Uber Robotaxi: उबर ने की ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी की लॉन्चिंग, जानें सबसे पहले कहां से हुई शुरुआत
Uber Driverless Taxi: उबर ने चीन की वी-राइड कंपनी के साथ मिलकर अबू धाबी में पूरी तरह से ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी सर्विस की लॉन्चिंग की है। कंपनियों का प्लान इसे दुबई और फिर दुनिया के दूसरे शहरों में विस्तार देना है।
विस्तार
यातायात की दुनिया में अब अधिकारिक रूप से बड़ा बदलाव शुरू हो रहा है। उबर व चीन की वीराइड ने मिलकर अबू धाबी में ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी सर्विस की पहली लॉन्चिंग की है। इसका मतलब है यात्री अब बिना ड्राइवर की कार में सफर करेंगे। यह कदम इसलिए भी खास है क्योंकि अमेरिका के बाद यह पहला ऐसा शहर है, जहां उबर एप पर पूरी तरह से ऑटोनॉमस (बिना ड्राइवर) राइड उपलब्ध है।
बिना ड्राइवर के चलेगी गाड़ी
फिलहाल यह सुविधा यास आइलैंड के कुछ क्षेत्रों में शुरू हुई है। यात्री एप पर उबर एक्स, उबर कंफर्ट या नए ऑटोनॉमस विकल्प के जरिए रोबोटैक्सी बुक कर सकते हैं। इन गाड़ियों में ड्राइवर कैबिन में कोई इंसान मौजूद नहीं होगा। गाड़ी खुद चलेगी और स्वयं फैसला लेगी। वहीं एयरपोर्ट, हाइवे व दूर के रूट पर अब भी सेफ्टी ऑपरेटर सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे।
ये भी पढे: EV Sales: भारत में 2025 में ईवी रजिस्ट्रेशन 20 लाख पार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार हुई और तेज
प्रॉफिट मॉडल की तरफ बढ़ रहा बिजनेस
अक्तूबर 2025 में वी-राइड को यूएई से पूरी तरह ड्राइवरलेस ऑपरेशन का फेडरल परमिट मिलने के बाद यह लॉन्चिंग संभव हुई। इसके बाद अबू धाबी के इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सेंटर ने कमर्शियल ड्राइवरलेस लाइसेंस जारी किया। इस सर्विस का पहला चरण वी-राइड और तवासुल मिलकर चला रहे हैं। उबर का मानना है कि बेहतर गाड़ी उपयोग और नई रेगुलेटरी मंजूरियों के चलते यह बिजनेस अब ब्रेकईवन और प्रॉफिट मॉडल की तरफ आगे बढ़ रहा है। साल के अंत तक आबू धाबी में सर्विस बढ़ाने का लक्ष्य है और आने वाले वर्षों में पूरी खाड़ी क्षेत्र यानी गल्फ में विस्तार किया जाएगा।
15 और शहरों में हुए टेक पार्टनशिप
वी-राइड अभी मिडिल ईस्ट में 100 से ज्यादा ड्राइवरलेस टैक्सियां चला रही है और कंपनी के पास यूएई सहित कई देशों में सेल्फ ड्राइविंग का नेशनल लाइसेंस है। उबर भी वैश्विक स्तर पर ऑटोनॉमस सर्विस बढ़ा रहा है। अमेरिका में फीनिक्स, ऑस्टिन और अटलांटा में उबर-वेमो (Waymo) के साथ मिलकर ड्राइवरलेस टैक्सी दे रहा है। इसके अलावा 15 और शहरों में टेक पार्टनशिप के एग्रीमेंट हो चुके हैं।
ये भी पढे: 2025 TATA SIERRA: टाटा सिएरा 11.49 लाख रुपये में हुई लॉन्च; नया लुक, दमदार इंजन और ढेरों फीचर्स सब जानें यहां
सेल्फ ड्राइविंग तकनीक पर भारी निवेश के बावजूद उबर का कहना है कि पारंपरिक ड्राइवर वाली टैक्सी सर्विस को पूरी तरह रिप्लेस करने में अभी कई साल लगेंगे। अबू धाबी में ड्राइवरलेस लॉन्च को इस सेक्टर का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है।