{"_id":"68b3f8ab3cc0ac812003e53a","slug":"suzuki-recalls-gixxer-250-over-rear-brake-issue-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Suzuki Gixxer Recall: सुजुकी ने 5,000 से ज्यादा Gixxer 250 बाइक को किया रिकॉल, जानिए पूरी डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Suzuki Gixxer Recall: सुजुकी ने 5,000 से ज्यादा Gixxer 250 बाइक को किया रिकॉल, जानिए पूरी डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 01 Sep 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गिक्सर 250 और गिक्सर एसएफ 250 की 5,145 यूनिट्स को रियर ब्रेक की समस्या के चलते रिकॉल किया है। कंपनी मुफ्त में इस दिक्कत को ठीक करेगी। आइए जानते हैं पूरा मामला और बाइक्स की डिटेल।

Suzuki Gixxer 250
- फोटो : Suzuki Motorcycles
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बाजार में 250cc सेगमेंट की दो लोकप्रिय बाइक्स, Suzuki Gixxer 250 और Gixxer SF 250 को कंपनी ने सुरक्षा कारणों से रिकॉल किया है। कुल 5,145 यूनिट्स फरवरी 2022 से जून 2026 के बीच बनाई गईं थीं, जिनमें यह समस्या पाई गई है।
रियर ब्रेक में क्या है दिक्कत?
कंपनी ने बताया कि गिक्सर 250 सीरीज में गलती से V-Strom 250 का रियर ब्रेक कैलिपर असेंबली लगाया गया था। इससे ब्रेक पैड और ब्रेक डिस्क के बीच सही तरीके से संपर्क नहीं हो पा रहा था। इससे ब्रेक पैड्स पर असमान घिसावट और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में कमी की समस्या आ रही थी।
मुफ्त में होगी रिपेयरिंग
यह पहली बार नहीं है जब सुजुकी ने गिक्सर 250 सीरीज को रिकॉल किया है। फरवरी 2024 में कंपनी ने Gixxer 250, Gixxer SF 250 और V-Strom SX को इंजन कैमशाफ्ट से जुड़ी समस्या के कारण सर्विस के लिए वापस बुलाया था।
सुजुकी ने प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने रिक्वेस्ट की है कि ग्राहक अपने नज़दीकी सर्विस सेंटर में अपॉइंटमेंट बुक करें। वहां टेक्नीशियन बाइक की जांच करेंगे और जरूरी रिपेयर पूरी तरह मुफ्त में करेंगे।
कैसी है सुजुकी की Gixxer 250
दोनों बाइक्स में 249cc सिंगल-सिलेंडर SOHC, 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 26.5 hp पावर और 22 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो स्पोर्टी परफॉर्मेंस और स्मूथ राइडिंग का अनुभव देता है।

Trending Videos
रियर ब्रेक में क्या है दिक्कत?
कंपनी ने बताया कि गिक्सर 250 सीरीज में गलती से V-Strom 250 का रियर ब्रेक कैलिपर असेंबली लगाया गया था। इससे ब्रेक पैड और ब्रेक डिस्क के बीच सही तरीके से संपर्क नहीं हो पा रहा था। इससे ब्रेक पैड्स पर असमान घिसावट और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में कमी की समस्या आ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुफ्त में होगी रिपेयरिंग
यह पहली बार नहीं है जब सुजुकी ने गिक्सर 250 सीरीज को रिकॉल किया है। फरवरी 2024 में कंपनी ने Gixxer 250, Gixxer SF 250 और V-Strom SX को इंजन कैमशाफ्ट से जुड़ी समस्या के कारण सर्विस के लिए वापस बुलाया था।
सुजुकी ने प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने रिक्वेस्ट की है कि ग्राहक अपने नज़दीकी सर्विस सेंटर में अपॉइंटमेंट बुक करें। वहां टेक्नीशियन बाइक की जांच करेंगे और जरूरी रिपेयर पूरी तरह मुफ्त में करेंगे।
कैसी है सुजुकी की Gixxer 250
दोनों बाइक्स में 249cc सिंगल-सिलेंडर SOHC, 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 26.5 hp पावर और 22 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो स्पोर्टी परफॉर्मेंस और स्मूथ राइडिंग का अनुभव देता है।