सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   two wheeler gst rate in india How much will be savings on two wheelers up to 350cc worth Rs 1 lakh

Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 04 Sep 2025 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार

350cc तक इंजन वाली मोटरसाइकिलें, स्कूटर और मोपेड्स पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले इन पर 28 प्रतिशत लगता था। इसका फायदा रोजाना इस्तेमाल होने वाली बाइक्स और स्कूटर खरीदने वालों को मिलेगा।

two wheeler gst rate in india How much will be savings on two wheelers up to 350cc worth Rs 1 lakh
Bajaj Pulsar 125 - फोटो : Bajaj Auto
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जीएसटी काउंसिल ने टैक्स दरों में बड़ा बदलाव करते हुए एक नया टू-टियर (दो स्तर वाला) जीएसटी स्ट्रक्चर लागू किया है, जो 22 सितंबर से प्रभावी होगा। इस फैसले के बाद कई जरूरी सामान और गाड़ियां पहले से सस्ती हो जाएंगी। 
loader
Trending Videos


350cc तक इंजन वाली मोटरसाइकिलें, स्कूटर और मोपेड्स पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले इन पर 28 प्रतिशत लगता था। इसका फायदा रोजाना इस्तेमाल होने वाली बाइक्स और स्कूटर खरीदने वालों को मिलेगा। इससे 350cc तक की बाइक्स जैसे Royal Enfield Classic 350, Honda H’ness CB350, Bajaj Dominar 250 पर टैक्स घटकर 18 प्रतिशत हो गया है। जिससे इन्हें खरीदना सस्ता पड़ेगा।  
विज्ञापन
विज्ञापन


लेकिन बड़ी बाइक खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। 350cc से बड़ी बाइक्स अब 40 प्रतिशत स्लैब में डाल दिया गया है। पहले इन पर करीब 31% टैक्स लगता था (28% जीएसटी + 3% सेस), लेकिन अब सीधा 40% टैक्स लगेगा। यानी इन बाइक्स के दाम निश्चित तौर पर बढ़ जाएंगे।

उदाहरण से समझते हैं कि 350cc तक इंजन वाली मोटरसाइकिलें, स्कूटर और मोपेड्स पर नई टैक्स दरों के आधार पर कितनी बचत होगी। 

यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर 

two wheeler gst rate in india How much will be savings on two wheelers up to 350cc worth Rs 1 lakh
बजाज डोमिनार 250 - फोटो : Bajaj Auto
अगर 350cc तक इंजन पावर वाले दोपहिया वाहन की कीमत एक लाख रुपये है तो इसे खरीदने पर कितनी बचत होगी? 

पहले (28% जीएसटी के साथ)
मान लीजिए टू-व्हीलर की कुल कीमत = 1,00,000 रुपये

तो बेस प्राइस (यानी टैक्स से पहले की कीमत):

बेस प्राइस = 1,00,000 ÷ 1.28 = ₹78,125

अब नया टैक्स = 18%
नई कीमत = बेस प्राइस × 1.18

78,125×1.18 = ₹92,188 (लगभग)

यानी, जो टू-व्हीलर पहले 1 लाख रुपये में मिलता था, वह अब करीब 92,200 रुपये में मिलेगा।

आपको लगभग 7,800 रुपये की बचत होगी।


यह भी पढ़ें - Big Cars GST: बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें

यह भी पढ़ें - Vehicle GST Cut: 350cc तक की मोटरसाइकिलें और छोटी कारें होंगी सस्ती, जानें बड़ी बाइक पर कितना टैक्स?
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed