
{"_id":"5cfa2595bdec22077b459d47","slug":"top-6-tips-to-keep-your-car-cool-this-summer","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भयंकर गर्मी में अगर कार को रखना है ठंडा, तो ये 6 टिप्स रखें हमेशा याद","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
भयंकर गर्मी में अगर कार को रखना है ठंडा, तो ये 6 टिप्स रखें हमेशा याद
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 03 Mar 2020 06:11 PM IST
विज्ञापन

Car AC
गर्मी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है उसे देख कर लगता है कि जल्द ही बिना AC चलाए कार ड्राइव करना मुश्किल होगा। अगर आपने कार के एसी की सर्विस ठीक से नहीं कराई गई है, तो फटाफट करवा लें। इस बारे में निसान मोटर इंडिया के GM, आफ्टर सेल्स, अतुल अग्रवाल ने यहां कुछ खास टिप्स बताएं हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

Trending Videos
1. धूप में कार पार्क न करें

Car Park
- फोटो : Google
अक्सर देखने में मिलता है कि लोग धूप में कार पार्क कर देते हैं। ऐसा करने से फ्यूल टैंक में मौजूदा पेट्रोल अपना रूप बदलकर गैस फॉर्म में तब्दील हो जाता है और हवा में उड़ जाता है। हंलाकि यह बहुत कम मात्रा में होता है लेकिन फ्यूल भी तो कम हो जाता है। अगर सुबह से लेकर शाम तक आपकी कार धूप में ही खड़ी रहती है तो काफी फ्यूल की बर्बादी होगी। इसलिए हमेशा अपनी गाड़ी को किसी ठंडी जगह पर ही पार्क करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. विंडो शेड्स का उपयोग करें

window shades
- फोटो : Google
जब आप अपनी कार पार्क करते हैं, तो सभी खिड़कियों को स्क्रीन के साथ कवर करें, विशेष रूप से एक चिंतनशील स्क्रीन के साथ विंडशील्ड। ये स्टिक-ऑन स्क्रीन किसी भी कार एक्सेसरी शॉप पर खरीदी जा सकती हैं और महंगी नहीं हैं। सस्ते नेट स्क्रीन से बचें, क्योंकि वे गर्मी में कटौती नहीं करते हैं। इन शेड्स के उपयोग से यह सुनिश्चित होगा कि आपकी कार का इंटीरियर अधिक समय तक ठंडा रहेगा।
3. कार को वेंटिलेट करें

CAR AC
अपनी कार में प्रवेश करने के तुरंत बाद एसी पर स्विच करने से आपके एसी पर बोझ पड़ता है और हवा को ठंडा करने में अधिक समय लगता है। इसलिए सबसे पहले सभी विंडो नीचे रोल करें, AC कंट्रोल को mode फ्रेश एयर मोड पर चालू करें और ब्लोअर पर स्विच करें। दो मिनट के बाद एसी पर स्विच करें और कार की खिड़कियों को रोल करें और फिर एसी को रीसर्क्युलेशन मोड में स्विच करें। यह हवा को तेजी से ठंडा करेगा, क्योंकि यह बाहर से ताजी हवा को ठंडा करने के बजाय, Repetition करता है।
विज्ञापन
4. टायरों की देखभाल करें

car Tyre Pressure
गर्मी में टरमैक सड़कें गर्म हो जाती हैं जिसकी वजह से टायर्स को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है। गर्मी में घिसे-पिटे टायरों का प्रयोग न करें। टायर्स में सही टायर दबाव बनाए रखें। नार्मल हवा के बजाय नाइट्रोजन का इस्तेमाल करें इससे ओवरहीटिंग को कम करने में मदद मिलेगी। यात्रा पर निकलने से पहले हमेशा स्पेयर टायर की स्थिति की जांच जरूर करें करें।