सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   taking fuel at early morning or late night may increase quantity or not know the reality

Fuel: क्या सुबह पेट्रोल भरवाने से बढ़ता है माइलेज? जानें इस वायरल दावे की सच्चाई

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sat, 17 May 2025 06:11 AM IST
विज्ञापन
सार

Petrol Diesel Density: लोगों का मानना है कि सुबह या रात में पेट्रोल भरवाने से गाड़ी ज्यादा माइलेज देती है। सोशल मीडिया पर ये बात तेजी से फैल रही है। लेकिन क्या ये सच है या सिर्फ एक अफवाह? आइए जानते हैं।

taking fuel at early morning or late night may increase quantity or not know the reality
क्या आप भी देर रात भरवाते हैं पेट्रोल? - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई बार ऐसा होता है कि आपकी कार या बाइक सभी तकनीकी दृष्टिकोण से एकदम सही स्थिति में होती है, इसके बावजूद भी माइलेज उम्मीद से कम मिलता है। ऐसे में लोग अलग-अलग सलाह देने लगते हैं। कोई कहता है कि एक्सेलेटर को बार-बार छोड़ने से माइलेज सुधरता है, तो कोई गियर के जरिए ब्रेकिंग करने की सलाह देता है। वहीं, कुछ लोग पेट्रोल में एडिटिव मिलाने की बात करते हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच एक और बात अक्सर सुनने को मिलती है कि सुबह-सुबह या देर रात पेट्रोल डलवाने से माइलेज बेहतर मिलता है। यह विषय हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है और कई लोग अब इसे फॉलो भी कर रहे हैं। लेकिन क्या इस दावे में वाकई कोई सच्चाई है या यह सिर्फ एक भ्रम है? आइए जानने की कोशिश करते हैं।
loader
Trending Videos


क्या है सुबह या देर रात पेट्रोल लेने का तर्क 
सुबह या देर रात पेट्रोल लेने से फायदा पहुंचने की बात करने वाले लोग यह दावा करते हैं कि सुबह या रात में तापमान कम होने से फ्यूल की डेंसिटी ज्यादा होती है। उनका दावा होता है कि इस समय पेट्रोल लेने से आपको सही मात्रा में फ्यूल मिलेगा। तर्क दिया जाता है कि दिन में गर्मी के कारण फ्यूल फैलता है और उसकी डेंसिटी कम हो जाती है। यही वजह है कि कई लोग मानने लगे हैं कि सुबह या रात को फ्यूल भरवाना फायदेमंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

taking fuel at early morning or late night may increase quantity or not know the reality
समझिए पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी - फोटो : AI
सच्चाई क्या है?
वास्तव में, पेट्रोल या डीजल की डेंसिटी पर मौसम का कोई असर नहीं होता क्योंकि पेट्रोल पंपों के टैंक जमीन के अंदर यानी अंडरग्राउंड होते हैं। ये टैंक बाहरी तापमान से प्रभावित नहीं होते और उनका तापमान स्थिर बना रहता है। इसलिए सुबह, दोपहर या रात, किसी भी समय पेट्रोल भरवाने से उसकी मात्रा या गुणवत्ता में कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें: ना एक्टिवा, ना जुपिटर, एक ऐसा स्कूटर विदेशों में मचा रहा धूम जो भारत में हो चुका है बंद

पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी कितनी होनी चाहिए?
सरकारी मानकों के अनुसार, पेट्रोल की डेंसिटी लगभग 730 से 800 किलोग्राम प्रति घन मीटर के बीच होती है, जबकि डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति घन मीटर के बीच मानी जाती है। यही डेंसिटी फ्यूल की शुद्धता की पहचान होती है। पेट्रोल पंपों पर आप डेंसिटी मीटर के जरिए इसे जांच भी सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि डेंसिटी में अंतर दिखता है, तो वह दिन या रात के समय की वजह से नहीं बल्कि फ्यूल में गड़बड़ी या मिलावट के कारण होता है।

taking fuel at early morning or late night may increase quantity or not know the reality
Petrol Pump - फोटो : AdobeStock
कितना पेट्रोल होता है बर्बाद
फ्यूल लेते समय पेट्रोल और डीजल जब हवा के संपर्क में आते हैं तो वे वेपर्स में बदल सकते हैं, जिससे मामूली मात्रा में फ्यूल वेस्ट होता है। हालांकि यह मात्रा इतनी कम होती है कि इससे वाहन के माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता। यह नुकसान ऐसा ही है जैसे एक बड़े तालाब से एक बूंद पानी निकाल लेना।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed