सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   switzerland indian family blesses biker couple delhi to london trip

Viral Video: 'हमारा आशीर्वाद आपके साथ'... स्विट्जरलैंड में बाइकर कपल को भारतीय परिवार से मिली दुआएं

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 11 Aug 2025 09:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Indian Biker Couple In Switzerland: घर से दूर, विदेशी धरती पर जब अपने देश का झंडा और अपने लोग दिख जाएं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। स्विट्जरलैंड में दिल्ली से लंदन की बाइक यात्रा पर निकले एक भारतीय कपल के साथ ऐसा ही दिल छू लेने वाला पल सामने आया, जिसने लाखों भारतीयों का दिल जीत लिया है।

switzerland indian family blesses biker couple delhi to london trip
स्विट्जरलैंड में बाइकर कपल - फोटो : Instagram/@mysticriderprateek
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली से लंदन की एक रोमांचक बाइक यात्रा पर निकले एक भारतीय कपल के लिए स्विट्जरलैंड का एक पड़ाव बेहद खास बन गया। दिल्ली से लंदन तक 24 देशों की बाइक यात्रा पर निकले भारतीय कपल का स्विट्जरलैंड में एक भारतीय परिवार से हुआ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस भावुक पल ने न सिर्फ कपल का दिन बना दिया, बल्कि लाखों भारतीयों का दिल भी छू लिया।
loader
Trending Videos


ऑटो प्रेमी और ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर प्रतीक चतुर्वेदी अपनी पत्नी शिखा के साथ पांच महीने की छुट्टी लेकर इस खास यात्रा पर निकले हैं। दोनों आईटी प्रोफेशनल हैं और अपनी ज़िंदगी का यह सपना पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी बाइक को खास तरीके से मॉडिफाई किया है, ताकि लंबे सफर में ज़रूरी सभी सामान आसानी से रखा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कपल अपनी खास तरह से मॉडिफाई की गई बाइक के पास खड़ा था, जिसमें लंबी यात्रा के लिए सारा सामान रखा हुआ था। इसी दौरान एक भारतीय शख्स उनकी बाइक देखकर आकर्षित होता है और उनसे बात करने लगे। जब प्रतीक ने उन्हें बताया कि वह और उनकी पत्नी, दोनों आईटी प्रोफेशनल हैं और अपनी नौकरी से पांच महीने का ब्रेक लेकर 24 देशों की यात्रा कर रहे हैं, तो वह शख्स हैरान रह गए। उनका परिवार भी उत्सुकता से उनके पास आकर उनकी बातें सुनने लगा।

View this post on Instagram

A post shared by Prateek chaturvedi (@mysticriderprateek)




यह बातचीत तब और भी भावुक हो गई, जब उस शख्स की नजर प्रतीक की जैकेट पर लगे भारतीय तिरंगे पर पड़ी। उन्होंने तिरंगे पर हाथ रखते हुए बेहद प्यार से कहा, "यह देखकर बहुत आनंद हुआ। हमारा आशीर्वाद है।" इसके बाद उन्होंने कपल के साथ एक फोटो भी खिंचवाई और उनकी आने वाली यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

जाते-जाते उन्होंने कहा, "बच्चे लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत बढ़िया। हर एक हिंदुस्तानी का आशीर्वाद होगा आपके साथ।" प्रतीक ने अपने पोस्ट में लिखा कि तिरंगे को देखकर उस शख्स की प्रतिक्रिया अनमोल थी और उनके प्यार और समर्थन ने उनका दिन बना दिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लाखों लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "हमारा आशीर्वाद है... घर से दूर घर मिल जाता है।" वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, "यही भारतीय संस्कृति है... अपने लोगों को देखकर वे कितने खुश हुए, खासकर तिरंगे को देखकर।" लोगों का मानना है कि इस तरह के समर्थन और प्रेरणा की आज के समय में बहुत जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed