{"_id":"69272c42e51bcebfa404bda4","slug":"hr88b8888-becomes-most-expensive-car-number-plate-in-india-costliest-number-plate-in-india-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Costliest Number Plate: भारत का सबसे महंगा कार नंबर बना- HR88B8888, ₹1.17 करोड़ में हुआ नीलाम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Costliest Number Plate: भारत का सबसे महंगा कार नंबर बना- HR88B8888, ₹1.17 करोड़ में हुआ नीलाम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:05 PM IST
सार
हरियाणा में इस हफ्ते एक ऑनलाइन नीलामी ने नया रिकॉर्ड बनाया, जब HR88B8888 नंबर प्लेट को 1.17 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
विज्ञापन
Representative Image
- फोटो : Bentley
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में इस हफ्ते एक ऑनलाइन नीलामी ने नया रिकॉर्ड बनाया, जब HR88B8888 नंबर प्लेट को 1.17 करोड़ रुपये में खरीदा गया। यह अब तक की भारत की सबसे महंगी कार रजिस्ट्रेशन संख्या बन गई है। बुधवार शाम 5 बजे नीलामी खत्म होने के साथ ही यह नंबर नया इतिहास रच गया।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: दिल्ली में 42 दिनों में एक लाख से अधिक PUCC चालान, सबसे ज्यादा टू-व्हीलरों ने किया उल्लंघन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: दिल्ली में 42 दिनों में एक लाख से अधिक PUCC चालान, सबसे ज्यादा टू-व्हीलरों ने किया उल्लंघन
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे हुई इतनी महंगी बोली
हरियाणा सरकार हर सप्ताह वीआईपी या फैंसी नंबर प्लेट्स की ऑनलाइन नीलामी करती है। शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक इच्छुक लोग अपनी पसंद का नंबर चुनकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद बुधवार शाम 5 बजे तक बोली का दौर जारी रहता है, और पूरी प्रक्रिया fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन होती है।
यह भी पढ़ें - Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी का नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर
हरियाणा सरकार हर सप्ताह वीआईपी या फैंसी नंबर प्लेट्स की ऑनलाइन नीलामी करती है। शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक इच्छुक लोग अपनी पसंद का नंबर चुनकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद बुधवार शाम 5 बजे तक बोली का दौर जारी रहता है, और पूरी प्रक्रिया fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन होती है।
यह भी पढ़ें - Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी का नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर
इस सप्ताह, सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला नंबर HR88B8888 रहा, जिसके लिए कुल 45 आवेदक आए। इसकी बेस प्राइस 50,000 रुपये रखी गई थी, लेकिन मिनट दर मिनट बोली बढ़ती गई और आखिर में 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी।
दोपहर 12 बजे तक बोली 88 लाख रुपये तक पहुंच चुकी थी। पिछले सप्ताह भी हरियाणा का क्रेज दिखा था, जब HR22W2222 नंबर 37.91 लाख रुपये में नीलाम हुआ था।
यह भी पढ़ें - Bajaj Riki: बजाज ने इलेक्ट्रिक रिक्शा बाजार में की एंट्री, लॉन्च की Riki, जानें कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Traffic Signal-Free: कोटा बना देश का पहला ट्रैफिक-सिग्नल मुक्त शहर, क्या यह मॉडल अन्य शहरों में भी हो सकता है लागू?
दोपहर 12 बजे तक बोली 88 लाख रुपये तक पहुंच चुकी थी। पिछले सप्ताह भी हरियाणा का क्रेज दिखा था, जब HR22W2222 नंबर 37.91 लाख रुपये में नीलाम हुआ था।
यह भी पढ़ें - Bajaj Riki: बजाज ने इलेक्ट्रिक रिक्शा बाजार में की एंट्री, लॉन्च की Riki, जानें कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Traffic Signal-Free: कोटा बना देश का पहला ट्रैफिक-सिग्नल मुक्त शहर, क्या यह मॉडल अन्य शहरों में भी हो सकता है लागू?
HR88B8888 नंबर इतना खास क्यों है
इस नंबर की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका दृश्य पैटर्न है।
इस नंबर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बड़े अक्षर B का आकार भी 8 जैसा दिखता है, जिससे यह पूरा नंबर एक लगातार आते '8' के पैटर्न जैसा प्रतीत होता है। इसी विजुअल अपील ने इसे बेहद प्रीमियम और दुर्लभ बना दिया, और कीमत करोड़ के पार चली गई।
यह भी पढ़ें - Sedan Cars: अक्तूबर 2025 के टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग सेडान, जानें लगातार घटते सेगमेंट में किन मॉडलों ने पकड़ी रफ्तार
इस नंबर की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका दृश्य पैटर्न है।
- HR - हरियाणा की राज्य कोड
- 88 - संबंधित जिले/आरटीओ का कोड
- B - वाहन सीरीज को दर्शाने वाला अक्षर
- 8888 - यूनिक चार-अंकों की संख्या
इस नंबर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बड़े अक्षर B का आकार भी 8 जैसा दिखता है, जिससे यह पूरा नंबर एक लगातार आते '8' के पैटर्न जैसा प्रतीत होता है। इसी विजुअल अपील ने इसे बेहद प्रीमियम और दुर्लभ बना दिया, और कीमत करोड़ के पार चली गई।
यह भी पढ़ें - Sedan Cars: अक्तूबर 2025 के टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग सेडान, जानें लगातार घटते सेगमेंट में किन मॉडलों ने पकड़ी रफ्तार
केरल में भी बनी थी करोड़ों की बोली की चर्चा
इससे पहले भी महंगे नंबर प्लेट्स सुर्खियों में रहे हैं। अप्रैल 2025 में, केरल के टेक अरबपति वेनू गोपालकृष्णन ने अपनी Lamborghini Urus Performante के लिए "KL 07 DG 0007" नंबर खरीदा था, जिसकी कीमत 45.99 लाख रुपये तक पहुंच गई थी।
'0007' नंबर का आकर्षण, जो जेम्स बॉन्ड का प्रसिद्ध कोड है, ने इस बोली को और ऊंचा पहुंचा दिया। इससे एक बार फिर साबित हुआ कि भारत में लग्जरी कार मालिकों के लिए नंबर प्लेट भी एक स्टेटस सिंबल बन चुकी है।
यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में 2025 में ईवी रजिस्ट्रेशन 20 लाख पार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार हुई और तेज
यह भी पढ़ें - Dharmendra First Car: धर्मेंद्र और उनकी पहली कार की भावुक कहानी, Fiat 1100 से जुड़ी यादें, देखें वीडियो
इससे पहले भी महंगे नंबर प्लेट्स सुर्खियों में रहे हैं। अप्रैल 2025 में, केरल के टेक अरबपति वेनू गोपालकृष्णन ने अपनी Lamborghini Urus Performante के लिए "KL 07 DG 0007" नंबर खरीदा था, जिसकी कीमत 45.99 लाख रुपये तक पहुंच गई थी।
'0007' नंबर का आकर्षण, जो जेम्स बॉन्ड का प्रसिद्ध कोड है, ने इस बोली को और ऊंचा पहुंचा दिया। इससे एक बार फिर साबित हुआ कि भारत में लग्जरी कार मालिकों के लिए नंबर प्लेट भी एक स्टेटस सिंबल बन चुकी है।
यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में 2025 में ईवी रजिस्ट्रेशन 20 लाख पार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार हुई और तेज
यह भी पढ़ें - Dharmendra First Car: धर्मेंद्र और उनकी पहली कार की भावुक कहानी, Fiat 1100 से जुड़ी यादें, देखें वीडियो