सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Maruti Suzuki Brezza vs Skoda Kylaq Know Price Features Specifications Comparison

Maruti Suzuki Brezza vs Skoda Kylaq: किस एसयूवी को खरीदना है फायदे का सौदा?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 09 Nov 2024 11:20 PM IST
सार

Skoda (स्कोडा) ने Kylaq (काइलैक) के लॉन्च के साथ आधिकारिक तौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। यह नई गाड़ी बाजार में स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी है। और इसका मुकाबला इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा) से है। जानें इन दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना है फायदे का सौदा?

विज्ञापन
Maruti Suzuki Brezza vs Skoda Kylaq Know Price Features Specifications Comparison
Maruti Suzuki Brezza vs Skoda Kylaq - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Skoda (स्कोडा) ने Kylaq (काइलैक) के लॉन्च के साथ आधिकारिक तौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। यह नई गाड़ी बाजार में स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी है। और इसका मुकाबला इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा) से है। यहां आपको इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में सभी जानकारी मिलेगी जिसमें स्पेसिफिकेशन, साइज, फीचर्स और कीमत शामिल हैं। 
Trending Videos

इंजन पावर में कौन पावरफुल
नई काइलैक में 1-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 114 bhp का पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है। इंजन दो ट्रांसमिशन में उपलब्ध है - 6-स्पीड मैनुअल या पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक। स्कोडा के अनुसार, काइलैक मैनुअल मॉडल 10.5 सेकंड में 0 - 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Maruti Suzuki Brezza vs Skoda Kylaq Know Price Features Specifications Comparison
Maruti Suzuki Brezza - फोटो : Maruti Suzuki
दूसरी ओर, मारुति सुज़ुकी ब्रेजा एक बड़े 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आती है। लेकिन यह इंजन 102 bhp का पावर और 136 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है। मारुति सुजुकी के अनुसार, मैनुअल वर्जन 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर और एटी 19.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 
 
एसयूवी मारुति सुज़ुकी ब्रेजा स्कोडा काइलैक
इंजन 1462 cc 999 cc
पावर 120 bhp  114 bhp 
टॉर्क 136 Nm 178 Nm
गियरबॉक्स 5MT / 6AT 6MT / 6AT
माइलेज (MT / AT) 19.89 kmpl / 19.80 kmpl   -

साइज में कौन बड़ी
ब्रेजा नई काइलैक की तुलना में लंबी और चौड़ी हो सकती है। लेकिन स्कोडा एसयूवी का व्हीलबेस लंबा है और इसमें क्लास-लीडिंग बूट स्पेस है। 
 
एसयूवी मारुति सुज़ुकी ब्रेजा स्कोडा काइलैक
लंबाई 3995 mm 3995 cc
चौड़ाई 1790 mm 1783 mm 
ऊंचाई 1685 mm 1619 mm
व्हीलबेस 2500 mm 2566 mm 
ग्राउंड क्लीयरेंस 198 mm 189 mm
बूट स्पेस 328 लीटर 446 लीटर

Maruti Suzuki Brezza vs Skoda Kylaq Know Price Features Specifications Comparison
Skoda Kylaq - फोटो : Skoda
फीचर्स में कौन है तगड़ी
काइलैक में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पैनल सनरूफ, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ क्लास में पहली बार छह-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट है। काइलैक में 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड हैं। जिसमें छह एयरबैग, ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, मोटर स्लिप रेगुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, पैसेंजर एयरबैग डी-एक्टिवेशन, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग और ISOFIX सीट और बहुत कुछ शामिल है। 

वहीं, ब्रेजा में आर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ट्विन फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

Maruti Suzuki Brezza vs Skoda Kylaq Know Price Features Specifications Comparison
Skoda Kylaq - फोटो : Skoda
कीमत में कौन है सस्ती
अभी तक, काइलैक के सिर्फ बेस वेरिएंट की कीमत का एलान किया गया है। इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्कोडा काइलैक की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी मारुति सुजुकी ब्रेजा, भी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। ब्रेजा एसयूवी के बेस LXI वेरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो काइलैक से लगभग 45,000 रुपये ज्यादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed