सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   how to get maximum mileage from turbo petrol cars tips details

Car Tips: टर्बो पेट्रोल कार में कैसे बढ़ा सकते हैं माइलेज, बस इन आसान टिप्स को रखें याद

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sat, 10 Aug 2024 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार

अगर आपके पास टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन वाली कार है तो इस खबर में जानिए किस तरह से कार की माइलेज बढ़ाई जा सकती है। गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना है चलिए जानते हैं क्या है डिटेल।

how to get maximum mileage from turbo petrol cars tips details
Car Tips - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कार बाजार में नई-नई तकनीक का तेजी से विकास हो रहा है। इन दिनों कई कंपनियां अपनी कारों में टर्बो चार्ज पेट्रोल वाले इंजन दे रही है। यह इंजन नैचुअल एस्पिरेटिड इंजन की तुलना में ज्यादा ताकवर होते हैं। आगे आर्टिकल में जानिए किस तरह से टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल वाले इंजन में ज्यादा माइलेज कैसे ले सकते हैं। 

loader
Trending Videos

अचानक न लगाएं ब्रेक

टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल वाले इंजन से ज्यादा माइलेज लेने के लिए कभी भी कार को रोकने के लिए तेज ब्रेक लगाने से बचें। अगर ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक से ब्रेक लगाएंगे तो इससे इंजन की एनर्जी की बर्बादी होगी। ऐसे में कार रोकने से पहले ही गाड़ी के एक्सलेरेटर को छोड़ देना चाहिए, ताकि गाड़ी धीमी हो जाएं। आजकल बाजार में आने वाली कारों में फ्यूल इंजेक्टर तकनीक होती है, इस वजह से गाड़ी का इंजन खुद ही कटऑफ हो जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल

अगर कभी किसी बड़े रोड या राजमार्ग पर गाड़ी चला रहे हो तो क्रूज कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करें। साथ ही कार को एक ही गियर में रखें और क्लच और थ्रोटल इनपुट को बार-बार न बदलें। साथ ही जब कार टॉप गियर में चल रही हो तो इंजन के रेव्स भी स्थिर रखें। 

जल्दी गियर शिफ्ट करना

टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल वाले इंजन में कार के गियर को जल्दी शिफ्ट करना चाहिए। दो हजार आरपीएम पर रेव रेंज शिफ्ट करना शुरू कर देना चाहिए। मगर इस बात का ध्यान रखें कि गियर शिफ्टिंग के दौरान अधिकतम टार्क का इस्तेमाल न करें। जल्दी गियर शिफ्ट करने से इंजन रेविंग अधिक नहीं करता है और इससे इंजन ज्यादा जलता है। इस तकनीक से कार की माइलेज पर बेहतर असर पड़ता है। 

गियर को नीचे लाएं

टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली कार में माइलेज ज्यादा लेने के लिए कार की रफ्तार कम करने के लिए ब्रेक के बजाय गियर का इस्तेमाल करें। गाड़ी की गति कम करने के लिए अगर गियर नीचे लेकर आते हैं तो रैव-मैचिंग तकनीक का पालन कर सकते हैं। इस तकनीक में क्लच को दबाते हैं और एक गियर नीचे करते हैं। ऐसा करके आप तीन गियर नीचे ला सकते हैं। इससे माइलेज पर अच्छा असर पड़ता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed