Uber: 100 फीट की उबर राइड के लिए 118 रुपये? मेट्रो स्टेशन पर हुई गलती ने कैब किराया सिस्टम पर छेड़ी बहस
एक X यूजर के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर इस बारे में चर्चा शुरू कर दी है कि कैब सर्विस प्लेटफॉर्म बहुत कम समय की राइड के लिए किराए का हिसाब कैसे लगाते हैं।
विस्तार
यह भी पढ़ें - CES 2026: सीईएस में सोनी-होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोटोटाइप Afeela से उठाया पर्दा, जानें डिटेल्स
यूजर के मुताबिक, जैसे ही वह कैब में बैठे, ड्राइवर ने तुरंत नोटिस किया कि पिकअप और ड्रॉप एक ही जगह दर्ज है। दोनों पॉइंट्स के बीच की दूरी मुश्किल से 100 फीट थी। ड्राइवर ने स्थिति समझते हुए राइड कैंसल कर दी, जिससे यात्री का समय और मेहनत बच गई। हालांकि, असली हैरानी उबर एप पर दिखाए गए किराये को लेकर हुई।
यह भी पढ़ें - KTM RC 160: भारत में केटीएम आरसी 160 लॉन्च, स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट को मिला नया विकल्प, जानें कीमत और फीचर्स
पोस्ट में यूजर ने लिखा कि एप ने पहले इस बेहद छोटी दूरी के लिए 160 रुपये का किराया दिखाया, जिसे बाद में 'मेहरबानी' करते हुए 118 रुपये कर दिया गया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि केवल 100 फीट की यात्रा के लिए इतना किराया देखकर वह खुद भी चौंक गए।
So I came out of the Metro Station today and booked an Uber
— The Kaipullai (@thekaipullai) January 6, 2026
I accidentally selected the same metro station as my destination instead of my home
One rider accepted the ride
I only realized it after getting into the cab when he corrected me.
He was gracious enough to cancel…
यह भी पढ़ें - Car Selling vs Scrapping: पुरानी कार बेचें या स्क्रैप कराएं? सही फैसला लेने की आसान गाइड
यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और यूजर्स ने कैब कंपनियों के किराया निर्धारण सिस्टम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने कहा कि ड्राइवर चाहता तो यूजर को ड्रॉप लोकेशन बदलने के लिए कह सकता था। एक यूजर ने टिप्पणी की कि ड्राइवर को पता था कि उसे भुगतान मिलेगा, इसलिए उसने राइड कैंसल करने का रास्ता चुना।
यह भी पढ़ें - NITI Report: ऑटो कंपोनेंट्स ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन तैयार वाहनों के निर्यात में भारत पीछे; नीति आयोग ने दिया ये सुझाव
कई यूजर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ऐसी स्थिति में एप के जरिए ड्रॉप लोकेशन बदली जा सकती है और इससे समस्या सुलझ जाती है। वहीं, कुछ लोगों का मानना था कि कैंसिलेशन के मामले में आखिरकार किसी न किसी को पेनल्टी झेलनी पड़ती है। और सिस्टम उसी हिसाब से ड्राइवर को कुछ भुगतान करता है।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: 2025 में ऑटो बाजार की तस्वीर- बिक्री बढ़ी, लेकिन ईंधन पसंद बदली
इस छोटे से वाकये ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि कैब एप बेहद कम दूरी की राइड्स के लिए भी न्यूनतम किराया कैसे तय करती हैं। 100 फीट की यात्रा और 118 रुपये के किराये का यह किस्सा भले ही मजाकिया लगे, लेकिन इसने किराया गणना के तरीके पर गंभीर चर्चा जरूर शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - Wrong-Side Driving: दिल्ली में गलत साइड ड्राइविंग पर कोई रहम नहीं, आखिर ट्रैफिक पुलिस ने क्यों लिया यह फैसला?
यह भी पढ़ें - Elon Musk: चीन की रफ्तार ने किया मस्क को हैरान, बोले- वही कर रहा है जिसकी मैं वर्षों से वकालत करता आया हूं
यह भी पढ़ें - Car Tyres: कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें टायर की उम्र, सुरक्षा और बदलने के जरूरी संकेत