सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Jeep Wrangler Willys 41 edition launched in India Know Price Features Specifications

Jeep Wrangler Willys 41 Edition: जीप विलीस 41 स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, बिकेगी सिर्फ 30 यूनिट, जानें डिटेल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 05 May 2025 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Wrangler का एक बेहद खास वर्जन Willys ‘41 Special Edition (विलीस 41 स्पेशल एडिशन) भारत में लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन की सबसे खास बात ये है कि पूरे देश में सिर्फ 30 यूनिट्स ही बेची जाएंगी।

Jeep Wrangler Willys 41 edition launched in India Know Price Features Specifications
Jeep Wrangler Willys 41 Edition - फोटो : Jeep India
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Wrangler का एक बेहद खास वर्जन Willys ‘41 Special Edition (विलीस 41 स्पेशल एडिशन) भारत में लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन की सबसे खास बात ये है कि पूरे देश में सिर्फ 30 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। यह एडिशन Rubicon (रूबिकॉन) वेरिएंट पर आधारित है और इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब डेढ़ लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। इसके साथ एक एडवेंचर एक्सेसरी पैक भी ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - EV: इलेक्ट्रिक वाहनों से इंजन पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को खतरा, लेकिन नई टेक्नोलॉजी में हैं मौके, रिपोर्ट में खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन

 

ग्राहक इस स्पेशल एडिशन एसयूवी को जीप की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। यह एडिशन जीप की आइकॉनिक 1941 Willys एसयूवी को श्रद्धांजलि है, लेकिन सिर्फ कुछ स्टिकर्स लगाकर नहीं। बल्कि पुराने जमाने के स्टाइल को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें - Car Safety: GNCAP की अपील- 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली हों कॉर्पोरेट फ्लीट, बहुत अहम है वजह

Jeep Wrangler Willys 41 edition launched in India Know Price Features Specifications
Jeep Wrangler Willys 41 Edition - फोटो : Jeep India
लुक में फौजी अंदाज
Jeep Wrangler Willys '41 एडिशन एक नए '41 ग्रीन' रंग में पेश किया गया है, जो भारतीय बाजार में पहली बार लाया गया है। इसके हुड पर "1941" का डेकल और पूरी गाड़ी में मिलिट्री-स्टाइल एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे एक रेट्रो फीलिंग देते हैं। जीप का कहना है कि इस डिजाइन के जरिए वे अपने युद्धकाल के इतिहास को याद कर रहे हैं। जबकि गाड़ी में आज के दौर की सभी आरामदायक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी मौजूद है।

यह भी पढ़ें - Car Care Tips: अगर चाहते हैं कि वर्षों तक चलती रहे आपकी कार, तो अपनाएं ये काम की टिप्स

प्रीमियम फीचर्स से लैस, ऑफ-रोड के लिए तैयार
इस लिमिटेड एडिशन में सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि काम की चीजें भी हैं। इसमें पावर-ऑपरेटेड साइड स्टेप्स, हर मौसम के लिए बनाए गए फ्लोर मैट्स, आगे और पीछे के पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल्स, और फ्रंट व रियर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर शामिल हैं। जो लोग एडवेंचर का शौक रखते हैं, उनके लिए एक ऑप्शनल एडवेंचर पैक भी है जिसमें रूफ कैरियर, साइड स्टेप्स और सनराइडर रूफ शामिल है।

यह भी पढ़ें - Automobile Sector: भारत को चीन की मुसीबत से फिर मिल सकता है फायदा, विदेशी ऑटो कंपनियों की नजर 'देसी' विकल्प पर

Jeep Wrangler Willys 41 edition launched in India Know Price Features Specifications
Jeep Wrangler Willys 41 Edition - फोटो : Jeep India
केबिन में टेक्नोलॉजी का भरमार
जीप ने Willys '41 एडिशन में टेक्नोलॉजी की कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो जीप के यूकनेक्ट 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। और इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑफ-रोड कैमरा (वॉशर के साथ), 12-वे पावर्ड फ्रंट सीट्स और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - Fake Helmets: नकली हेलमेट पहनना पड़ेगा भारी, अब चालान ही नहीं, होगी एफआईआर भी

सेफ्टी फीचर्स में भी फुल लोडेड
सुरक्षा के लिहाज से भी यह एडिशन टॉप क्लास है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर पार्किंग सेंसर्स, और जीप का ADAS सेफ्टी सूट शामिल है। ADAS में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल (स्टॉप एंड गो के साथ), फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग, और एमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ये हैं पांच बजट वाले और हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर, महिलाओं के लिए हैं मुफीद 

Jeep Wrangler Willys 41 edition launched in India Know Price Features Specifications
Jeep Wrangler Willys 41 Edition - फोटो : Jeep India
इंजन वही, परफॉर्मेंस दमदार
मैकेनिकल तौर पर इस स्पेशल एडिशन में वही 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 270 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और जीप का सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम मिलता है। खास बात यह है कि इसमें 'रॉक' मोड, फ्रंट और रियर डिफरेंशियल लॉक, इलेक्ट्रॉनिकली डिसकनेक्ट होने वाला फ्रंट स्वे बार, और एक दमदार 240 Amp अल्टरनेटर भी मौजूद है। जो इसे एक जबरदस्त ऑफ-रोड मशीन बनाते हैं। 

यह भी पढ़ें - Car Safety Features: सुरक्षा से न करें समझौता, हर महिला ड्राइवर को जानने चाहिए ये छह कार सेफ्टी फीचर्स 

यह भी पढ़ें - Bike Racing: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT कप का 5वां सीजन लौट आया,  रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed