सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   jeep compass trailhawk 2022 launch date in india 2022 jeep compass trailhawk specs jeep compass trailhawk 2022 features

Jeep Compass Trailhawk 2022: नई जीप कंपास ट्रेलहॉक की डीलरों ने शुरू की बुकिंग, अगले महीने होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 24 Feb 2022 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार

स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बनाने के लिए मशहूर अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep (जीप) भारतीय बाजार में नई Compass Trailhawk (कंपास ट्रेलहॉक) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

jeep compass trailhawk 2022 launch date in india 2022 jeep compass trailhawk specs jeep compass trailhawk 2022 features
Jeep Compass Trailhawk - फोटो : Jeep (For Reference Only)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बनाने के लिए मशहूर अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep (जीप) भारतीय बाजार में नई Compass Trailhawk (कंपास ट्रेलहॉक) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत में लॉन्चिंग से पहले, जीप डीलरों ने नई ट्रेलहॉक के लिए 50,000 रुपये में प्री-ऑर्डर लेना करना शुरू कर दिया है। 2022 Jeep Compass Trailhawk (2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक) के मार्च 2022 के पहले हफ्ते में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
loader
Trending Videos


2022 Jeep Compass Trailhawk कंपास के फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित है। हालांकि, यह एडवांस्ड ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ आती है। नया मॉडल कंपास के टॉप-स्पेक मॉडल एस वेरिएंट में उपलब्ध सभी फीचर्स के साथ आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसा होगा लुक और डिजाइन
2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक वैरिएंट के डिजाइन के कई बदलाव देखने को मिलेंगे और इंटीरियर भी अपग्रेडेड होगा। हालांकि, इसके मौजूदा इंजन सेटअप को बरकरार रखा जाएगा। एसयूवी में नए डिजाइन किए गए हेडलैम्प्स और नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल के लिए नए बंपर मिल सकते हैं।

नई कंपास ट्रेलहॉक ब्लैक-आउट ए, बी और सी-पिलर्स के साथ आती है। इसमें हुड पर ब्लैक डिकल्स और विंडो बेल्टलाइन और रूफ और रूफ रेल्स पर रेड ट्रीटमेंट होगा। पीछे की तरफ 4×4 और ट्रेलहॉक बैजिंग होगी।

इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो, नए ट्रेल-रेटेड कंपास में एक नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और वॉयस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ यूकनेक्ट 5 सॉफ्टवेयर है। यह सॉफ्ट टच लेदर स्टिचिंग के साथ नए डैशबोर्ड डिजाइन के साथ आता है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग समेत कई फीचर्स मिलते हैं। 

इंजन और गियरबॉक्स
2022 Jeep Compass Trailhawk में 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 170 bhp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। जो एक्टिव ड्राइव 4×4 सिस्टम के जरिए सभी-4 पहियों को पावर भेजता है। इस एसयूवी में रॉक मोड और हिल डिसेंट कंट्रोल भी दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed