Bajaj: बजाज मोबिलिटी एजी का बड़ा फैसला; वैश्विक पुनर्गठन के तहत 500 नौकरियों में होगी कटौती
ऑस्ट्रिया की बजाज मोबिलिटी एजी ने KTM AG में करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है। यह कदम कंपनी के ‘ग्लोबल राइटसाइजिंग’ कार्यक्रम के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य फिक्स्ड कॉस्ट घटाना और केवल जरूरी प्रोजेक्ट्स व उत्पादों पर फोकस करना है।
विस्तार
ऑस्ट्रिया की कंपनी बजाज मोबिलिटी एजी (जिसे पहले पिएरर मोबिलिटी एजी कहा जाता था) ने एक बड़ा फैसला लिया है। KTM ग्रुप की होल्डिंग कंपनी ने अपने 'ग्लोबल राइटसाइजिंग' (यानी खर्च और ढांचे को छोटा/सुधारने) कार्यक्रम के तहत KTM AG में करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी करने का निर्णय लिया है।
यह फैसला क्यों लिया गया?
कंपनी ने BSE पर दी गई फाइलिंग में बताया कि 2025 में पुनर्गठन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब KTM AG एक नया वैश्विक राइटसाइजिंग प्रोग्राम शुरू कर रहा है। इसका मकसद है:
- लंबे समय में कंपनी को ज्यादा मजबूत और प्रतिस्पर्धी बनाना
- फिक्स्ड कॉस्ट (स्थायी खर्च) कम करना
- मैनेजमेंट और सिस्टम को सरल और व्यवस्थित करना
- सिर्फ जरूरी उत्पादों और प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना
कंपनी ने कहा कि इन बदलावों के लिए लगभग 500 कर्मचारियों की कटौती जरूरी है। यह छंटनी ज्यादातर दफ्तरी कर्मचारियों (व्हाइट-कॉलर) और मिडिल मैनेजमेंट में होगी।
बजाज ऑटो की भूमिका क्या है?
पुणे की बजाज ऑटो ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रियाई बाइक कंपनी KTM में बहुसंख्यक हिस्सेदारी हासिल की थी। इससे पहले मई में बजाज ऑटो ने अपनी पूरी तरह स्वामित्व वाली कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी के जरिए बताया था कि वह KTM में एक निष्क्रिय अल्पसंख्यक निवेशक से आगे बढ़कर मुख्य मालिक बनने की दिशा में काम कर रही है।
जरूरी बातें
KTM AG के पास KTM, Husqvarna और GASGAS जैसे बड़े ब्रांड हैं और यह यूरोप की प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनियों में शामिल है। 31 दिसंबर 2025 तक कंपनी में कुल 3,794 कर्मचारी थे।