सब्सक्राइब करें

भयंकर गर्मी में अगर कार को रखना है ठंडा, तो ये 6 टिप्स रखें हमेशा याद

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Tue, 03 Mar 2020 06:11 PM IST
विज्ञापन
Top 6 Tips to Keep Your Car Cool this summer
Car AC
गर्मी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है उसे देख कर लगता है कि जल्द ही बिना AC चलाए कार ड्राइव करना मुश्किल होगा। अगर आपने कार के एसी की सर्विस ठीक से नहीं कराई गई है, तो फटाफट करवा लें। इस बारे में निसान मोटर इंडिया के GM, आफ्टर सेल्स, अतुल अग्रवाल ने यहां कुछ खास टिप्स बताएं हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
loader

 

 


 
 
 
 
Trending Videos

1. धूप में कार पार्क न करें

Top 6 Tips to Keep Your Car Cool this summer
Car Park - फोटो : Google
अक्सर देखने में मिलता है कि लोग धूप में कार पार्क कर देते हैं। ऐसा करने से फ्यूल टैंक में मौजूदा पेट्रोल अपना रूप बदलकर गैस फॉर्म में तब्दील हो जाता है और हवा में उड़ जाता है। हंलाकि यह बहुत कम मात्रा में होता है लेकिन फ्यूल भी तो कम हो जाता है। अगर सुबह से लेकर शाम तक आपकी कार धूप में ही खड़ी रहती है तो काफी फ्यूल की बर्बादी होगी। इसलिए हमेशा अपनी गाड़ी को किसी ठंडी जगह पर ही पार्क करें।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

2. विंडो शेड्स का उपयोग करें

Top 6 Tips to Keep Your Car Cool this summer
window shades - फोटो : Google
जब आप अपनी कार पार्क करते हैं, तो सभी खिड़कियों को स्क्रीन के साथ कवर करें, विशेष रूप से एक चिंतनशील स्क्रीन के साथ विंडशील्ड। ये स्टिक-ऑन स्क्रीन किसी भी कार एक्सेसरी शॉप पर खरीदी जा सकती हैं और महंगी नहीं हैं। सस्ते नेट स्क्रीन से बचें, क्योंकि वे गर्मी में कटौती नहीं करते हैं। इन शेड्स के उपयोग से यह सुनिश्चित होगा कि आपकी कार का इंटीरियर अधिक समय तक ठंडा रहेगा।
 

3. कार को वेंटिलेट करें

Top 6 Tips to Keep Your Car Cool this summer
CAR AC
अपनी कार में प्रवेश करने के तुरंत बाद एसी पर स्विच करने से आपके एसी पर बोझ पड़ता है और हवा को ठंडा करने में अधिक समय लगता है। इसलिए सबसे पहले सभी विंडो नीचे रोल करें, AC कंट्रोल को mode फ्रेश एयर मोड पर चालू करें और ब्लोअर पर स्विच करें। दो मिनट के बाद एसी पर स्विच करें और कार की खिड़कियों को रोल करें और फिर एसी को रीसर्क्युलेशन मोड में स्विच करें। यह हवा को तेजी से ठंडा करेगा, क्योंकि यह बाहर से ताजी हवा को ठंडा करने के बजाय, Repetition करता है।
 
विज्ञापन

4. टायरों की देखभाल करें

Top 6 Tips to Keep Your Car Cool this summer
car Tyre Pressure
गर्मी में टरमैक सड़कें गर्म हो जाती हैं जिसकी वजह से टायर्स को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है। गर्मी में घिसे-पिटे टायरों का प्रयोग न करें। टायर्स में सही टायर दबाव बनाए रखें। नार्मल हवा के बजाय नाइट्रोजन का इस्तेमाल करें इससे ओवरहीटिंग को कम करने में मदद मिलेगी।  यात्रा पर निकलने से पहले हमेशा स्पेयर टायर की स्थिति की जांच जरूर करें करें।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed