सब्सक्राइब करें

बीएमडब्ल्यू ने पेश की इलेक्ट्रिक कार BMW Concept i4, 4 सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 03 Mar 2020 06:01 PM IST
विज्ञापन
bmw concept i4 electric car electric vehicle bmw electric car sedan to compete tesla model 3
BMW Concept i4 Electric Car - फोटो : social media
जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Bavarian Motor Works (BMW) (बीएमडब्ल्यू) ने अपनी नई गाड़ी BMW Concept i4 (बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट i4) पर से आधिकारिक तौर पर्दा उठा दिया है। BMW Concept i4 को जिनेवा मोटर शो में पेश किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि आधिकारिक खुलासे से पहले ही नए बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट i4 की तस्वीरों इंटरनेट पर लीक हो गई थी। बीएमडब्ल्यू की नई कार को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बवेरियन कार निर्माता सेगमेंट डी में अपना दबदबा कायम करना चाहता है। इस सेगमेंट में अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला का अपने मॉडल 3 के साथ एक तरह से एकाधिकार बना हुआ है। बीएमडब्ल्यू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर बीएमडब्ल्यू i4 को प्रदर्शित किया। ऐसा माना जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू i4 2021 में टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देगी। 
Trending Videos
bmw concept i4 electric car electric vehicle bmw electric car sedan to compete tesla model 3
BMW Concept i4 Electric Car - फोटो : social media
पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
BMW i4 (बीएमडब्ल्यू i4) के लिए विकसित की गई इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 390 kW / 530 hp का पावर जनरेट करती है, जो इसे मौजूदा BMW V8 (बीएमडब्ल्यू वी8) इंजन के साथ बराबरी पर रखती है। बीएमडब्ल्यू ई-ड्राइव की पांचवीं पीढ़ी में बिलकुल नई बैटरी सेल तकनीक के साथ एक नई डिजाइन की गई हाई-वोल्टेज बैटरी मिलती है। बीएमडब्ल्यू i4 के लिए विकसित बैटरी का वजन लगभग 550 किलोग्राम है जो लगभग 80 kWh पावर पैदा करता है और यह WLTP साइकिल में 600 किलोमीटर तक का रेंज देता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
bmw concept i4 electric car electric vehicle bmw electric car sedan to compete tesla model 3
BMW Concept i4 Electric Car - फोटो : social media
स्पीड
BMW i4 सिर्फ 4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस इलेक्ट्रिक सिडान कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार की ड्राइविंग को सिर्फ आंकड़ों में व्यक्ति नहीं किया जा सकता। इस कार में बिना आवाज किए जबरदस्त पावर मिलता है। 
bmw concept i4 electric car electric vehicle bmw electric car sedan to compete tesla model 3
BMW Concept i4 Electric Car - फोटो : social media
इंटीरियर
इस लग्जरी कार के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में हर चीज ड्राइवर के लिए प्रशिक्षित की गई है। नई बीएमडब्ल्यू में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, साथ ही इसके ड्राइविंग व्हील का डिजाइन भी एकदम नया है जो बीएमडब्ल्यू iNEXT और बीएमडब्ल्यू i4 के उत्पादन संस्करणों में प्रदर्शित किया गया है। कार में इंफोर्मेशन डिस्प्ले और कंट्रोल डिस्प्ले को मिलाकर एक यूनिट कर दिया गया है और यह ड्राइवर को ओर झुके हुए हैं। 

इंटीरियर में सुनहरे और तांबे के रंग के क्रोम से बहुत हाई क्लास लुक दिया गया है। सेंट्रल कंट्रोल पैनल में पारंपरिक गियर लीवर की जगह एक टॉगल-टाइप शिफ्टर दिया गया है। दरवाजे में iDrive नियंत्रक और सीट मेमोरी बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो हाई क्वालिटी क्रिस्टल ग्लास में आते हैं। सीटों के लिए माइक्रोफाइबर से बने कपड़े / चमड़े का इस्तेमाल किया गया है जिसमें लाइन ग्राफिक्स बने हैं और यह बहुत उच्च-गुणवत्ता और टिकाऊ है। 
विज्ञापन
bmw concept i4 electric car electric vehicle bmw electric car sedan to compete tesla model 3
BMW Concept i4 Electric Car - फोटो : social media
उत्पादन
नए बीएमडब्ल्यू i4 सीरीज का उत्पादन 2021 में म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू समूह के मुख्य संयंत्र में शुरू होगा। कंपनी बीएमडब्ल्यू i4 सीरीज के उत्पादन के लिए म्यूनिख प्लांट में लगभग 200 मिलियन यूरो का निवेश कर रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed