सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Toyota Camry Sprint Edition launched in India Know Price Features Specifications

Toyota Camry Sprint Edition: टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 18 Aug 2025 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार

टोयोटा ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सेडान कैमरी का नया स्प्रिंट एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह कैमरी का पहला स्पेशल एडिशन है, जो नवंबर 2024 में 8वीं जनरेशन मॉडल लॉन्च होने के बाद पेश किया गया है।

Toyota Camry Sprint Edition launched in India Know Price Features Specifications
Toyota Camry Sprint Edition - फोटो : Toyota
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोयोटा ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सेडान कैमरी का नया स्प्रिंट एडिशन लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कैमरी का पहला स्पेशल एडिशन है, जो नवंबर 2024 में 8वीं जनरेशन मॉडल लॉन्च होने के बाद पेश किया गया है।
loader
Trending Videos


इस एडिशन में ज्यादा स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स जोड़े गए हैं, हालांकि इसमें पहले की तरह हाइब्रिड पावरट्रेन ही मिलेगा, जो इसकी खास पहचान रहा है। कैमरी 2002 से भारत में बिक रही है और लग्जरी सेडान सेगमेंट में अपनी अलग जगह बनाए हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - NHAI: 'अगर ट्रैफिक जाम 12 घंटे तक रहे तो टोल क्यों दें?' सुप्रीम कोर्ट ने NH 544 पर पलियेक्कारा टोल वसूली को लेकर NHAI की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

इंजन और माइलेज
मैकेनिकल तौर पर कैमरी स्प्रिंट एडिशन स्टैंडर्ड हाइब्रिड वर्जन जैसा ही है। इसमें 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन टोयोटा की 5वीं जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलता है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 230 पीएस है, जिसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स के जरिए ट्रांसमिट किया जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 25.49 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर है। बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी तक की वारंटी भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें - FASTag: क्या अब स्टेट हाईवे के लिए अलग से फास्टैग लेना पड़ेगा? वहां टोल शुल्क कैसे कटेगा?

डिजाइन में बदलाव
स्प्रिंट एडिशन को आम कैमरी से अलग दिखाने के लिए कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है, जहां बॉडी के कलर्स के साथ बोनट, रूफ और बूट पर मैट ब्लैक फिनिश मिलता है। इसमें मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स और खास स्पोर्ट्स किट दी गई है। जिसमें बदले हुए फ्रंट और रियर बॉडी किट्स और पीछे स्पॉइलर शामिल हैं। इन बदलावों से कैमरी का लुक ज्यादा आक्रामक और स्पोर्टी दिखाई देता है, जो इसे एग्जीक्यूटिव कार की पारंपरिक छवि से अलग करता है।

यह भी पढ़ें - Vehicle Price: जीएसटी सुधार के तहत यात्री कारें और दोपहिया वाहन हो सकते हैं सस्ते, दिवाली तक मिल सकता है तोहफा!

फीचर्स और सुरक्षा
अंदर की तरफ कैमरी स्प्रिंट एडिशन में और भी लग्जरी और सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें एंबिएंट लाइटिंग और डोर वार्निंग लैंप शामिल किए गए हैं। बाकी कैमरी के प्रीमियम फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं। जैसे 10-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट विद मेमोरी फंक्शन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ।

सुरक्षा के लिए इसमें टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 दिया गया है। जिसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, प्री-कोलिजन सिस्टम और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, इसमें 9 एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Lamborghini Fenomeno: लैम्बॉर्गिनी की नई सुपरकार ने तोड़ी स्पीड और पावर की सारी हदें, जानें डिटेल्स

खरीदना फायदेमंद होगा या नहीं
स्प्रिंट एडिशन पांच डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें रेड, ग्रे, ब्लू और व्हाइट कलर्स मैट ब्लैक के साथ शामिल हैं। हालांकि इसमें इंजन और परफॉर्मेंस पहले जैसी ही है, लेकिन नया एडिशन कैमरी को और आकर्षक बनाने की कोशिश है। यह उन खरीदारों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो हाइब्रिड सेडान में कंफर्ट, माइलेज और स्पोर्टी डिजाइन का कॉम्बिनेशन चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: एनएचएआई ने पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू किया फास्टैग वार्षिक पास, पहले ही दिन मिला जोरदार रिस्पॉन्स 

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास लॉन्च, क्या यह वाकई फायदेमंद है? ऐसे लगाएं गणित, जानें कैसे करें आवेदन 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed