{"_id":"64bcdb182f0c5e36e10d8227","slug":"there-will-be-no-special-policy-for-tesla-gove-official-says-will-have-to-apply-under-existing-schemes-2023-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tesla: टेस्ला के लिए नहीं होगी विशेष नीति, मौजूदा योजनाओं के तहत करना होगा आवेदन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla: टेस्ला के लिए नहीं होगी विशेष नीति, मौजूदा योजनाओं के तहत करना होगा आवेदन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sun, 23 Jul 2023 01:40 PM IST
विज्ञापन
सार
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला को भारत आने के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार के अधिकारी की ओर से क्या कहा गया है। आइए जानते हैं।

For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला को भारत आने पर किसी खास तरह का ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी अधिकारी की ओर से टेस्ला को लेकर क्या जानकारी दी गई है।

Trending Videos
मिली यह जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला के भारत आने को लेकर केंद्र सरकार के एक अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है। अधिकारी की ओर से बताया गया है कि टेस्ला से कहा जो नीतियां सबके लिए पहले से हैं, वे उस पीएलआई के तहत भी लागू हो सकती हैं। आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नीतियां सभी के लिए एक जैसी होंगी। सरकार की ओर से अलग नीतियां नहीं बनाई जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक टेस्ला के लिए कोई खास नीति बनाने की योजना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Car Recall: कंपनियां क्यों करती हैं कारें रिकॉल, क्या होता है मतलब और आपके लिए क्यों है जरूरी
मौजूदा स्कीम के तहत करना होगा आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने कहा है कि अगर टेस्ला किसी तरह का प्रोत्साहन चाहती है तो उसे पीएलआई स्कीम के तहत आवेदन करना होगा। सरकार की ओर से 18100 करोड़ रुपये के साथ एसीसी, पीएलआई और ऑटो के साथ कंपोनेंट्स के लिए 26058 करोड़ रुपये की योजना को शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - PUC Certificate: क्या होता है पीयूसी सर्टिफिकेट, कैसे और कहां मिलता है, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
पहले भी सरकार कही चुकी है यह बात
इससे पहले भी केंद्र सरकार की ओर से टेस्ला को यह बताया जा चुका है कि वह किसी तरह की खास राहत कंपनी को नहीं देगी। मई महीने में ही टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारी भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उनकी पीएमओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आधिकारिक सूत्र ने बताया है कि हमने अपने स्तर पर ही इस बात को साफ कर दिया था कि आयात हमारी वरीयता में नहीं है। जिसके बाद कंपनी आपूर्ति श्रृंखला को लेकर चर्चा कर रही है।
यह भी पढ़ें - Car AC: कार के एसी से जल्दी ठंडी हवा पाने का ये है आसान उपाय, सिर्फ एक बटन से होगा काम
एलन मस्क भी दे चुके हैं बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक मई में टेस्ला के अधिकारियों के भारत दौरे के बाद एलन मस्क का भी बयान सामने आया था। जिसमें एक इंटरव्यू में यह पूछने पर कि क्या वह भारत में भी फैक्ट्री लगाने के इच्छुक हैं तो मस्क ने इसका जवाब जरूर में दिया था।
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ