{"_id":"6878dd785a598dbde905c5ad","slug":"keeway-rr300-bike-launched-in-india-price-features-specifications-and-details-2025-07-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Keeway RR300: दमदार परफॉर्मेंस और स्पोर्टी लुक्स के साथ भारत में लॉन्च हुई कीवे की 300cc बाइक","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Keeway RR300: दमदार परफॉर्मेंस और स्पोर्टी लुक्स के साथ भारत में लॉन्च हुई कीवे की 300cc बाइक
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 17 Jul 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Keeway ने भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक RR300 लॉन्च कर दी है। यह बाइक आकर्षक डिजाइन, दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ TVS Apache RR310 और KTM RC390 को टक्कर देगी।

Keeway RR300
- फोटो : Keeway
विज्ञापन
विस्तार
Moto Vault ने भारत में Keeway RR300 स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि यह बाइक पहले से ही भारत में बिक चुकी Keeway K300R का ही नया वर्जन मानी जा रही है जिसे अब रीब्रांड करके लॉन्च किया गया है।
Keeway RR300 में 292cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8,750rpm पर 27.5bhp की पावर और 7,000rpm पर 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें स्लिपर क्लच की सुविधा भी मिलती है। यह बाइक 139kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: सड़कों पर क्यों बनाई जाती हैं ये सफेद धारियां, करनी है सजावट या है कोई खास मकसद
डिजाइन की बात करें तो RR300 का लुक काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव है। इसमें बूमरैंग शेप की LED DRLs, लेयर्ड फेयरिंग और स्लिम टेल सेक्शन दिया गया है जो इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ाता है।
बाइक को मजबूत बैसिनेट टरैलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। RR300 में 110/70R17 फ्रंट और 140/60R17 रियर टायर के साथ डुअल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: शोरूम पर जंग खा रही नई कारें, 65 दिनों तक पहुंच गया स्टॉक, कंपनियों ने खोला ऑफर्स का पिटारा!
इस बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, LED लाइटिंग जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
Keeway RR300 को तीन रंगों—व्हाइट, ब्लैक और रेड में पेश किया गया है। इसकी बुकिंग देशभर के Benelli और Keeway डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी जुलाई के अंत तक शुरू हो जाएगी।

Trending Videos
Keeway RR300 में 292cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8,750rpm पर 27.5bhp की पावर और 7,000rpm पर 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें स्लिपर क्लच की सुविधा भी मिलती है। यह बाइक 139kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सड़कों पर क्यों बनाई जाती हैं ये सफेद धारियां, करनी है सजावट या है कोई खास मकसद
डिजाइन की बात करें तो RR300 का लुक काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव है। इसमें बूमरैंग शेप की LED DRLs, लेयर्ड फेयरिंग और स्लिम टेल सेक्शन दिया गया है जो इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ाता है।
बाइक को मजबूत बैसिनेट टरैलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। RR300 में 110/70R17 फ्रंट और 140/60R17 रियर टायर के साथ डुअल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: शोरूम पर जंग खा रही नई कारें, 65 दिनों तक पहुंच गया स्टॉक, कंपनियों ने खोला ऑफर्स का पिटारा!
इस बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, LED लाइटिंग जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
Keeway RR300 को तीन रंगों—व्हाइट, ब्लैक और रेड में पेश किया गया है। इसकी बुकिंग देशभर के Benelli और Keeway डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी जुलाई के अंत तक शुरू हो जाएगी।