{"_id":"61962fec545f743d7a295ae8","slug":"suzuki-motorcycle-india-launches-new-125cc-scooter-suzuki-avenis-know-price-features-specifications","type":"story","status":"publish","title_hn":"Suzuki Avenis: नया सुजुकी एवेनिस स्कूटर लॉन्च, एडवांस्ड स्पोर्टी लुक के साथ मिले नेविगेशन जैसे दमदार फीचर्स, जानें कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Suzuki Avenis: नया सुजुकी एवेनिस स्कूटर लॉन्च, एडवांस्ड स्पोर्टी लुक के साथ मिले नेविगेशन जैसे दमदार फीचर्स, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 18 Nov 2021 05:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड) (SMIPL) ने गुरूवार को अपने ब्रांड न्यू स्कूटर Suzuki Avenis (सुजुकी एवेनिस) को लॉन्च करने का एलान किया है।

Mr. Satoshi Uchida, MD, SMIPL with Mr. Devashish Handa, VP, SMIPL at the launch of Suzuki Avenis
- फोटो : Suzuki Motorcycle India
विज्ञापन
विस्तार
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता Suzuki Motor Corporation (सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन) की सहायक दोपहिया वाहन कंपनी Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड) (SMIPL) ने गुरूवार को अपने ब्रांड न्यू स्कूटर Suzuki Avenis (सुजुकी एवेनिस) को लॉन्च करने का एलान किया है। नया 125cc स्कूटर दरअसल हर मायने में फ्यूचरिस्टिक है, चाहे वह एडवांस्ड फीचर्स की बात हो या आकर्षक स्पोर्टी स्टाइल के अलावा अतिरिक्त सुविधा।
Suzuki Avenis को सुजुकी के इंजीनियर और डिजाइनर द्वारा युवा भारतीय पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, जो अपने जीवन की रफ्तार से मेल खाने के लिए स्कूटर में सुविधा और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ हाई परफॉर्मेंस चाहते हैं।
कब शुरू होगी बिक्री
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया दिसंबर के मध्य के बाद सुजुकी एवेनिस की बिक्री शुरू करेगी। ब्रांड न्यू स्कूटर पूरे भारत में रेस एडिशन के रूप में पेश किए गए मैटेलिक ट्राइटन ब्लू रंग सहित 5 नए और रोमांचक रंगों में उपलब्ध होगा। रेस एडिशन का यह वेरिएंट सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स से लैस होगा जो एक उत्साही राइडर के विशिष्ट व्यक्तित्व को आकर्षित करेगा। सही मायने में सुजुकी एवेनिस रेस एडिशन ब्रांड के रेसिंग डीएनए को प्रदर्शित करेगा और इसे उत्साही लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन बनाएगा।
दमदार फीचर्स
कंपनी ने बताया कि SEP टेक्नोलॉजी और सुजुकी राइड कनेक्ट से लैस, न्यू सुजुकी एवेनिस शहर में सबसे स्पोर्टी और सबसे तेज सवारी सुनिश्चित करेगा। ब्लूटूथ सक्षम डिजिटल कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिए आप सुजुकी एवेनिस के साथ अपने मोबाइल फोन को सिंक कर सकते हैं। जिससे राइडर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल और अनरेड एसएमएस अलर्ट, ज्यादा स्पीड पर चेतावनी, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और आगमन का अनुमानित समय जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है। बड़ा और बोल्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन यह सुनिश्चित करता है कि आप अपने गंतव्य से कभी भी भटके नहीं।
एडवांस्ड फीचर्स
आज के टेक सैवी जेनरेशन Z ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Suzuki Avenis कंसोल को एंड्रॉयड और एपल दोनों फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। फोन कनेक्ट करने के लिए, 1) अपने एंड्रॉइड टीएम या आईओएस डिवाइस पर 'सुजुकी राइड कनेक्ट' एप्लिकेशन डाउनलोड करें 2) एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद यूजर स्कूटर को फोन से कनेक्ट कर सकता है। जिसके बाद नेविगेशन एसिस्टेंस और लास्ट पार्क लोकेशन और ट्रिप रिपोर्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लुक और डिजाइन
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ईंधन भरने में आसानी के लिए एक नया बाहरी हिंज टाइप फ्यूल कैप भी पेश किया है। राइडर को अधिकतम सुविधा प्रदान करने के लिए सुजुकी एवेनिस में यूएसबी सॉकेट के साथ बड़े अंडर सीट स्पेस और फ्रंट बॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। एडवांस्ड स्पोर्टी स्टाइलिंग, मोटरसाइकिल से प्रेरित रियर इंडिकेटर्स, बॉडी माउंट ब्राइट एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप स्कूटर के स्टाइल को और बढ़ाता हैं।
सुजुकी एवेनिस में एक एडवांस्ड स्पोर्टी डिजाइन मिलता है जिसमें मोटरसाइकिल से प्रेरित स्प्लिट ग्रैब रेल, स्पोर्टी मफलर कवर, स्पीडी लुक देने वाले अलॉय व्हील्स, फर्श बोर्ड पर बोल्ड सुजुकी ब्रांडिंग के साथ ट्रेंडी ग्राफिक्स जैसे डिटेल्स शामिल हैं। इस तरह ये इस प्रीमियम स्कूटर को एक स्पोर्टी एक्सपीरियंस देते हैं और इसे ग्राहक के लिए एक शानदार विकल्प बनाते हैं।
इंजन और पावर
सुजुकी एवेनिस में FI टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल 125cc इंजन मिलता है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 ps का पावर और 5500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर का कुल वजह 106 किलोग्राम है। पावरफुल इंजन और हल्के होने के कारण यह एक शानदार राइड का एक्सपीरियंस देता है।
कीमत
नए सुजुकी एवेनिस स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है। यहां हम आपको रंग विकल्प के आधार पर स्कूटर का दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत बता रहे हैं।
मुकाबला
भारतीय बाजार में Suzuki Avenis का मुकाबला TVS NTorq और Honda Dio से होगा।

Trending Videos
Suzuki Avenis को सुजुकी के इंजीनियर और डिजाइनर द्वारा युवा भारतीय पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, जो अपने जीवन की रफ्तार से मेल खाने के लिए स्कूटर में सुविधा और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ हाई परफॉर्मेंस चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कब शुरू होगी बिक्री
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया दिसंबर के मध्य के बाद सुजुकी एवेनिस की बिक्री शुरू करेगी। ब्रांड न्यू स्कूटर पूरे भारत में रेस एडिशन के रूप में पेश किए गए मैटेलिक ट्राइटन ब्लू रंग सहित 5 नए और रोमांचक रंगों में उपलब्ध होगा। रेस एडिशन का यह वेरिएंट सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स से लैस होगा जो एक उत्साही राइडर के विशिष्ट व्यक्तित्व को आकर्षित करेगा। सही मायने में सुजुकी एवेनिस रेस एडिशन ब्रांड के रेसिंग डीएनए को प्रदर्शित करेगा और इसे उत्साही लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन बनाएगा।
दमदार फीचर्स
कंपनी ने बताया कि SEP टेक्नोलॉजी और सुजुकी राइड कनेक्ट से लैस, न्यू सुजुकी एवेनिस शहर में सबसे स्पोर्टी और सबसे तेज सवारी सुनिश्चित करेगा। ब्लूटूथ सक्षम डिजिटल कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिए आप सुजुकी एवेनिस के साथ अपने मोबाइल फोन को सिंक कर सकते हैं। जिससे राइडर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल और अनरेड एसएमएस अलर्ट, ज्यादा स्पीड पर चेतावनी, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और आगमन का अनुमानित समय जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है। बड़ा और बोल्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन यह सुनिश्चित करता है कि आप अपने गंतव्य से कभी भी भटके नहीं।
एडवांस्ड फीचर्स
आज के टेक सैवी जेनरेशन Z ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Suzuki Avenis कंसोल को एंड्रॉयड और एपल दोनों फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। फोन कनेक्ट करने के लिए, 1) अपने एंड्रॉइड टीएम या आईओएस डिवाइस पर 'सुजुकी राइड कनेक्ट' एप्लिकेशन डाउनलोड करें 2) एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद यूजर स्कूटर को फोन से कनेक्ट कर सकता है। जिसके बाद नेविगेशन एसिस्टेंस और लास्ट पार्क लोकेशन और ट्रिप रिपोर्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लुक और डिजाइन
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ईंधन भरने में आसानी के लिए एक नया बाहरी हिंज टाइप फ्यूल कैप भी पेश किया है। राइडर को अधिकतम सुविधा प्रदान करने के लिए सुजुकी एवेनिस में यूएसबी सॉकेट के साथ बड़े अंडर सीट स्पेस और फ्रंट बॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। एडवांस्ड स्पोर्टी स्टाइलिंग, मोटरसाइकिल से प्रेरित रियर इंडिकेटर्स, बॉडी माउंट ब्राइट एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप स्कूटर के स्टाइल को और बढ़ाता हैं।
सुजुकी एवेनिस में एक एडवांस्ड स्पोर्टी डिजाइन मिलता है जिसमें मोटरसाइकिल से प्रेरित स्प्लिट ग्रैब रेल, स्पोर्टी मफलर कवर, स्पीडी लुक देने वाले अलॉय व्हील्स, फर्श बोर्ड पर बोल्ड सुजुकी ब्रांडिंग के साथ ट्रेंडी ग्राफिक्स जैसे डिटेल्स शामिल हैं। इस तरह ये इस प्रीमियम स्कूटर को एक स्पोर्टी एक्सपीरियंस देते हैं और इसे ग्राहक के लिए एक शानदार विकल्प बनाते हैं।
इंजन और पावर
सुजुकी एवेनिस में FI टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल 125cc इंजन मिलता है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7 ps का पावर और 5500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर का कुल वजह 106 किलोग्राम है। पावरफुल इंजन और हल्के होने के कारण यह एक शानदार राइड का एक्सपीरियंस देता है।
कीमत
नए सुजुकी एवेनिस स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है। यहां हम आपको रंग विकल्प के आधार पर स्कूटर का दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत बता रहे हैं।
कलर वेरिएंट |
कीमत (रुपये) |
Metallic Matte Fibroin Grey / Metallic Lush Green |
86,700 |
Pearl Blaze Orange / Glass Sparkle Black |
86,700 |
Metallic Matte Black / Glass Sparkle Black |
86,700 |
Pearl Mirage White / Metallic Matte Fibroin Grey |
86,700 |
Metallic Triton Blue (Race Edition) |
87,000 |
मुकाबला
भारतीय बाजार में Suzuki Avenis का मुकाबला TVS NTorq और Honda Dio से होगा।