{"_id":"66fe6d5aac3fbf3aec09b57b","slug":"volkswagen-virtus-gt-line-and-virtus-gt-plus-launched-in-india-know-price-features-specifications-details-2024-10-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन और जीटी प्लस भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन और जीटी प्लस भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 03 Oct 2024 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में Virtus GT Line (वर्टस जीटी लाइन) और Virtus GT Plus (वर्टस जीटी प्लस) को लॉन्च कर दिया।

Volkswagen Virtus GT Line and Virtus GT Plus Sport
- फोटो : Volkswagen
विज्ञापन
विस्तार
Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में Virtus GT Line (वर्टस जीटी लाइन) और Virtus GT Plus (वर्टस जीटी प्लस) को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने Virtus GT Line की शुरुआती कीमत 14.07 लाख रुपये और Virtus GT Plus की कीमत 17.84 लाख रुपये तय की है। इसके अलावा, कार निर्माता ने वर्टस और ताइगुन लाइनअप में Highline Plus (हाईलाइन प्लस) वेरिएंट और Taigun GT Line (ताइगुन जीटी लाइन) के लिए एक बेहतर फीचर पैकेज भी पेश किया है।

Trending Videos
क्या है नया
कंपनी ने अन्य एसयूवी की तरह ही, Volkswagen Virtus GT Line और Virtus GT Plus में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट किए गए हैं। एक्सटीरियर में स्मोक्ड हेडलैम्प्स शामिल हैं, लेकिन वे अभी भी LED यूनिट हैं। छत को अब कार्बन स्टील ग्रे रंग में फिनिश किया गया है। GT Plus वेरिएंट में ग्रिल और ब्रेक कैलीपर्स पर GT बैज अब लाल रंग में फिनिश किया गया है। दरवाजे के हैंडल को डार्क क्रोम में फिनिश किया गया है। साइड में 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं और कुछ अन्य एलिमेंट्स को ब्लैक फिनिश दी गई है।
कंपनी ने अन्य एसयूवी की तरह ही, Volkswagen Virtus GT Line और Virtus GT Plus में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट किए गए हैं। एक्सटीरियर में स्मोक्ड हेडलैम्प्स शामिल हैं, लेकिन वे अभी भी LED यूनिट हैं। छत को अब कार्बन स्टील ग्रे रंग में फिनिश किया गया है। GT Plus वेरिएंट में ग्रिल और ब्रेक कैलीपर्स पर GT बैज अब लाल रंग में फिनिश किया गया है। दरवाजे के हैंडल को डार्क क्रोम में फिनिश किया गया है। साइड में 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं और कुछ अन्य एलिमेंट्स को ब्लैक फिनिश दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Volkswagen Virtus GT Line
- फोटो : Volkswagen
इंटीरियर
इंटीरियर में रेड स्टीचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किया गया डैशबोर्ड, एल्युमीनियम पैडल, ब्लैक हेडलाइनर और फ्रंट हेडरेस्ट पर GT बैजिंग है। इसके अलावा, रेड स्टीचिंग और ब्लैक-आउट ग्रैब हैंडल, रूफ लैंप हाउसिंग और सन वाइजर के साथ स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील है।
इंटीरियर में रेड स्टीचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किया गया डैशबोर्ड, एल्युमीनियम पैडल, ब्लैक हेडलाइनर और फ्रंट हेडरेस्ट पर GT बैजिंग है। इसके अलावा, रेड स्टीचिंग और ब्लैक-आउट ग्रैब हैंडल, रूफ लैंप हाउसिंग और सन वाइजर के साथ स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील है।

Volkswagen Virtus GT Plus Sport
- फोटो : Volkswagen
इंजन पावर और गियरबॉक्स
VolkswagenVirtus GT Plus Sport में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। जबकि Virtus GT Line में 1.0-लीटर TSI इंजन होगा। टर्बो इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि दूसरा इंजन 113 bhp का पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। 1.0 TSI में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर है, जबकि 1.5 EVO में 7-स्पीड DSG यूनिट है।
VolkswagenVirtus GT Plus Sport में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। जबकि Virtus GT Line में 1.0-लीटर TSI इंजन होगा। टर्बो इंजन 148 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि दूसरा इंजन 113 bhp का पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। 1.0 TSI में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर है, जबकि 1.5 EVO में 7-स्पीड DSG यूनिट है।
फॉक्सवैगन वर्टस और ताइगुन: नया ट्रिम लेवल
जीटी लाइन और जीटी प्लस ट्रिम लेवल की लॉन्चिंग के अलावा, फॉक्सवैगन ने वर्टस और ताइगुन लाइनअप में हाईलाइन प्लस ट्रिम लेवल भी शामिल किया है। नए हाईलाइन प्लस वेरिएंट में ताइगुन और वर्टस दोनों के लिए 1.0l TSI पेट्रोल इंजन मिलता है। और इसकी कीमत क्रमशः 14.26 लाख रुपये और 13.87 लाख रुपये है।
जीटी लाइन और जीटी प्लस ट्रिम लेवल की लॉन्चिंग के अलावा, फॉक्सवैगन ने वर्टस और ताइगुन लाइनअप में हाईलाइन प्लस ट्रिम लेवल भी शामिल किया है। नए हाईलाइन प्लस वेरिएंट में ताइगुन और वर्टस दोनों के लिए 1.0l TSI पेट्रोल इंजन मिलता है। और इसकी कीमत क्रमशः 14.26 लाख रुपये और 13.87 लाख रुपये है।

Volkswagen Virtus Interior
- फोटो : Volkswagen
हाईलाइन प्लस वेरिएंट के फीचर्स
ताइगुन और वर्टस के हाईलाइन प्लस वेरिएंट में 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो कमिंग/लीविंग होम लाइट्स मिलती हैं।
ताइगुन और वर्टस के हाईलाइन प्लस वेरिएंट में 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो कमिंग/लीविंग होम लाइट्स मिलती हैं।
जीटी लाइन के फीचर्स
इसके अलावा, फॉक्सवैगन ताइगुन जीटी लाइन में 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एल्यूमीनियम पैडल, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा, फॉक्सवैगन ताइगुन जीटी लाइन में 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एल्यूमीनियम पैडल, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।