Nissan Kicks के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशी की खबर है। कंपनी ने अपनी नई Kicks को सोमवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी बीएस 6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें 1.3-लीटर टर्बो इंजन का विकल्प भी दिया गया है। इस कार को सात वैरिएंट में पेश किया गया है।
2020 Nissan Kicks पावरफुल टर्बो इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
स्मार्ट वॉच से होगी कनेक्ट
कार में HR13 DDT इंजन मिलेगा, जो 156 पीएस की पावर और 254 एनएम का टार्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे दमदार इंजन के साथ बाजार में उतारी गई है। यह कार एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी के साथ उपलब्ध होगी। कपनी का कहना है कि यह मौजूदा सीवीटी की तुलना में 40 फीसदी अधिक कुशल है। बता दें कि Kicks 2020 स्मार्ट वॉच से कनेक्ट होगी। इसमें रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और ट्विन पार्सल शेल्फ जैसे फीचर्स होंगे। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप्स के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन, लेदर-रैप्ड सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।
फीचर्स
इस कार को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। वहीं कार में पहले से अधिक सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और डुअल एयरबैग दिए गए हैं। नई कार छह मोनोटोन कलर में उपलब्ध होगी। इनमें ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रॉन्ज ग्रे, फायर रेड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल, और तीन ड्यूल-टोन कलर स्कीम कलर शामिल हैं। Nissan Kicks 2020 दो साल/ 50 हजार किमी की वारंटी दे रही है। इस अवधि को पांच साल/एक लाख किमी तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। कंपनी इस वारंटी के साथ दो साल के लिए मुफ्त रोड असिस्टेंस भी दे रही है, जो कि 1500 से अधिक शहरों में उपलब्ध है।
कीमत
नई Nissan Kicks कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,49,990 लाख रुपये है, जो 14,14,990 रुपये तक जाती है।
| NEW Nissan KICKS 2020 | Ex-Showroom Price INR* | |
| 1.5 | 1.5 XL
1.5 XV |
9,49,990
9,99,990 |
| 1.3 Turbo MT |
1.3 Turbo XV
|
11,84,990
12,64,990 13,69,990 13,89,990 |
| 1.3 Turbo CVT |
|
13,44,990
14,14,990 |
इन दिग्गज कारों से होगी टक्कर
Nissan Kicks की टक्कर बाजार में ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी एसयूवी से होगी। 2020 Hyundai Creta और Kia Seltos में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन करीब 140 बीएचपी की पावर और 242 एमएम का टार्क जनरेट करता है। Nissan Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि नई Nissan KICKS 2020 में सबसे पावरफुल टर्बो इंजन दिया गया है। यह इस सेगमेंट में लीडिंग X-ट्रॉनिक सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस है। उन्होंने कहा कि इस कार में ग्राहकों को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। निसान किक्स को पहली बार 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। हालांकि वह कार कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई।