सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow Police Launch Traffic Month Drive: Repeat Traffic Violators to Lose Licence Registration Certificate

Traffic Rules: सड़क पर सख्ती का नया दौर शुरू, बार-बार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 04 Nov 2025 11:02 PM IST
सार

लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। 1 नवंबर से शुरू हुए "ट्रैफिक मंथ" के तहत पुलिस ने साफ कहा है कि जो लोग बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, अब उन्हें किसी भी तरह की ढील नहीं मिलेगी।

विज्ञापन
Lucknow Police Launch Traffic Month Drive: Repeat Traffic Violators to Lose Licence Registration Certificate
ट्रैफिक चालान - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। 1 नवंबर से शुरू हुए "ट्रैफिक मंथ" के तहत पुलिस ने साफ कहा है कि जो लोग बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, अब उन्हें किसी भी तरह की ढील नहीं मिलेगी। सोमवार को पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और ट्रैफिक डीसीपी ने राजधानी में सड़क अनुशासन सुधारने के लिए विस्तृत एक्शन प्लान जारी किया।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - 2025 Hyundai Venue vs Maruti Brezza vs Tata Nexon: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला हुआ तगड़ा, जानें कौन सबसे बेहतर
विज्ञापन
विज्ञापन

पांच से ज्यादा चालान? रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस दोनों जाएंगे!
नई नीति के तहत जिन वाहनों पर 5 से ज्यादा चालान बकाया होंगे, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा, जो ड्राइवर बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे।

पुलिस ने इस अभियान में लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) और नगर निगम को भी जोड़ा है, ताकि शहर की सड़कों और ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें - Highway Accident: हाईवे हादसे में घायल व्यक्ति को 23.27 लाख रुपये का मुआवजा, ट्रिब्यूनल का फैसला

नियम पालन की शपथ
यह पूरा महीना सड़क सुरक्षा जागरूकता को समर्पित है। पुलिसकर्मी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिला रहे हैं और हेलमेट व सीट बेल्ट की अहमियत समझा रहे हैं। पुलिस अधिकारी शहर के प्रमुख चौराहों पर आम लोगों से बातचीत करेंगे और स्कूलों, एनसीसी कैडेट्स और सामाजिक संस्थाओं की मदद से ट्रैफिक सेफ्टी का संदेश फैलाएंगे।

यह भी पढ़ें - Traffic Fine: दुबई में इंडिकेटर ऑन नहीं करने पर लगा 25,000 रुपये का जुर्माना, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ये ट्रैफिक उल्लंघन हुए आम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में तेज रफ्तार, बाइक पर तीन सवारियां, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग और बिना हेलमेट चलना आम हो गया है। हालांकि पहले भी आदेश जारी किए गए थे कि पेट्रोल पंप बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न दें, लेकिन अब भी इस नियम का पालन सही तरीके से नहीं हो रहा। 

यह भी पढ़ें - 2025 Hyundai Venue: नई ह्यूंदै वेन्यू भारत में लॉन्च, नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आई, जानें कीमत

पुलिसवालों पर भी होगी कार्रवाई
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर कोई पुलिसकर्मी खुद ट्रैफिक नियम तोड़ता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हर नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करे ताकि लखनऊ की सड़कें सभी के लिए सुरक्षित बन सकें। 

यह भी पढ़ें - Sunroof Cars: सनरूफ का बढ़ता क्रेज, स्टाइल से ज्यादा खतरा! कितनी सुरक्षित हैं ये स्टाइलिश कारें? 

यह भी पढ़ें - Car Accident: अगर आप कार दुर्घटना का हो गए हैं शिकार तो क्या करें, ये हैं जरूरी कदम और सावधानियां 

यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक सिस्टम हुआ डिजिटल, कैमरे से कटेगा चालान, जानें कैसे करेगा काम
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed