सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Vehicle Scrappage Policy Delhi Benefits Car Scrap Policy All You Need To Know

Vehicle Scrappage: दिल्ली में एक अप्रैल से लागू हो रही नई वाहन स्क्रैपेज नीति, जानें मानदंड और जरूरी दस्तावेज

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 17 Mar 2025 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए एक नई स्क्रैपेज पॉलिसी लागू करने का फैसला किया है। इस पॉलिसी के तहत, 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन अब राजधानी की सड़कों पर नहीं चल सकेंगे।

Vehicle Scrappage Policy Delhi Benefits Car Scrap Policy All You Need To Know
Vehicle Scrapping - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए एक नई स्क्रैपेज पॉलिसी लागू करने का फैसला किया है। इस पॉलिसी के तहत, 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन अब राजधानी की सड़कों पर नहीं चल सकेंगे। इतना ही नहीं, 1 अप्रैल 2024 से ऐसे वाहनों को दिल्ली के पेट्रोल पंपों से ईंधन भी नहीं मिलेगा।

loader
Trending Videos


पहले से लगा हुआ है इन वाहनों पर प्रतिबंध
इससे पहले, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) (एनजीटी) और सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में इन पुराने वाहनों के चलने पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब सरकार ने इसे और सख्ती से लागू करने का फैसला किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें - National Highways: अगर पांच साल तक हाईवे निर्माण में नहीं हुआ इस्तेमाल, तो सरकार लौटाएगी जमीन! जानें डिटेल्स

कैसे होगी वाहन स्क्रैपिंग की प्रक्रिया?

जो वाहन इस पॉलिसी के दायरे में आते हैं, उनके मालिकों को अपनी गाड़ी को स्क्रैपिंग सेंटर पर ले जाना होगा। सरकार ने एक आधिकारिक लिस्ट दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जारी कर दी है। जहां से वाहन मालिक किसी भी मान्यता प्राप्त स्क्रैपिंग सेंटर को चुन सकते हैं।

  • वाहन मालिक स्क्रैपिंग सेंटर से संपर्क कर सकते हैं और स्क्रैपिंग प्रक्रिया के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
  • कुछ स्क्रैपिंग सेंटर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी देते हैं, जिससे यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - Jeep Compass Sandstorm Edition: जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

वाहन स्क्रैपिंग के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे?

Vehicle Scrappage Policy Delhi Benefits Car Scrap Policy All You Need To Know
vehicle scrapping facility - फोटो : Tata Motors
वाहन मालिकों को स्क्रैपिंग सेंटर जाने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे, जिनमें शामिल हैं:
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
  • वाहन की इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी
कैसे तय होगी स्क्रैप की कीमत?
जब वाहन स्क्रैपिंग सेंटर पहुंचेगा, तो उसका मूल्य उसके वजन और अन्य फैक्टर्स के आधार पर तय किया जाएगा। इसके बाद, वाहन मालिक को एक स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - HorsePower: क्या आप जानते हैं गाड़ी में हॉर्स पावर का मतलब क्या होता है, जानें इसका परफॉर्मेंस से क्या है संबंध

नए वाहन खरीदने पर मिलेगा फायदा

यह स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट नए वाहन खरीदते समय छूट दिलाने में मदद करेगा। आमतौर पर, राज्य सरकारें प्राइवेट वाहनों पर रोड टैक्स में 25 प्रतिशत तक की छूट देती हैं, जिससे नया वाहन खरीदना सस्ता हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Engines: इंजन कितने तरह के होते हैं? इनलाइन, वी, डब्ल्यू, बॉक्सर और रोटरी – क्या है इनका मतलब?

ईंधन भराने पर भी सख्ती, हाई-टेक कैमरे लगाए जाने की मांग

Vehicle Scrappage Policy Delhi Benefits Car Scrap Policy All You Need To Know
Vehicle Scrapping - फोटो : Freepik
इसके अलावा दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में ऐसे वाहनों का पता लगाने के लिए ईंधन भरने वाले स्टेशनों पर एडवांस्ड कैमरे लगाए जाने चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघानिया ने कहा, "दिल्ली से सटे इलाकों के लोग पेट्रोल या डीजल भरवाकर दिल्ली में यात्रा कर सकते हैं। लोग पुरानी गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा लेते हैं। दिल्ली में करीब 200 सीएनजी पंप हैं। उन पर भी ऐसे कैमरे लगाए जाने चाहिए ताकि इस नियम का सख्ती से पालन हो सके।" 

यह भी पढ़ें - Mahindra XUV700: महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV700 का नया ब्लैक एडिशन किया लॉन्च, जानें क्या है खास 

यह भी पढ़ें - 2025 Tata Tiago NRG: नई टाटा टियागो NRG हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इसमें क्या है खास  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed