Car Tips: पुरानी कार ऑनलाइन खरीदने से पहले देखें ये खास टिप्स, धोखेबाजी से बचना हो जाएगा आसान
अगर आप इन दिनों ऑनलाइन बाजार से पुरानी कार लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। पुरानी कार खरीदते वक्त यहां जानिए आपको किन टिप्स को फॉलो करना है।

विस्तार
कार बाजार में कई तरह की नई कारें आ रही है। कार निर्माता एक से बढ़कर एक कारों को बाजार में उतार रहे हैं। हालांकि, हर कोई नई कार अफोर्ड नहीं कर पाता है। ऐसे में काफी लोग पुरानी कार पर दांव लगाते हैं। पुरानी कार खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन बाजार का सहारा लेते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए।

पुरानी कार खरीदते वक्त न करें जल्दबाजी
इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन बाजार से पुरानी कार लेते वक्त कभी भी जल्दबाजी न करें। ऑनलाइन वेबसाइट पर सिर्फ फोटो देखकर ही पुरानी कार को खरीदने के लिए आगे न बढ़ें। ऐसा करने पर आपको धोखा हो सकता है। पुरानी कार खरीदने से पहले बेचने वाले से किसी सार्वजनिक जगह जैसे पार्क और मॉल आदि पर मिलें।
खुद करें कार का निरीक्षण
ऑनलाइन बाजार से पुरानी कार खरीदने से पहले हमेशा उस कार का पर्सनल तौर पर निरीक्षण करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि जो कार फोटो में दिख रही थी, वो असली में कैसी नजर आती है। साथ ही कार का मॉडल अलग तो नहीं है। साथ ही आप किसी कार एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं।
धोखेबाजी से रहें सावधान
कई बार देखा गया है कि ऑनलाइन पुरानी कार खरीदते वक्त लोगों के साथ धोखा हो जाता है। पुरानी कार बेचने वाला कहता है कि मेरी कार एयरपोर्ट या किसी कार पार्किंग में खड़ी है। मगर असल में वो कार उसकी नहीं होती है। ऐसे में पुरानी कार बेचने वाला आपसे पैसे लेकर आपको चूना लगा सकता है।
सभी दस्तावेजों की करें जांच
पुरानी कार को ऑनलाइन बाजार से खरीदते समय उस कार के सभी दस्तावेजों की सही से जांच करें। पुरानी कार खरीदने से पहले इसकी जांच करें कि कोई दस्तावेज फर्जी तो नहीं है। अगर आप इसकी जांच खुद नहीं कर सकते हैं तो आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं।
कार हिस्ट्री की जांच करें
ऑनलाइन बाजार से पुरानी कार खरीदने से पहले कार हिस्ट्री की जांच करें। कार की कुल माइलेज, पिछले सभी कार मालिकों की डिटेल, सर्विस हिस्ट्री की जानकारी और कार से हुए हादसों की डिटेल भी होनी चाहिए।