{"_id":"692710b1c0eee100a00d9caf","slug":"hero-xtreme-160r-4v-cruise-control-variant-launched-know-price-features-specifications-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी का नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी का नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 26 Nov 2025 08:07 PM IST
सार
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में Xtreme 160R 4V (एक्सट्रीम 160आर 4वी) का एक नया, सबसे प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च किया है।
विज्ञापन
Hero Xtreme 160R 4V Cruise Control
- फोटो : Hero Motocorp
विज्ञापन
विस्तार
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में Xtreme 160R 4V (एक्सट्रीम 160आर 4वी) का एक नया, सबसे प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च किया है। 1,34,100 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ यह मॉडल अब राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसी एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। नए फीचर्स के अलावा, बाइक के डिजाइन और स्टाइलिंग में भी कई बदलाव किए गए हैं। जिससे यह अपने लाइनअप के बाकी वेरिएंट्स से अलग दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें - Bajaj Riki: बजाज ने इलेक्ट्रिक रिक्शा बाजार में की एंट्री, लॉन्च की Riki, जानें कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Bajaj Riki: बजाज ने इलेक्ट्रिक रिक्शा बाजार में की एंट्री, लॉन्च की Riki, जानें कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
नए कलर ऑप्शन
इस वेरिएंट में Xtreme 160R 4V को एक नए मैट शैडो ग्रे पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इस कलर पैटर्न के साथ टैंक श्रोड्स, इंजन कवर, टेल सेक्शन पर नीयन येलो हाइलाइट्स दी गई हैं। जो इसे एक अधिक आकर्षक और स्पोर्टी लुक देते हैं।
इसके अलावा, बाइक को एक नया LED हेडलैंप डिजाइन भी मिला है, जो Xtreme 250R से प्रेरित है, और बाइक की स्ट्रीटफाइटर अपील को बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें - Sedan Cars: अक्तूबर 2025 के टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग सेडान, जानें लगातार घटते सेगमेंट में किन मॉडलों ने पकड़ी रफ्तार
इस वेरिएंट में Xtreme 160R 4V को एक नए मैट शैडो ग्रे पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इस कलर पैटर्न के साथ टैंक श्रोड्स, इंजन कवर, टेल सेक्शन पर नीयन येलो हाइलाइट्स दी गई हैं। जो इसे एक अधिक आकर्षक और स्पोर्टी लुक देते हैं।
इसके अलावा, बाइक को एक नया LED हेडलैंप डिजाइन भी मिला है, जो Xtreme 250R से प्रेरित है, और बाइक की स्ट्रीटफाइटर अपील को बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें - Sedan Cars: अक्तूबर 2025 के टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग सेडान, जानें लगातार घटते सेगमेंट में किन मॉडलों ने पकड़ी रफ्तार
क्रूज कंट्रोल और नए राइडिंग मोड्स
नए वेरिएंट का सबसे बड़ा बदलाव है क्रूज कंट्रोल सिस्टम, जो अब राइड-बाय-वायर तकनीक की मदद से काम करता है। इसके साथ ही बाइक में तीन नए राइडिंग मोड्स - रेन मोड, रोड मोड और स्पोर्ट्स मोड शामिल किए गए हैं। राइडर इन मोड्स को अपडेटेड स्विचगियर के जरिए आसानी से बदल सकता है।
यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में 2025 में ईवी रजिस्ट्रेशन 20 लाख पार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार हुई और तेज
नए वेरिएंट का सबसे बड़ा बदलाव है क्रूज कंट्रोल सिस्टम, जो अब राइड-बाय-वायर तकनीक की मदद से काम करता है। इसके साथ ही बाइक में तीन नए राइडिंग मोड्स - रेन मोड, रोड मोड और स्पोर्ट्स मोड शामिल किए गए हैं। राइडर इन मोड्स को अपडेटेड स्विचगियर के जरिए आसानी से बदल सकता है।
यह भी पढ़ें - EV Sales: भारत में 2025 में ईवी रजिस्ट्रेशन 20 लाख पार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार हुई और तेज
नया फुल-कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
बाइक में अब Xtreme 250R से लिया गया फुल-कलर LCD डिजिटल क्लस्टर लगाया गया है। यह डिस्प्ले कई नई जानकारियां प्रदान करता है, जिनमें शामिल हैं:
यह भी पढ़ें - Dharmendra First Car: धर्मेंद्र और उनकी पहली कार की भावुक कहानी, Fiat 1100 से जुड़ी यादें, देखें वीडियो
बाइक में अब Xtreme 250R से लिया गया फुल-कलर LCD डिजिटल क्लस्टर लगाया गया है। यह डिस्प्ले कई नई जानकारियां प्रदान करता है, जिनमें शामिल हैं:
- ड्रैग रेस टाइमर
- 0-60 किमी प्रति घंटा रिकॉर्डिंग
- क्वार्टर-माइल रन टाइमिंग
यह भी पढ़ें - Dharmendra First Car: धर्मेंद्र और उनकी पहली कार की भावुक कहानी, Fiat 1100 से जुड़ी यादें, देखें वीडियो
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Xtreme 160R 4V के इस वेरिएंट में प्रीमियम हार्डवेयर का उपयोग किया गया है:
ब्रेकिंग के मामले में बाइक में:
यह भी पढ़ें - Traffic Signal-Free: कोटा बना देश का पहला ट्रैफिक-सिग्नल मुक्त शहर, क्या यह मॉडल अन्य शहरों में भी हो सकता है लागू?
Xtreme 160R 4V के इस वेरिएंट में प्रीमियम हार्डवेयर का उपयोग किया गया है:
- 37 mm KYB इनवर्टेड फोर्क (USD)
- 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक (रियर)
ब्रेकिंग के मामले में बाइक में:
- 276 mm फ्रंट पटल डिस्क
- 220 mm रियर पटल डिस्क
यह भी पढ़ें - Traffic Signal-Free: कोटा बना देश का पहला ट्रैफिक-सिग्नल मुक्त शहर, क्या यह मॉडल अन्य शहरों में भी हो सकता है लागू?
मुकाबला
नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट Xtreme 160R 4V परिवार में सबसे ऊपर रखा गया है। यह अब स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रीमियम वेरिएंट्स से भी अधिक फीचर-समृद्ध विकल्प बन गया है। प्रीमियम 160cc स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में नए फीचर्स इस मॉडल को और प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।
भारतीय बाजार में यह बाइक सीधे तौर पर TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, Pulsar NS160, Suzuki Gixxer, Yamaha FZ FI V4 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है
यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर
नया क्रूज कंट्रोल वेरिएंट Xtreme 160R 4V परिवार में सबसे ऊपर रखा गया है। यह अब स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रीमियम वेरिएंट्स से भी अधिक फीचर-समृद्ध विकल्प बन गया है। प्रीमियम 160cc स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में नए फीचर्स इस मॉडल को और प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।
भारतीय बाजार में यह बाइक सीधे तौर पर TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, Pulsar NS160, Suzuki Gixxer, Yamaha FZ FI V4 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है
यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर