सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   India’s Passenger Vehicle Dispatches Jump 19% in November; Two-Wheeler Sales Also Surge: SIAM

SIAM: नवंबर बिक्री के आंकड़े जारी, त्योहारों के बाद भी कारों की बंपर बिक्री जारी! स्कूटर और बाइक में भी धूम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 12 Dec 2025 01:06 PM IST
सार

नवंबर 2025 में ऑटो सेक्टर ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया। आमतौर पर त्योहारी सीजन के बाद गाड़ियों की बिक्री धीमी हो जाती है। लेकिन इस बार बड़े त्योहारों के बाद भी कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में कोई कमी नहीं आई, बल्कि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

विज्ञापन
India’s Passenger Vehicle Dispatches Jump 19% in November; Two-Wheeler Sales Also Surge: SIAM
त्योहारों के बाद भी जारी है गाड़ियों की खरीदारी का सिलसिला (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के बाद अक्सर गाड़ियों की बिक्री धीमी पड़ जाती है। लेकिन इस साल नवंबर में ऑटो सेक्टर ने सबको चौंका दिया है। कारों की मांग में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि बिक्री और भी तेज हो गई है। ऑटो उद्योग संगठन SIAM की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल्स) की बिक्री में 19% का जबरदस्त उछाल आया है।
Trending Videos

नवंबर में बिकीं 4 लाख से ज्यादा कारें

आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर 2025 में कंपनियों ने कुल 4,12,405 गाड़ियां डिस्पैच कीं। जबकि पिछले साल नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,47,522 यूनिट था। यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 18.7% ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

किस कंपनी का रहा जलवा? 

बिक्री के मामले में देश की बड़ी कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मारुति सुजुकी जो देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है, ने 1.70 लाख से ज्यादा गाड़ियां डिस्पैच कीं। ये आकड़ें पिछले साल के मुकाबले 21% ज्यादा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में एसयूवी का क्रेज अभी भी बरकरार है। नवंबर में कंपनी की बिक्री 22% बढ़कर 56,336 यूनिट हो गई। ह्यूंदै ने भी इस महीने 50,340 यूनिट्स के साथ 4% की ग्रोथ दर्ज की है। 

स्कूटर और बाइक की भी रही धूम 

नवंबर महीना सिर्फ कारों के लिए ही नहीं, बल्कि दो-पहिया वाहनों (Two-Wheelers) के लिए भी शानदार रहा। नवंबर महीने में कुल टू-व्हीलर बिक्री 21% बढ़कर 19.44 लाख यूनिट रही। सबसे ज्यादा तेजी स्कूटर्स में देखी गई, जिनकी बिक्री इस महीने 29% बढ़ी है। अगर बाइक सेगमेंट की बात करें तो मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी 17.5% का इजाफा हुआ है। वहीं थ्री-व्हीलर्स में ऑटो-रिक्शा सेगमेंट में भी 21% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

क्या है इस तेजी की वजह? 

SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने बताया कि त्योहारों के बाद भी बाजार में मांग मजबूत बनी हुई है। इसके अलावा सरकार के 'जीएसटी 2.0' सुधारों का भी साकारात्मक असर दिख रहा है। उन्होंने बताया कि कार, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर तीनों सेगमेंट के लिए यह इतिहास का 'सबसे बेहतरीन नवंबर' रहा है। अगर सरकार की नीतियां ऐसी ही रहीं तो यह तेजी साल 2026 तक जारी रहने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed