मौतें दर्ज
यह भी पढ़ें - Nissan Magnite CNG: निसान मैग्नाइट सीएनजी हुई लॉन्च, रेट्रोफिटमेंट किट के साथ होगी उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Car Features: भारतीय कार खरीदारों को चाहिए ये 5 जरूरी फीचर्स, ADAS और 6 एयरबैग नहीं हैं लिस्ट में टॉप पर