सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Piaggio India launches 2025 Vespa 125 and 150 scooter range Know Price Features Specifications Details

2025 Vespa Scooter: 2025 वेस्पा स्कूटर रेंज नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 11 Feb 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत में काफी प्रतिस्पर्धा वाले दोपहिया स्कूटर बाजार में, पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट वेस्पा ने खुद को एक लक्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। और देश में एक नए लक्जरी स्कूटर पोर्टफोलियो की शुरुआत का एलान किया है।

Piaggio India launches 2025 Vespa 125 and 150 scooter range Know Price Features Specifications Details
2025 Vespa Scooter - फोटो : Vespa
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में काफी प्रतिस्पर्धा वाले दोपहिया स्कूटर बाजार में, Piaggio Vehicles Pvt Ltd (पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड) की यूनिट Vespa (वेस्पा) ने खुद को एक लक्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। और देश में एक नए लक्जरी स्कूटर पोर्टफोलियो की शुरुआत का एलान किया है।
loader
Trending Videos


Piaggio India (पियाजियो इंडिया) ने नए मॉडल ईयर के लिए कई अपग्रेड के साथ 2025 Vespa 125 (2025 वेस्पा 125) और Vespa 150 (वेस्पा 150) स्कूटर रेंज लॉन्च की है। अपडेटेड वेस्पा स्कूटर की शुरुआती कीमत सवा लाख रुपये से ज्यादा रखी गई है। जो नए टॉप-स्पेक Tech S (टेक एस) वेरिएंट के लिए करीब दो लाख रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) तक है। अभी सिर्फ 125 सीसी वर्जन की कीमतों का एलान किया गया है। जबकि 150 सीसी मॉडल की कीमतों का खुलासा बाद में किया जाएगा। अपडेटेड स्कूटर में क्या नया है, इस पर एक नजर डालते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

2025 वेस्पा स्कूटर: क्या नया है?
2025 वेस्पा रेंज में स्टैंडर्ड और S वेरिएंट शामिल हैं। आगे चलकर, वेस्पा VXL को सिर्फ वेस्पा के नाम से जाना जाएगा, जबकि SXL को अब वेस्पा S कहा जाएगा। स्टैंडर्ड वर्जन में ओवल हेडलैम्प और कर्वी बॉडी के साथ ज्यादा आकर्षक डिजाइन मिलता है। जबकि वेस्पा S में स्पोर्टी लुक देने के लिए नया ट्रेपोजॉइडल हेडलैम्प यूनिट मिलता है। स्कूटर में मोनोकोक मेटल बॉडी सहित समान अंडरपिनिंग का इस्तेमाल जारी है।

2025 वेस्पा और वेस्पा एस में अब अपडेटेड 125 सीसी और 150 सीसी इंजन दिए गए हैं। दोनों यूनिट आगामी उत्सर्जन नियमों को ध्यान में रखते हुए OBD-2B के अनुरूप हैं। 125 सीसी इंजन 7,100 आरपीएम पर 9.3 बीएचपी का पावर और 5,600 आरपीएम पर 10.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे सीवीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। वहीं, 150 सीसी इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.4 बीएचपी का पावर और 6,100 आरपीएम पर 11.66 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने वर्जन की तुलना में, पावर और टॉर्क में 0.5 बीएचपी और 0.6 एनएम की बढ़ोतरी हुई है।

Piaggio India launches 2025 Vespa 125 and 150 scooter range Know Price Features Specifications Details
2025 Vespa Scooter - फोटो : Vespa
2025 वेस्पा और वेस्पा एस: नए फीचर्स
नए इंजन को छोड़कर, 2025 वेस्पा और वेस्पा एस के बेस वेरिएंट काफी हद तक एक जैसे ही हैं। डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। इसके अलावा, बेस वेस्पा में सात रंग उपलब्ध हैं। जिसमें वर्डे अमाबिल, रोसो रेड, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक, अजुरो प्रोवेन्जा, ब्लू और पर्ल व्हाइट, और ऑरेंज और पर्ल व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं। बेस वेस्पा की शुरुआती कीमत करीब सवा लाख रुपये से ज्यादा है।

इस बीच, वेस्पा एस में वर्डे एम्बिजियोसो (मैट), ओरो, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक (मैट), जियालो येलो (मैट), अरैन्सियो इंपल्सिवो, रेड और पर्ल व्हाइट, और ब्लैक और पर्ल व्हाइट जैसे रंग मिलते हैं। नई एस की कीमत करीब सवा लाख रुपये है। और इसमें नया ओरो कलर ऑप्शन भी मिलता है। जिसमें भारत के सोने के प्रति प्रेम को श्रद्धांजलि के रूप में गोल्ड टिंट दिया गया है।

नया वेस्पा और वेस्पा एस टेक वेरिएंट भी है जिसमें कीलेस इग्निशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, नेविगेशन और बहुत कुछ जैसे फीचर्स हैं। वेस्पा टेक तीन रंगों में उपलब्ध है - एनर्जिको ब्लू, ग्रिगियो ग्रे और भारत-विशिष्ट काला, जो बॉडीवर्क और सीट पर मेहंदी से प्रेरित ग्राफिक्स के साथ आता है। वेस्पा एस टेक में भी वही फीचर्स हैं, लेकिन यह सिर्फ दो रंगों - नीरो ब्लैक (मैट) और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है। वेस्पा टेक की कीमत करीब दो लाख रुपये है। जबकि वेस्पा एस टेक की कीमत भी उसे थोड़ी सी ज्यादा है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र हैं।

2025 वेस्पा और वेस्पा एस की उपलब्धता
नई वेस्पा स्कूटर रेंज 25 फरवरी, 2025 से देश भर के डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। बाजार में मौजूद अन्य समान डिस्प्लेसमेंट स्कूटरों की तुलना में नई रेंज की कीमत थोड़ी ज्यादा है। पियाजियो अपने ब्रैंड को प्रीमियम पर पोजिशन कर रहा है, जो इसे प्रतिस्पर्धा से अलग बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed