{"_id":"6818c7672e574d44bf0a882a","slug":"tvs-motor-company-refreshes-tvs-sport-commuter-motorcycle-range-with-new-variant-know-details-2025-05-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट का नया मिड-टियर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट का नया मिड-टियर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 05 May 2025 07:43 PM IST
विज्ञापन
सार
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) को नए रूप में पेश किया है। इस बार कंपनी ने एक नया मिड-टियर वेरिएंट TVS Sport ES+ लॉन्च किया है।

TVS Sport 110
- फोटो : TVS
विज्ञापन
विस्तार
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) को नए रूप में पेश किया है। इस बार कंपनी ने एक नया मिड-टियर वेरिएंट TVS Sport ES+ लॉन्च किया है। जिसकी कीमत करीब 61 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह वेरिएंट बेस मॉडल ES और टॉप वेरिएंट ELS के बीच में रखा गया है, ताकि ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन मिल सकें।
यह भी पढ़ें - Bharat Mobility Global Expo: अब हर दो साल में होगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो, अगला आयोजन फरवरी 2027 में

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Bharat Mobility Global Expo: अब हर दो साल में होगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो, अगला आयोजन फरवरी 2027 में
विज्ञापन
विज्ञापन
अब टीवीएस स्पोर्ट की रेंज में कुल तीन वेरिएंट्स - सेल्फ स्टार्ट ES, सेल्फ स्टार्ट ES+, और सेल्फ स्टार्ट ELS हैं। बेस वेरिएंट की कीमत करीब 59 हजार रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 72 हजार रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Violations: सावधान! जल्द ही बार-बार ट्रैफिक उल्लंघन करने पर निलंबित हो सकता है लाइसेंस, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Traffic Violations: सावधान! जल्द ही बार-बार ट्रैफिक उल्लंघन करने पर निलंबित हो सकता है लाइसेंस, जानें डिटेल्स
TVS Sport ES+: इंजन और परफॉर्मेंस
2025 में पेश किया गया Sport ES+ वेरिएंट उसी पुराने भरोसेमंद 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करता है। लेकिन अब यह इंजन भारत सरकार के नए OBD2B (ऑन-बोर्ड डायग्नॉस्टिक्स) एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया गया है। यह इंजन 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है, और इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें - Jeep Wrangler Willys 41 Edition: जीप विलीस 41 स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, बिकेगी सिर्फ 30 यूनिट, जानें क्या है खास
2025 में पेश किया गया Sport ES+ वेरिएंट उसी पुराने भरोसेमंद 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करता है। लेकिन अब यह इंजन भारत सरकार के नए OBD2B (ऑन-बोर्ड डायग्नॉस्टिक्स) एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया गया है। यह इंजन 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है, और इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें - Jeep Wrangler Willys 41 Edition: जीप विलीस 41 स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, बिकेगी सिर्फ 30 यूनिट, जानें क्या है खास
TVS Sport ES+: डिजाइन में थोड़ा ट्विस्ट
डिजाइन की बात करें तो TVS Sport ES+ का लुक पहले जैसा ही है, लेकिन नए ग्राफिक्स और दो नए रंगों (ग्रे-रेड और ब्लैक-नियोन) की वजह से यह वेरिएंट बाकी से अलग दिखता है। इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर, और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही पीछे बैठने वाले के लिए मोटरसाइकिल स्टाइल ग्रैब रेल्स दिए गए हैं, जिससे सुरक्षा और आराम दोनों मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - EV: इलेक्ट्रिक वाहनों से इंजन पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को खतरा, लेकिन नई टेक्नोलॉजी में हैं मौके, रिपोर्ट में खुलासा
डिजाइन की बात करें तो TVS Sport ES+ का लुक पहले जैसा ही है, लेकिन नए ग्राफिक्स और दो नए रंगों (ग्रे-रेड और ब्लैक-नियोन) की वजह से यह वेरिएंट बाकी से अलग दिखता है। इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर, और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही पीछे बैठने वाले के लिए मोटरसाइकिल स्टाइल ग्रैब रेल्स दिए गए हैं, जिससे सुरक्षा और आराम दोनों मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - EV: इलेक्ट्रिक वाहनों से इंजन पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को खतरा, लेकिन नई टेक्नोलॉजी में हैं मौके, रिपोर्ट में खुलासा
टीवीएस की अप्रैल बिक्री रिपोर्ट
टीवीएस मोटर कंपनी ने अप्रैल 2025 में कुल बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। खासकर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी ने 17 प्रतिशत की ग्रोथ पाई। जहां अप्रैल 2024 में 1,88,110 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल अप्रैल में यह आंकड़ा 2,20,527 यूनिट्स तक पहुंच गया।
स्कूटर की बिक्री में भी जबरदस्त 18 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। अप्रैल 2025 में 1,69,741 स्कूटर्स बिके, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 1,44,126 यूनिट्स था।
यह भी पढ़ें - Car Safety: GNCAP की अपील- 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली हों कॉर्पोरेट फ्लीट, बहुत अहम है वजह
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: अगर चाहते हैं कि वर्षों तक चलती रहे आपकी कार, तो अपनाएं ये काम की टिप्स
यह भी पढ़ें - Fake Helmets: नकली हेलमेट पहनना पड़ेगा भारी, अब चालान ही नहीं, होगी एफआईआर भी
टीवीएस मोटर कंपनी ने अप्रैल 2025 में कुल बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। खासकर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी ने 17 प्रतिशत की ग्रोथ पाई। जहां अप्रैल 2024 में 1,88,110 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल अप्रैल में यह आंकड़ा 2,20,527 यूनिट्स तक पहुंच गया।
स्कूटर की बिक्री में भी जबरदस्त 18 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। अप्रैल 2025 में 1,69,741 स्कूटर्स बिके, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 1,44,126 यूनिट्स था।
यह भी पढ़ें - Car Safety: GNCAP की अपील- 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली हों कॉर्पोरेट फ्लीट, बहुत अहम है वजह
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: अगर चाहते हैं कि वर्षों तक चलती रहे आपकी कार, तो अपनाएं ये काम की टिप्स
यह भी पढ़ें - Fake Helmets: नकली हेलमेट पहनना पड़ेगा भारी, अब चालान ही नहीं, होगी एफआईआर भी