{"_id":"687a109da44e77a5aa0d8c78","slug":"top-cng-cars-under-budget-of-10-lakh-celerio-wagonr-tiago-punch-grand-i10-nios-and-more-2025-07-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CNG Cars: 10 लाख से कम के बजट में मिलने वाली धांसू सीएनजी कारें, मिलेगा 34.43 Km\/Kg का माइलेज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
CNG Cars: 10 लाख से कम के बजट में मिलने वाली धांसू सीएनजी कारें, मिलेगा 34.43 Km/Kg का माइलेज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 18 Jul 2025 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार
CNG Cars: यदि आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सीएनजी कार
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
CNG Cars Under 10 Lakh: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच, सीएनजी कारें भारतीय बाजार में एक किफायती और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई हैं। यदि आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
मारुति सुजुकी, सीएनजी कारों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। आपको 10 लाख रुपये के अंदर कंपनी की कई बेहतरीन सीएनजी कारें मिल जाएंगी।
Celerio: भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट सीएनजी कार है। यह कार एक किलो सीएनजी पर 34.43 Km की माइलेज देती है।
Alto K10: ऑल्टो शहर में रोजाना चलाने के लिए सबसे किफायती विकल्प है। यह कार 33.85 Km/Kg की माइलेज देती है।
WagonR: अपने विशाल इंटीरियर और फ्यूल एफिशिएंट इंजन के लिए वैगनआर काफी पॉपुलर है। कंपनी इस कार के सीएनजी वेरिएंट में 34.05 Km की माइलेज मिलने का दावा करती है।
Swift: स्पोर्टियर लुक के साथ स्विफ्ट 32.85 Km/Kg की बेहतरीन माइलेज देती है।
Dzire: यह अपने सेगमेंट की आरामदायक सेडान है जो माइलेज में भी काफी शानदार है। यह कार एक किलो सीएनजी में 31.12 Km की माइलेज देती है।

Trending Videos
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
मारुति सुजुकी, सीएनजी कारों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। आपको 10 लाख रुपये के अंदर कंपनी की कई बेहतरीन सीएनजी कारें मिल जाएंगी।
Celerio: भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट सीएनजी कार है। यह कार एक किलो सीएनजी पर 34.43 Km की माइलेज देती है।
Alto K10: ऑल्टो शहर में रोजाना चलाने के लिए सबसे किफायती विकल्प है। यह कार 33.85 Km/Kg की माइलेज देती है।
WagonR: अपने विशाल इंटीरियर और फ्यूल एफिशिएंट इंजन के लिए वैगनआर काफी पॉपुलर है। कंपनी इस कार के सीएनजी वेरिएंट में 34.05 Km की माइलेज मिलने का दावा करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Swift: स्पोर्टियर लुक के साथ स्विफ्ट 32.85 Km/Kg की बेहतरीन माइलेज देती है।
Dzire: यह अपने सेगमेंट की आरामदायक सेडान है जो माइलेज में भी काफी शानदार है। यह कार एक किलो सीएनजी में 31.12 Km की माइलेज देती है।

Tata Tigor
- फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
टाटा मोटर्स भी अब सीएनजी कारों के सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति बना रही है। कंपनी सीनएनजी सेगमेंट में कई अफोर्डेबल विकल्प पेश करती है:
Tiago: स्टाइलिश डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस हैचबैक में 26.49 Km/Kg की माइलेज मिलती है। यह कार 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी क्रैश सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
Tigor: टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान भी 10 लाख के बजट में एक शानदार ऑप्शन हो सकती है। इस कार में 26.49 Km/Kg की माइलेज मिलती है।
Punch: टाटा की इस माइक्रो-एसयूवी में 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग मिलती है, साथ ही यह कार 26.99 Km/Kg की शानदार माइलेज देती है।
टाटा मोटर्स भी अब सीएनजी कारों के सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति बना रही है। कंपनी सीनएनजी सेगमेंट में कई अफोर्डेबल विकल्प पेश करती है:
Tiago: स्टाइलिश डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस हैचबैक में 26.49 Km/Kg की माइलेज मिलती है। यह कार 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी क्रैश सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
Tigor: टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान भी 10 लाख के बजट में एक शानदार ऑप्शन हो सकती है। इस कार में 26.49 Km/Kg की माइलेज मिलती है।
Punch: टाटा की इस माइक्रो-एसयूवी में 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग मिलती है, साथ ही यह कार 26.99 Km/Kg की शानदार माइलेज देती है।

Hyundai Exter
- फोटो : Hyundai
हुंडई (Hyundai)
हुंडई भी अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक सीएनजी कारें पेश कर रही है:
Grand i10 Nios: इसमें आकर्षक डिजाइन के साथ 28 Km/Kg की जबरदस्त माइलेज मिलती है।
Aura: यह एक 4 मीटर से छोटी सेडान है जिसमें कंपनी प्रीमियम फीचर्स के साथ 28 Km/Kg की माइलेज मिलने का दावा करती है।
Exter: अपने सेगमेंट में एक्सटर शानदार फीचर्स के साथ आती है। ये माइक्रो-एसयूवी सीएनजी वर्जन में 27.10 Km की माइलेज ऑफर करती है।
हुंडई भी अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक सीएनजी कारें पेश कर रही है:
Grand i10 Nios: इसमें आकर्षक डिजाइन के साथ 28 Km/Kg की जबरदस्त माइलेज मिलती है।
Aura: यह एक 4 मीटर से छोटी सेडान है जिसमें कंपनी प्रीमियम फीचर्स के साथ 28 Km/Kg की माइलेज मिलने का दावा करती है।
Exter: अपने सेगमेंट में एक्सटर शानदार फीचर्स के साथ आती है। ये माइक्रो-एसयूवी सीएनजी वर्जन में 27.10 Km की माइलेज ऑफर करती है।