{"_id":"67a5e41f20962306e5076b13","slug":"mg-astor-1-3-litre-turbo-petrol-engine-discontinued-in-india-claims-report-know-details-2025-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MG Astor SUV: एमजी एस्टर एसयूवी का 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हुआ बंद! जानें क्या है कारण","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Astor SUV: एमजी एस्टर एसयूवी का 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हुआ बंद! जानें क्या है कारण
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 07 Feb 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
JSW MG Motor India (जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया) जल्द ही Astor SUV में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट को बंद करने जा रही है। MG Astor को हाल ही में 2025 मॉडल ईयर के लिए अपडेट किया गया है।

MG Astor
- फोटो : MG Motor
विज्ञापन
विस्तार
JSW MG Motor India (जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया) जल्द ही Astor SUV में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट को बंद करने जा रही है। MG Astor को हाल ही में 2025 मॉडल ईयर के लिए अपडेट किया गया है। और जबकि इसके निचले वेरिएंट में ज्यादा फीचर हैं, यह मॉडल जल्द ही सिर्फ 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि, एमजी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद करने का एलान नहीं किया है।

Trending Videos
एमजी एस्टोर 1.3 टर्बो बंद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमजी मोटर इंडिया इंजन विकल्प को पूरी तरह से बंद करने से पहले मौजूदा ऑर्डर और बुकिंग की डिलीवरी को पूरा करेगी। हालांकि, एमजी एस्टोर 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ने कुल बिक्री में बहुत मामूली योगदान दिया है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि वाहन निर्माता इस इंजन ऑप्शन को बंद कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमजी मोटर इंडिया इंजन विकल्प को पूरी तरह से बंद करने से पहले मौजूदा ऑर्डर और बुकिंग की डिलीवरी को पूरा करेगी। हालांकि, एमजी एस्टोर 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ने कुल बिक्री में बहुत मामूली योगदान दिया है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि वाहन निर्माता इस इंजन ऑप्शन को बंद कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

MG Astor
- फोटो : Freepik
खास तौर पर, एस्टर 1.3 टर्बो टॉप-ऑफ-द-लाइन सैवी प्रो वेरिएंट पर उपलब्ध थी, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह इंजन 138 बीएचपी का पावर और 220 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टर्बो इंजन विकल्प के साथ, 2025 एमजी एस्टर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। जो 108 बीएचपी का पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 8-स्टेप CVT ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

MG Astor 2025
- फोटो : JSW MG Motor India
2025 MG Astor: कीमत और फीचर्स
MG Astor रेंज में पांच वेरिएंट्स शामिल हैं - स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो। इसकी कीमत करीब 10 लाख से शुरू होकर करीब 18 लाख रुपये से कम (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 2025 MG Astor शाइन में पैनोरमिक सनरूफ और छह स्पीकर हैं, जबकि अपडेटेड सेलेक्ट वेरिएंट में अब छह एयरबैग और नई प्रीमियम आइवरी लेदरेट सीटें हैं। एसयूवी में आगे की तरफ बड़ी ग्रिल के साथ DRLs के साथ स्वेप्टबैक LED हेडलैंप और रैपअराउंड LED टेललाइट्स हैं। एसयूवी में 17-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।
MG Astor रेंज में पांच वेरिएंट्स शामिल हैं - स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो। इसकी कीमत करीब 10 लाख से शुरू होकर करीब 18 लाख रुपये से कम (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 2025 MG Astor शाइन में पैनोरमिक सनरूफ और छह स्पीकर हैं, जबकि अपडेटेड सेलेक्ट वेरिएंट में अब छह एयरबैग और नई प्रीमियम आइवरी लेदरेट सीटें हैं। एसयूवी में आगे की तरफ बड़ी ग्रिल के साथ DRLs के साथ स्वेप्टबैक LED हेडलैंप और रैपअराउंड LED टेललाइट्स हैं। एसयूवी में 17-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।
एमजी एस्टोर 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा यूसी हाइडर और किआ सेल्टोस से रहेगा। जिनमें से सभी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं। स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन में सिर्फ टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता हैं। जबकि क्रेटा और सेल्टोस में अन्य इंजन के साथ टर्बो पेट्रोल विकल्प भी मिलते हैं।