{"_id":"64afb2af00488ec00a013ba4","slug":"honda-launch-dio-125-scooter-in-india-at-rs-83400-know-features-engine-specification-2023-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Honda Dio 125: होंडा ने लॉन्च किया डियो 125, स्मार्ट की, बेहतरीन फीचर्स के साथ है कितनी कीमत, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda Dio 125: होंडा ने लॉन्च किया डियो 125, स्मार्ट की, बेहतरीन फीचर्स के साथ है कितनी कीमत, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 13 Jul 2023 02:11 PM IST
विज्ञापन

for reference only
- फोटो : honda motorcycle and scooter india
विज्ञापन
जापानी दो पहिया निर्माता होंडा मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में एक और 125 सीसी स्कूटर को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस स्कूटर में क्या खूबियां दी गई हैं और इसके साथ ही इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है।
लॉन्च हुआ स्कूटर
होंडा मोटरसाइकिल की ओर से एक्टिवा और ग्राजिया के बाद एक और स्कूटर को 125 सीसी में लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में डियो को लाया गया है। इससे पहले इस स्कूटर को 110 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
कंपनी के अधिकारियों ने क्या कहा
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजिडेंट और सीईओ सुत्सुमु ओतानी ने कहा कि 2002 में डियो के लॉन्च से होंडा भारत में मोटो-स्कूटर की अवधारणा को लेकर आई है। मोटरसाइकिल से प्रेरित डाइनैमिक लुक के साथ ही यह स्कूटर देश के सबसे पसंदीदा स्कूटर की लिस्ट में शामिल हो गया। अब 125 सीसी में अपने नए अवतार डियो खासतौर पर युवा भारतीयों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें पावरफुल इंजन के साथ ही स्पोर्टी डिजाइन और आधुनिक तकनीक को दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें
कैसा है डिजाइन
होंडा की ओर से डियो 125 में मॉडर्न टेल लैंप, नया स्प्लिट ग्रैब रेल, वेव डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स, नए और बेहतर ग्राफिक्स, नया और बोल्ड लोगो इस मोटो स्कूटर को और ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। साथ ही इसमें ड्यूल आउटलूट मफलर के साथ क्रोम इसके स्पोर्टी डीएनए को और बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें - Water In Petrol Tank: बाइक की टंकी में भर गया है पानी, ऐसे निकालें नहीं तो होगी बड़ी परेशानी
कितना दमदार इंजन
होंडा की ओर से डियो 125 में भी एक्टिवा और ग्राजिया 125 की तरह ही 123.9 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिल सकता है। जिससे 8.14 बीएचपी और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसके इंजन की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें - Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
क्या हैं खूबियां
खूबियों की बात करें तो इस स्कूटर में होंडा की ओर से फुल डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी, रियल टाइम फ्यूल एफिशियंसी और डिस्टेंस टू एंपटी को देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ट्रिप, क्लॉक, साइड स्टैंड इंडीकेटर, स्मार्ट की, बैटरी इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, मालफंक्शन लाइट, आइडल स्टॉप सिस्टम, 12 इंच का फ्रंट व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, काम्बी ब्रेक सिस्टम, 18 लीटर स्टोरेज स्पेस, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Bike Features: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं ये छह बेहतरीन बाइक्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
कितनी है कीमत
होंडा की ओर से इस स्कूटर को दो वैरिएंट में लाया गया है। जिसमें एक स्टैंडर्ड और दूसरा स्मार्ट है। स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 83400 रुपये और स्मार्ट वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत को 91300 रुपये तय किया गया है। इस स्कूटर पर कंपनी की ओर से 10 साल का वारंटी पैकेज भी ऑफर किया जाता है, जिसमें तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी और सात साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है।
यह भी पढ़ें- Bikes With ABS: कमाल के सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं ये तीन बाइक्स, कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल

Trending Videos
लॉन्च हुआ स्कूटर
होंडा मोटरसाइकिल की ओर से एक्टिवा और ग्राजिया के बाद एक और स्कूटर को 125 सीसी में लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में डियो को लाया गया है। इससे पहले इस स्कूटर को 110 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
कंपनी के अधिकारियों ने क्या कहा
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजिडेंट और सीईओ सुत्सुमु ओतानी ने कहा कि 2002 में डियो के लॉन्च से होंडा भारत में मोटो-स्कूटर की अवधारणा को लेकर आई है। मोटरसाइकिल से प्रेरित डाइनैमिक लुक के साथ ही यह स्कूटर देश के सबसे पसंदीदा स्कूटर की लिस्ट में शामिल हो गया। अब 125 सीसी में अपने नए अवतार डियो खासतौर पर युवा भारतीयों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें पावरफुल इंजन के साथ ही स्पोर्टी डिजाइन और आधुनिक तकनीक को दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें
कैसा है डिजाइन
होंडा की ओर से डियो 125 में मॉडर्न टेल लैंप, नया स्प्लिट ग्रैब रेल, वेव डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स, नए और बेहतर ग्राफिक्स, नया और बोल्ड लोगो इस मोटो स्कूटर को और ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। साथ ही इसमें ड्यूल आउटलूट मफलर के साथ क्रोम इसके स्पोर्टी डीएनए को और बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें - Water In Petrol Tank: बाइक की टंकी में भर गया है पानी, ऐसे निकालें नहीं तो होगी बड़ी परेशानी
कितना दमदार इंजन
होंडा की ओर से डियो 125 में भी एक्टिवा और ग्राजिया 125 की तरह ही 123.9 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिल सकता है। जिससे 8.14 बीएचपी और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसके इंजन की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें - Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
क्या हैं खूबियां
खूबियों की बात करें तो इस स्कूटर में होंडा की ओर से फुल डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी, रियल टाइम फ्यूल एफिशियंसी और डिस्टेंस टू एंपटी को देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ट्रिप, क्लॉक, साइड स्टैंड इंडीकेटर, स्मार्ट की, बैटरी इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, मालफंक्शन लाइट, आइडल स्टॉप सिस्टम, 12 इंच का फ्रंट व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, काम्बी ब्रेक सिस्टम, 18 लीटर स्टोरेज स्पेस, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Bike Features: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं ये छह बेहतरीन बाइक्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
कितनी है कीमत
होंडा की ओर से इस स्कूटर को दो वैरिएंट में लाया गया है। जिसमें एक स्टैंडर्ड और दूसरा स्मार्ट है। स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 83400 रुपये और स्मार्ट वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत को 91300 रुपये तय किया गया है। इस स्कूटर पर कंपनी की ओर से 10 साल का वारंटी पैकेज भी ऑफर किया जाता है, जिसमें तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी और सात साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है।
यह भी पढ़ें- Bikes With ABS: कमाल के सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं ये तीन बाइक्स, कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल