{"_id":"695f7cf8f9e6256fae0852af","slug":"sony-and-honda-unveil-afeela-electric-suv-prototype-at-ces-2026-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CES 2026: सीईएस में सोनी-होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोटोटाइप Afeela से उठाया पर्दा, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
CES 2026: सीईएस में सोनी-होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोटोटाइप Afeela से उठाया पर्दा, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 03:16 PM IST
विज्ञापन
सार
सोनी और होंडा के जॉइंट वेंचर के तहत काम करने वाले अफीला इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड ने सालाना CES ट्रेड शो में एक नए प्रोटोटाइप मॉडल से पर्दा उठाया है।
2026 Afeela Prototype
- फोटो : Afeela
विज्ञापन
विस्तार
CES 2026 (सीईएस 2026) के मंच पर जापानी टेक दिग्गज Sony (सोनी) और वाहन निर्माता Honda (होंडा) की जॉइंट वेंचर कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोटोटाइप से पर्दा उठा दिया है। Afeela SUV (अफीला एसयूवी) नाम की यह कॉन्सेप्ट कार कंपनी का दूसरा मॉडल है। जिसे लेकर संकेत हैं कि इसे 2028 तक अमेरिकी बाजार में उतारा जा सकता है। यह एसयूवी पहले दिखाए गए Vision S 02 कॉन्सेप्ट से प्रेरित नजर आती है और Afeela ब्रांड के भविष्य की झलक पेश करती है। गौर करने वाली बात यह है कि सोनी-होंडा की मौजूदगी सीईएस में 2020 से लगातार मजबूत रही है। जहां हर कुछ वर्षों में नए और एडवांस्ड कॉन्सेप्ट सामने आते रहे हैं।
यह भी पढ़ें - KTM RC 160: भारत में केटीएम आरसी 160 लॉन्च, स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट को मिला नया विकल्प, जानें कीमत और फीचर्स
Trending Videos
यह भी पढ़ें - KTM RC 160: भारत में केटीएम आरसी 160 लॉन्च, स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट को मिला नया विकल्प, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
डिजाइन में Afeela 1 से मिलती-जुलती पहचान
अफीला एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक अफीला 1 सेडान की तरह मिनिमलिस्ट और फ्यूचरिस्टिक रखा गया है। इसके फ्रंट में पतले LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिन्हें एक लाइट बार से जोड़ा गया है। खास बात यह है कि एसयूवी में एक 'मीडिया लाइट बार' भी मिलता है> जो बाहर मौजूद लोगों और अन्य वाहनों के साथ इंटरैक्शन करने में मदद कर सकता है। इलेक्ट्रिक कार होने के चलते फ्रंट प्रोफाइल पूरी तरह स्मूद है, जहां एयरोडायनैमिक्स को प्राथमिकता दी गई है।
यह भी पढ़ें - Car Selling vs Scrapping: पुरानी कार बेचें या स्क्रैप कराएं? सही फैसला लेने की आसान गाइड
अफीला एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक अफीला 1 सेडान की तरह मिनिमलिस्ट और फ्यूचरिस्टिक रखा गया है। इसके फ्रंट में पतले LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिन्हें एक लाइट बार से जोड़ा गया है। खास बात यह है कि एसयूवी में एक 'मीडिया लाइट बार' भी मिलता है> जो बाहर मौजूद लोगों और अन्य वाहनों के साथ इंटरैक्शन करने में मदद कर सकता है। इलेक्ट्रिक कार होने के चलते फ्रंट प्रोफाइल पूरी तरह स्मूद है, जहां एयरोडायनैमिक्स को प्राथमिकता दी गई है।
यह भी पढ़ें - Car Selling vs Scrapping: पुरानी कार बेचें या स्क्रैप कराएं? सही फैसला लेने की आसान गाइड
पावरट्रेन और रेंज
Afeela SUV में वही पावरट्रेन इस्तेमाल किए जाने की संभावना है, जो Afeela 1 सेडान में देखने को मिलता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स होंगी, जो चारों पहियों को पावर देंगी। यह सेटअप करीब 400 हॉर्सपावर का संयुक्त आउटपुट देने में सक्षम होगा। एसयूवी में 91 kWh की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। जो फुल चार्ज पर लगभग 480 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
यह भी पढ़ें - NITI Report: ऑटो कंपोनेंट्स ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन तैयार वाहनों के निर्यात में भारत पीछे; नीति आयोग ने दिया ये सुझाव
Afeela SUV में वही पावरट्रेन इस्तेमाल किए जाने की संभावना है, जो Afeela 1 सेडान में देखने को मिलता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स होंगी, जो चारों पहियों को पावर देंगी। यह सेटअप करीब 400 हॉर्सपावर का संयुक्त आउटपुट देने में सक्षम होगा। एसयूवी में 91 kWh की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। जो फुल चार्ज पर लगभग 480 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
यह भी पढ़ें - NITI Report: ऑटो कंपोनेंट्स ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन तैयार वाहनों के निर्यात में भारत पीछे; नीति आयोग ने दिया ये सुझाव
फीचर्स और टेक्नोलॉजी की उम्मीदें
फिलहाल फीचर्स की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन Afeela ब्रांड की पहचान को देखते हुए इसमें हाई-टेक केबिन मिलने की उम्मीद है। एसयूवी में पूरे डैशबोर्ड पर फैले बड़े स्क्रीन सेटअप, करीब 40 सेंसर और कैमरे, सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग सपोर्ट, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और ऑगमेंटेड रियलिटी आधारित इंटरफेस मिलने के संकेत हैं। कंपनी 'वर्चुअल वर्ल्ड' जैसे डिजिटल अनुभव को भी ड्राइविंग का हिस्सा बनाने पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: 2025 में ऑटो बाजार की तस्वीर- बिक्री बढ़ी, लेकिन ईंधन पसंद बदली
फिलहाल फीचर्स की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन Afeela ब्रांड की पहचान को देखते हुए इसमें हाई-टेक केबिन मिलने की उम्मीद है। एसयूवी में पूरे डैशबोर्ड पर फैले बड़े स्क्रीन सेटअप, करीब 40 सेंसर और कैमरे, सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग सपोर्ट, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और ऑगमेंटेड रियलिटी आधारित इंटरफेस मिलने के संकेत हैं। कंपनी 'वर्चुअल वर्ल्ड' जैसे डिजिटल अनुभव को भी ड्राइविंग का हिस्सा बनाने पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: 2025 में ऑटो बाजार की तस्वीर- बिक्री बढ़ी, लेकिन ईंधन पसंद बदली
साइड और रियर प्रोफाइल में एयरोडायनैमिक फोकस
एसयूवी के साइड प्रोफाइल में साफ-सुथरी बॉडी लाइन और दरवाजों के निचले हिस्से पर उभरी कैरेक्टर लाइन्स दिखाई देती हैं। इसमें ऐसे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनका डिजाइन Afeela 1 सेडान से प्रेरित है और जो बेहतर एयरोडायनैमिक्स पर फोकस करते हैं। पीछे की तरफ एक सिंगल पीस LED टेललाइट दी गई है, जो पूरी चौड़ाई में फैली हुई है। निचले हिस्से पर उभरी हुई लाइन्स एसयूवी को स्प्लिट बंपर जैसा लुक देती हैं। जिससे इसका रियर डिजाइन भी काफी मॉडर्न नजर आता है।
यह भी पढ़ें - Wrong-Side Driving: दिल्ली में गलत साइड ड्राइविंग पर कोई रहम नहीं, आखिर ट्रैफिक पुलिस ने क्यों लिया यह फैसला?
एसयूवी के साइड प्रोफाइल में साफ-सुथरी बॉडी लाइन और दरवाजों के निचले हिस्से पर उभरी कैरेक्टर लाइन्स दिखाई देती हैं। इसमें ऐसे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनका डिजाइन Afeela 1 सेडान से प्रेरित है और जो बेहतर एयरोडायनैमिक्स पर फोकस करते हैं। पीछे की तरफ एक सिंगल पीस LED टेललाइट दी गई है, जो पूरी चौड़ाई में फैली हुई है। निचले हिस्से पर उभरी हुई लाइन्स एसयूवी को स्प्लिट बंपर जैसा लुक देती हैं। जिससे इसका रियर डिजाइन भी काफी मॉडर्न नजर आता है।
यह भी पढ़ें - Wrong-Side Driving: दिल्ली में गलत साइड ड्राइविंग पर कोई रहम नहीं, आखिर ट्रैफिक पुलिस ने क्यों लिया यह फैसला?
आकार और प्लेटफॉर्म की झलक
हालांकि कंपनी ने एसयूवी के सटीक डायमेंशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन पहली नजर में यह अफीला 1 सेडान के मुकाबले ज्यादा बड़ी दिखाई देती है। इसकी व्हीलबेस लंबी प्रतीत होती है, जबकि ओवरहैंग्स को छोटा रखा गया है। यह संकेत देता है कि केबिन स्पेस और स्टेबिलिटी पर खास ध्यान दिया गया है। जो एक फैमिली-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अहम होता है।
सीईएस 2026 में पेश की गई Afeela एसयूवी यह साफ संकेत देती है कि सोनी और होंडा सिर्फ कार नहीं, बल्कि एक पूरी तरह डिजिटल और इमर्सिव मोबिलिटी अनुभव तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Elon Musk: चीन की रफ्तार ने किया मस्क को हैरान, बोले- वही कर रहा है जिसकी मैं वर्षों से वकालत करता आया हूं
यह भी पढ़ें - Car Tyres: कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें टायर की उम्र, सुरक्षा और बदलने के जरूरी संकेत
हालांकि कंपनी ने एसयूवी के सटीक डायमेंशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन पहली नजर में यह अफीला 1 सेडान के मुकाबले ज्यादा बड़ी दिखाई देती है। इसकी व्हीलबेस लंबी प्रतीत होती है, जबकि ओवरहैंग्स को छोटा रखा गया है। यह संकेत देता है कि केबिन स्पेस और स्टेबिलिटी पर खास ध्यान दिया गया है। जो एक फैमिली-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अहम होता है।
सीईएस 2026 में पेश की गई Afeela एसयूवी यह साफ संकेत देती है कि सोनी और होंडा सिर्फ कार नहीं, बल्कि एक पूरी तरह डिजिटल और इमर्सिव मोबिलिटी अनुभव तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Elon Musk: चीन की रफ्तार ने किया मस्क को हैरान, बोले- वही कर रहा है जिसकी मैं वर्षों से वकालत करता आया हूं
यह भी पढ़ें - Car Tyres: कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें टायर की उम्र, सुरक्षा और बदलने के जरूरी संकेत