Maruti Suzuki Baleno vs Tata Punch: हैचबैक या माइक्रो एसयूवी में से किसे खरीदना रहेगा सही? जानिए अंतर
मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक और टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में से किस कार को घर लाना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा। आइए इस खबर में जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है और क्या है दोनों की फीचर्स डिटेल।
विस्तार
इंडियन कार बाजार में एक से बढ़कर एक नई कार दस्तक दे रही है। ऐसे में अगर आप आने वाले समय में किसी कार को घर लाने की सोच रहे हैं तो यहां जानिए मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक और टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में से किस कार को खरीदना सही रहेगा। आगे जानिए इन दोनों में से किस कार में ज्यादा बेहतरीन फीचर्स और पावरट्रेन मिलता है।
Maruti Suzuki Baleno vs Tata Punch डिजाइन और कलर
मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएलएस, प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, रियर वाइपर और वॉशर, फ्रंट डोर माउंटेड ओआरवीएम और ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कंपनी ने इस कार में नेक्सा ब्लू, स्पेंडिड सिल्वर, ओपूलेंट रेड ग्रेडियर ग्रे, लूक्सा बैज, आर्क्टिक व्हाइट और पर्ल मिडनाइट ब्लैक जैसे रंग मिलते हैं।
वहीं, टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के डिजाइन में इंटीग्रेटिड स्पॉइलर, एलईडी डीआरएलएस, प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, ओआरवीएम फिनिश, इंटीग्रेटिड रुफ रेल्स, फ्रंट फॉग लैंप, शार्क फिन एंटीना और 16 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। टाटा ने इस कार को कई सारे रंगों को पेश किया था, इसमें टॉर्नेडो ब्लू के साथ ब्लू रुफ, केल्पासो रेड के साथ ब्लैक रुफ, डेटोना ग्रे के साथ ब्लैक रुफ, ऑर्केस रेड और मैटोएर ब्राउन रंग मिलते हैं।
Maruti Suzuki Baleno vs Tata Punch स्पेसिफिकेशन्स
मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक कार में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसमें सुजुकी कनेक्ट, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एपल प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ड्राइवर सीट एडजेस्टेबल, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और एसी वेंट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए 360 कैमरा, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा मिलती है।
वहीं, टाटा पंच एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में क्रूज कंट्रोल, स्टार्ट और स्टॉप इंजन बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग, ईएसपी और चाइल्ड लॉक सेफ्टी की सुविधा मिलती है।
Maruti Suzuki Baleno vs Tata Punch इंजन और कीमत
मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक कार में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 88 बीएचपी की ताकत और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। कार में फॉर व्हील ड्राइव की सुविधा मिलती है। मारुति सुजुकी बलेनो कार की एआरएआई 22.35 किलोमीटर की माइलेज है। कंपनी ने इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये रखी है।
वहीं, टाटा पंच एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 87 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। इस कार की एआरएआई 18.8 किलोमीटर की माइलेज है। टाटा ने इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये निर्धारित की है।