{"_id":"66e82b35506c7b408d0f13be","slug":"tvs-apache-rr-310-new-model-2024-launched-in-india-know-price-features-specifications-details-2024-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2024 TVS Apache RR 310: नई 2024 टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल लॉन्च, मिले कई फीचर्स, जानें कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2024 TVS Apache RR 310: नई 2024 टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल लॉन्च, मिले कई फीचर्स, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 16 Sep 2024 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
टीवीएस मोटर कंपनी ने 2024 मॉडल ईयर के लिए नई 2024 TVS Apache RR 310 मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी ने नए मॉडल में विंगलेट्स सहित कई फीचर्स शामिल किए हैं।

2024 TVS Apache RR 310
- फोटो : TVS Motor
विज्ञापन
विस्तार
टीवीएस मोटर कंपनी ने 2024 मॉडल ईयर के लिए नई 2024 TVS Apache RR 310 मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी ने नए मॉडल में विंगलेट्स सहित कई फीचर्स शामिल किए हैं। 2024 TVS Apache RR 310 लाइनअप रेसिंग रेड पेंट स्कीम के लिए 2.75 लाख रुपये से शुरू होता है, जिसमें क्विकशिफ्टर नहीं मिलता। हालांकि, क्विकशिफ्टर वाले वेरिएंट की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। नई बॉम्बर ग्रे पेंट स्कीम की कीमत 2.97 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
बुकिंग
2024 TVS Apache RR 310 की बुकिंग देशभर में ब्रांड के प्रीमियम डीलरशिप पर शुरू हो गई है।

Trending Videos
बुकिंग
2024 TVS Apache RR 310 की बुकिंग देशभर में ब्रांड के प्रीमियम डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
इंजन पावर और स्पेसिफिकेशंस
2024 TVS Apache RR 310 पर पावर उसी 312 cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से आता है जो 9,800 rpm पर 38 bhp का पावर और 7,900 rpm पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है। 13 प्रतिशत बड़ा एयरबॉक्स, बढ़ा हुआ थ्रॉटल बॉडी डायमीटर और बढ़ी हुई वॉल्यूमेट्री एफिशिएंसी के कारण अब मोटर पहले की तुलना में ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इंजन एक नए फोर्ज्ड पिस्टन का इस्तेमाल करता है। जो फास्ट रेविंग यूनिट के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए 10 प्रतिशत हल्का है।
2024 TVS Apache RR 310 पर पावर उसी 312 cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से आता है जो 9,800 rpm पर 38 bhp का पावर और 7,900 rpm पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है। 13 प्रतिशत बड़ा एयरबॉक्स, बढ़ा हुआ थ्रॉटल बॉडी डायमीटर और बढ़ी हुई वॉल्यूमेट्री एफिशिएंसी के कारण अब मोटर पहले की तुलना में ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इंजन एक नए फोर्ज्ड पिस्टन का इस्तेमाल करता है। जो फास्ट रेविंग यूनिट के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए 10 प्रतिशत हल्का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2024 TVS Apache RR 310 ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। यह ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ आती है ताकि मोटरसाइकिल को रेसट्रैक पर ज्यादा पावरफुल बनाया जा सके। नए विंगलेट्स लगभग 3 किलो का डाउनफोर्स जेनरेट करते हैं। जिसकी वजह से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है। मोटरसाइकिल के ओवरऑल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, 2024 Apache RR 310 में TFT डिस्प्ले, ऑल-एलईडी लाइटिंग, मल्टीपल राइड मोड और बहुत कुछ मिलता है। नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है।
फीचर्स की बात करें तो, 2024 Apache RR 310 में TFT डिस्प्ले, ऑल-एलईडी लाइटिंग, मल्टीपल राइड मोड और बहुत कुछ मिलता है। नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है।
अतिरिक्त फीचर्स
बिल्ड टू ऑर्डर (BTO) प्लेटफॉर्म के तहत, TVS 2024 Apache RR 310 के साथ दो रेसिंग किट पेश कर रहा है। डायनामिक किट की कीमत अतिरिक्त 18,000 रुपये है और इसमें फुल एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन, पीतल कोटिंग वाले ड्राइव चेन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलते हैं। डायनामिक प्रो किट की कीमत 16,000 रुपये है। और इसमें रेस ट्यून डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (RTDSC) सिस्टम मिलता है, जो कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ आता है।
बिल्ड टू ऑर्डर (BTO) प्लेटफॉर्म के तहत, TVS 2024 Apache RR 310 के साथ दो रेसिंग किट पेश कर रहा है। डायनामिक किट की कीमत अतिरिक्त 18,000 रुपये है और इसमें फुल एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन, पीतल कोटिंग वाले ड्राइव चेन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलते हैं। डायनामिक प्रो किट की कीमत 16,000 रुपये है। और इसमें रेस ट्यून डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (RTDSC) सिस्टम मिलता है, जो कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ आता है।
ग्राहक नई Apache RR 310 को रेस रेप्लिका पेंट स्कीम के साथ अतिरिक्त 7,000 रुपये में हासिल कर सकते हैं। जिसमें टीवीएस अपाचे की रेस बाइक लिवरी से प्रेरित रंग और ग्राफिक्स हैं, साथ ही वाइजर पर पर्सनलाइज्ड रेस नंबर जोड़ने का विकल्प भी है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक को आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। अतिरिक्त लागत पर उपलब्ध BTO (बिल्ड टू ऑर्डर) किट के जरिए मोटरसाइकिल पर फुली एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन लगाया जा सकता है। ब्रेकिंग पावर स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ समान सेटअप से आता है।
बाइक को आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। अतिरिक्त लागत पर उपलब्ध BTO (बिल्ड टू ऑर्डर) किट के जरिए मोटरसाइकिल पर फुली एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन लगाया जा सकता है। ब्रेकिंग पावर स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ समान सेटअप से आता है।
मुकाबला
भारतीय बाजार में इस नई फुल-फेयर्ड बाइक का मुकाबला अपने सेगमेंट में KTM RC 390, Aprilia RS457 जैसी मोटरसाइकिल से होगा।
भारतीय बाजार में इस नई फुल-फेयर्ड बाइक का मुकाबला अपने सेगमेंट में KTM RC 390, Aprilia RS457 जैसी मोटरसाइकिल से होगा।