{"_id":"68837fea874ec57c6b08629f","slug":"tvs-ntorq125-marvel-super-soilder-edition-launched-features-price-specs-details-2025-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"TVS Ntorq: टीवीएस एनटॉर्क 125 का लॉन्च हुआ Super Soldier एडिशन, जानिए क्या हैं फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
TVS Ntorq: टीवीएस एनटॉर्क 125 का लॉन्च हुआ Super Soldier एडिशन, जानिए क्या हैं फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 25 Jul 2025 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार
TVS मोटर कंपनी ने अपने मार्वेल अवेंजर्स सुपर स्क्वाड सीरीज के तहत नया ‘सुपर सोल्जर’ एडिशन लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस एडिशन में क्या खास है।

TVS Ntorq Super Soldier Edition
- फोटो : TVS Motors
विज्ञापन
विस्तार
TVS मोटर कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर TVS Ntorq 125 का नया ‘सुपर सोल्जर’ एडिशन लॉन्च किया है। यह एडिशन Marvel Avengers की थीम पर आधारित है। सुपर सोल्जर एडिशन कैप्टन अमेरिका से प्रेरित है। आइए जानते हैं इस एडिशन में कंपनी ने क्या खास बदलाव किए हैं।
TVS और Marvel के बीच साझेदारी के तहत Super Squad सीरीज तैयार की गई है, जिसमें अब तक आयरन मैन, स्पाइडर मैन जैसे सुपरहीरोज पर आधारित स्कूटर पेश किए जा चुके हैं। अब इसमें कैप्टन अमेरिका का सुपर सोल्जर एडिशन भी शामिल हो गया है।
इस स्कूटर को खास तौर पर कैमोफ्लाज थीम के साथ डिजाइन किया गया है। यह वर्जन पहली बार 2020 में Super Squad सीरीज के तहत पेश किया गया था, जिसे अब फिर से रीलॉन्च किया गया है।
TVS Ntorq 125 सुपर सोल्जर में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 9.4 PS की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिससे स्मूद राइडिंग अनुभव मिलता है।
Ntorq भारत का पहला ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर है जिसमें स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा इसमें टेलेस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 12-इंच अलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसी एडवांस्ड सुविधाएं भी मौजूद हैं।

Trending Videos
TVS और Marvel के बीच साझेदारी के तहत Super Squad सीरीज तैयार की गई है, जिसमें अब तक आयरन मैन, स्पाइडर मैन जैसे सुपरहीरोज पर आधारित स्कूटर पेश किए जा चुके हैं। अब इसमें कैप्टन अमेरिका का सुपर सोल्जर एडिशन भी शामिल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस स्कूटर को खास तौर पर कैमोफ्लाज थीम के साथ डिजाइन किया गया है। यह वर्जन पहली बार 2020 में Super Squad सीरीज के तहत पेश किया गया था, जिसे अब फिर से रीलॉन्च किया गया है।
TVS Ntorq 125 सुपर सोल्जर में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 9.4 PS की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिससे स्मूद राइडिंग अनुभव मिलता है।
Ntorq भारत का पहला ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर है जिसमें स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा इसमें टेलेस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 12-इंच अलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसी एडवांस्ड सुविधाएं भी मौजूद हैं।