{"_id":"650c402ae13e6b5bf2062826","slug":"this-two-wheeler-mnufacturer-launches-limited-edition-of-its-bike-and-scooter-know-details-2023-09-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Limited Edition Launch: इस दोपहिया निर्माता ने लॉन्च किए दो लिमिटेड एडिशन मॉडल, जानें खासियत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Limited Edition Launch: इस दोपहिया निर्माता ने लॉन्च किए दो लिमिटेड एडिशन मॉडल, जानें खासियत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 21 Sep 2023 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने Hornet 2.0 (हॉर्नेट 2.0) और Dio 125 (डियो 125) के 2023 Repsol Editions (2023 रेप्सोल एडिशन) लॉन्च किए हैं।

Honda Hornet 2.0 Repsol Edition
- फोटो : Honda Motorcycle
विज्ञापन
विस्तार
Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने Hornet 2.0 (हॉर्नेट 2.0) और Dio 125 (डियो 125) के 2023 Repsol Editions (2023 रेप्सोल एडिशन) लॉन्च किए हैं। लिमिटेड एडिशन रेप्सोल मॉडल पूरे भारत में सिर्फ होंडा की रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे। निर्माता ने रेप्सोल मॉडल में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, मैकेनिकल तौर से वे पहले की तरह हैं।
Hornet 2.0 Repsol Edition
हॉर्नेट 2.0 में 184.40cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 17.03 bhp का पावर और 15.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन, रेप्सोल रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज की समान डुअल-टोन रंग योजना के साथ आता है। यह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है जिसमें ब्राइटेस को कस्टमाइज किया जा सकता है।

Trending Videos
Hornet 2.0 Repsol Edition
हॉर्नेट 2.0 में 184.40cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 17.03 bhp का पावर और 15.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन, रेप्सोल रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज की समान डुअल-टोन रंग योजना के साथ आता है। यह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है जिसमें ब्राइटेस को कस्टमाइज किया जा सकता है।

Honda Dio 125 Repsol Edition
- फोटो : Honda Motorcycle
Dio 125 Repsol Edition
डियो 125 रेप्सोल एडिशन रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज के डुअल टोन कलर स्कीम में आता है। अलॉय व्हील भी ऑरेंज कलर में तैयार किए गए हैं। यह एक एलईडी हेडलैंप के साथ आता है और एक मफलर में ब्लैक-आउट फिनिश के साथ डुअल-टिप डिजाइन है। इसमें होंडा की स्मार्ट चाबी टेक्नोलॉजी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
इंजन पावर
Dio 125 में 123.92cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुरूप PGM-FI इंजन है मिलता है। यह इंजन 8.16 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
2023 रेप्सोल लिमिटेड एडिशन मॉडल के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के बिक्री और विपणन निदेशक, योगेश माथुर ने कहा, "हम हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के नए 2023 रेप्सोल एडिशन को लॉन्च कर उत्साहित हैं। दोनों मॉडलों ने अपने-अपने सेगमेंट में ग्राहकों को खुश किया है और इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स के लॉन्च के साथ, हम भारत में मोटोजीपी प्रशंसकों के लिए भारतीय सड़कों पर होंडा के रेसिंग डीएनए को बदलने में खुश हैं। हम पहली भारतजीपी के लिए रेप्सोल होंडा टीम को भी शुभकामनाएं देते हैं।"
डियो 125 रेप्सोल एडिशन रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज के डुअल टोन कलर स्कीम में आता है। अलॉय व्हील भी ऑरेंज कलर में तैयार किए गए हैं। यह एक एलईडी हेडलैंप के साथ आता है और एक मफलर में ब्लैक-आउट फिनिश के साथ डुअल-टिप डिजाइन है। इसमें होंडा की स्मार्ट चाबी टेक्नोलॉजी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
इंजन पावर
Dio 125 में 123.92cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुरूप PGM-FI इंजन है मिलता है। यह इंजन 8.16 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
2023 रेप्सोल लिमिटेड एडिशन मॉडल के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के बिक्री और विपणन निदेशक, योगेश माथुर ने कहा, "हम हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के नए 2023 रेप्सोल एडिशन को लॉन्च कर उत्साहित हैं। दोनों मॉडलों ने अपने-अपने सेगमेंट में ग्राहकों को खुश किया है और इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स के लॉन्च के साथ, हम भारत में मोटोजीपी प्रशंसकों के लिए भारतीय सड़कों पर होंडा के रेसिंग डीएनए को बदलने में खुश हैं। हम पहली भारतजीपी के लिए रेप्सोल होंडा टीम को भी शुभकामनाएं देते हैं।"