{"_id":"684ac83e13f964764e0cfde5","slug":"jeep-grand-cherokee-signature-edition-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-06-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jeep Grand Cherokee Signature Edition: जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jeep Grand Cherokee Signature Edition: जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 12 Jun 2025 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी लग्जरी एसयूवी Grand Cherokee (ग्रैंड चेरोकी) का नया Signature Edition (सिग्नेचर एडिशन) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन में कुछ ऐसे एक्सेसरीज जोड़े गए हैं, जो आमतौर पर जीप की एसेसरी लिस्ट में उपलब्ध नहीं होते।

Jeep Grand Cherokee Signature Edition
- फोटो : Jeep India
विज्ञापन
विस्तार
Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी लग्जरी एसयूवी Grand Cherokee (ग्रैंड चेरोकी) का नया Signature Edition (सिग्नेचर एडिशन) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन की कीमत करीब 69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जो कि इसके स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में करीब डेढ़ लाख रुपये ज्यादा है। इस स्पेशल एडिशन में कुछ ऐसे एक्सेसरीज जोड़े गए हैं, जो आमतौर पर जीप की एसेसरी लिस्ट में उपलब्ध नहीं होते।
यह भी पढ़ें - Mercedes-AMG G 63 Collector's Edition: भारत में लॉन्च हुआ मर्सिडीज-एएमजी जी 63 का खास एडिशन, मॉनसून से है प्रेरित

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Mercedes-AMG G 63 Collector's Edition: भारत में लॉन्च हुआ मर्सिडीज-एएमजी जी 63 का खास एडिशन, मॉनसून से है प्रेरित
विज्ञापन
विज्ञापन
सिग्नेचर एडिशन में क्या है खास?
इस एडिशन में कुछ नए और आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं। जैसे कि पीछे बैठे यात्रियों के लिए एंटरटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड मॉनिटरिंग कैमरा, और मोटराइज्ड साइड स्टेप्स। जीप ग्रैंड चेरोकी को भारत में सबसे पहले साल 2022 में लॉन्च किया गया था। यह एसयूवी बाजार में Audi Q7 (ऑडी क्यू7), Mercedes-Benz GLE (मर्सिडीज-बेंज जीएलई), BMW X5 (बीएमडब्ल्यू एक्स5) और Volvo XC90 (वोल्वो एक्ससी90) जैसी लग्जरी गाड़ियों से मुकाबला करती है।
यह भी पढ़ें - Auto Supplier: निसान के प्रमुख आपूर्तिकर्ता मरेली ने दिवालियापन के लिए किया आवेदन, जानें क्यों उठाया यह कदम
इस एडिशन में कुछ नए और आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं। जैसे कि पीछे बैठे यात्रियों के लिए एंटरटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड मॉनिटरिंग कैमरा, और मोटराइज्ड साइड स्टेप्स। जीप ग्रैंड चेरोकी को भारत में सबसे पहले साल 2022 में लॉन्च किया गया था। यह एसयूवी बाजार में Audi Q7 (ऑडी क्यू7), Mercedes-Benz GLE (मर्सिडीज-बेंज जीएलई), BMW X5 (बीएमडब्ल्यू एक्स5) और Volvo XC90 (वोल्वो एक्ससी90) जैसी लग्जरी गाड़ियों से मुकाबला करती है।
यह भी पढ़ें - Auto Supplier: निसान के प्रमुख आपूर्तिकर्ता मरेली ने दिवालियापन के लिए किया आवेदन, जानें क्यों उठाया यह कदम

Jeep Grand Cherokee Signature Edition
- फोटो : Jeep India
इंजन पावर
सिग्नेचर एडिशन में इंजन से जुड़ा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसा ही 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 268 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क देता है। इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। और इसमें जीप का क्वाड्राटेक 4x4 सिस्टम भी मौजूद है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है।
यह भी पढ़ें - Maps: आंख मूंदकर भरोसा ना करें! नेविगेशन मैप की गलती से कार अधूरे फ्लाईओवर से जा गिरी, देखें वीडियो
सिग्नेचर एडिशन में इंजन से जुड़ा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसा ही 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 268 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क देता है। इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। और इसमें जीप का क्वाड्राटेक 4x4 सिस्टम भी मौजूद है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है।
यह भी पढ़ें - Maps: आंख मूंदकर भरोसा ना करें! नेविगेशन मैप की गलती से कार अधूरे फ्लाईओवर से जा गिरी, देखें वीडियो

Jeep Grand Cherokee Signature Edition
- फोटो : Jeep India
कैसा है लुक और डिजाइन
डिजाइन के मामले में, यह एसयूवी जीप की पहचान लिए हुए है। सामने की तरफ सात स्लैट वाली ग्रिल, क्लैमशेल बोनट और दमदार बॉक्सी लुक इसके हुलिए को रफ-टफ बनाते हैं। इस एडिशन में 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लुक्स को और दमदार बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Tesla Robotaxi: एलन मस्क का एलान- 22 जून से ऑस्टिन में शुरू हो सकती है टेस्ला की रोबोटैक्सी सेवा
डिजाइन के मामले में, यह एसयूवी जीप की पहचान लिए हुए है। सामने की तरफ सात स्लैट वाली ग्रिल, क्लैमशेल बोनट और दमदार बॉक्सी लुक इसके हुलिए को रफ-टफ बनाते हैं। इस एडिशन में 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लुक्स को और दमदार बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Tesla Robotaxi: एलन मस्क का एलान- 22 जून से ऑस्टिन में शुरू हो सकती है टेस्ला की रोबोटैक्सी सेवा

Jeep Grand Cherokee Signature Edition
- फोटो : Jeep India
इंटीरियर और फीचर्स
जीप ग्रैंड चेरोकी का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें 10.2-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है, जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग से डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है। सीटें परफोरेटेड कैपरी लेदर से लैस हैं।
एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस कमांड, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Aston Martin Valkyrie LM: रेसिंग की दुनिया को सलाम करती यह हाइपरकार, सिर्फ 10 यूनिट्स ही बनेंगी, जानें क्या है इसमें खास
जीप ग्रैंड चेरोकी का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें 10.2-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है, जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग से डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है। सीटें परफोरेटेड कैपरी लेदर से लैस हैं।
एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस कमांड, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Aston Martin Valkyrie LM: रेसिंग की दुनिया को सलाम करती यह हाइपरकार, सिर्फ 10 यूनिट्स ही बनेंगी, जानें क्या है इसमें खास
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन काफी भरोसेमंद माना जाता है। इसमें 8 एयरबैग, ABS-EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, TPMS और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एसयूवी सिर्फ पांच सीटर वर्जन में ही आती है। इसका निर्माण भारत में स्थानीय रूप से किया जा रहा है, जो नॉर्थ अमेरिका के बाहर पहली बार हुआ है।
सुरक्षा के लिहाज से जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन काफी भरोसेमंद माना जाता है। इसमें 8 एयरबैग, ABS-EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, TPMS और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एसयूवी सिर्फ पांच सीटर वर्जन में ही आती है। इसका निर्माण भारत में स्थानीय रूप से किया जा रहा है, जो नॉर्थ अमेरिका के बाहर पहली बार हुआ है।

Jeep Grand Cherokee Signature Edition
- फोटो : Jeep India
कीमत और वेरिएंट
जीप ग्रैंड चेरोकी फिलहाल भारत में सिर्फ 'Limited (O)' वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत करीब साढ़े 67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्टैंडर्ड एडिशन नए सिग्नेचर एडिशन की तुलना में थोड़ा महंगा है। लेकिन इसमें कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं, जो इसे प्रीमियम और खास एसयूवी बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Ducati Scrambler 1100: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 अब नहीं मिलेगी, भारत समेत दुनियाभर में बंद
जीप ग्रैंड चेरोकी फिलहाल भारत में सिर्फ 'Limited (O)' वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत करीब साढ़े 67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्टैंडर्ड एडिशन नए सिग्नेचर एडिशन की तुलना में थोड़ा महंगा है। लेकिन इसमें कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं, जो इसे प्रीमियम और खास एसयूवी बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Ducati Scrambler 1100: डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 अब नहीं मिलेगी, भारत समेत दुनियाभर में बंद