{"_id":"66c4cc227f007935ff02a6a2","slug":"jonny-davies-sets-new-world-record-for-fastest-motorcycle-skiing-2024-08-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Motorcycle Skiing: जॉनी डेविस ने मोटरसाइकिल स्कीइंग में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Motorcycle Skiing: जॉनी डेविस ने मोटरसाइकिल स्कीइंग में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 20 Aug 2024 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार
यॉर्क के एल्विंगटन एयरफील्ड ने स्टंटमैन जॉनी डेविस की मेजबानी की, जहां उन्होंने सबसे तेज मोटरसाइकिल स्कीइंग का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Motorcycle Skiing
- फोटो : Kawasaki
विज्ञापन
विस्तार
यॉर्क के एल्विंगटन एयरफील्ड ने स्टंटमैन जॉनी डेविस की मेजबानी की, जहां उन्होंने सबसे तेज मोटरसाइकिल स्कीइंग का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। डेविस ने एक सुपरचार्ज्ड कावासाकी निंजा H2 SX पर सवार होकर 159.522 मील प्रति घंटे (256.72 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से मोटरसाइकिल स्कीइंग का विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Trending Videos
दो बार के ब्रिटिश स्टंट राइडिंग चैंपियन और दो बार के विश्व रिकॉर्ड धारक ने 18 अगस्त को नया रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल के पीछे खींचकर अपनी सिर पर एक और ताज पहना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेविस ने लिवरपूल के गैरी रोथवेल का पिछला रिकॉर्ड 156.3 मील प्रति घंटे (251.54 किमी प्रति घंटे) को तोड़ दिया। जिन्होंने 1999 में सुजुकी हयाबुसा पर यह रिकॉर्ड बनाया था। डेविस ने दिन के अपने दूसरे आधिकारिक प्रयास में नया रिकॉर्ड बनाया।

Motorcycle Skiing
- फोटो : Kawasaki
ब्रिटिश राइडर 110 मील प्रति घंटे (177 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से मोटरसाइकिल से कूद गए और रिकॉर्ड बनाने के लिए कावासाकी निंजा H2 SX के पिछले ग्रैब हैंडल पर दूसरे थ्रॉटल का इस्तेमाल किया। मोटरसाइकिल के पीछे से स्की करने में मदद करने के लिए डेविस ने खासतौर पर बनाए गए टाइटेनियम बूट पहने थे।
कावासाकी निंजा H2 SX एक स्पोर्ट टूरर है, जिसमें एक सुपरचार्ज्ड 998cc, इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन है। यह 197bhp का पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए, कावासाकी यूके ने H2 SX दी थी।