सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   New aprilia SR 125 scooter launched in india price features specifications and details

2025 Aprilia SR 125: स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हुई नई अप्रीलिया SR 125, जानें क्या हैं फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 16 Jul 2025 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार

2025 Aprilia SR 125: इटालियन टू-व्हीलर ब्रांड Aprilia ने भारत में अपनी नई SR 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक्स, नए फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आने वाली यह स्कूटर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

New aprilia SR 125 scooter launched in india price features specifications and details
2025 Aprilia SR 125 - फोटो : Aprilia India
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इटली की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Aprilia ने भारत में अपनी पॉपुलर स्कूटर SR 125 के नए 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने इसे और ज्यादा आकर्षक डिजाइन, डिजिटल टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत महाराष्ट्र में ₹1,19,999 से शुरू होती है, जो त्रिपुरा में ₹1,26,532 तक जाती है।
loader
Trending Videos


दमदार है इंजन
नई SR 125 को कंपनी ने हाई परफॉर्मेंस इंजन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जो बेहतर एफिशिएंसी और कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है। इसमें 124.45cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड SOHC 3-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 7,400rpm पर 10.5bhp की पावर और 6,200rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स और ड्राय सेंट्रीफ्यूगल क्लच से लैस है, जो इसे 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाई-टेक फीचर्स से लैस
स्कूटर के लुक की बात करें तो इसमें कंपनी की पहचान बना चुका स्पोर्टी और अग्रेसिव डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें चौड़ी और आरामदायक सीट, 14 इंच के अलॉय व्हील्स और कार्बन फिनिश डिटेलिंग दी गई है। साथ ही इसमें एक नया 5.5 इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को हाईटेक बनाता है। हेडलाइट और इंडिकेटर्स में फुल LED लाइटिंग दिया गया है।

सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्टैंडर्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम वाला ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस स्कूटर में ABS की सुविधा नहीं दी गई है, क्योंकि 125cc सेगमेंट में यह फीचर अनिवार्य नहीं है।

ये हैं कलर ऑप्शन
Aprilia ने इस स्कूटर को कई रंग विकल्पों में पेश किया है, जिनमें प्रिजमैटिक ब्लैक, ग्लॉसी रेड विद मैट ब्लैक और टेक व्हाइट जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन शामिल हैं। हालांकि कीमत के लिहाज से यह 125cc सेगमेंट में अन्य स्कूटरों से महंगा है। हालांकि, कंपनी इसे एक लाइफस्टाइल और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्कूटर के तौर पर प्रमोट कर रही है, न कि सिर्फ कम्यूटर के तौर पर।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed