Car Care Tips: भूलकर भी न करें कार के बोनट के साथ यह गलती, वरना खराब हो सकता है इंजन!
कार का दिल कहे जाने वाला इंजन अधिकतर कारों में बोनट में ही दिया जाता है। अगर बोनट के साथ आपने यह लापरवाही की तो इंजन खराब हो सकता है। साथ ही इसे ठीक करवाने के लिए मोटा खर्चा करना पड़ सकता है।

विस्तार
कार निर्माता आजकल कारों में कई नई एडवांस तकनीक को पेश कर रहे हैं। कार की सेफ्टी से लेकर आरामदायक सफर बनाने तक के लिए काफी काम किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ, कार खरीदने वाले भी अब काफी जागरुक हो गए हैं और अब कई फीचर्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। मगर अभी भी कुछ बातों के बारे में यूजर्स सही से नहीं जानते हैं।

लोगों को नहीं है सही जानकारी
कार का बोनट काफी नाजुक पार्ट होता है। अगर आप कार बोनट के बारे में सही जानकारी नहीं रखते हैं तो आपको बता दें कि बोनट पर ज्यादा वजन रखने से इंजन पर बुरा असर पड़ सकता है। मगर इस बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं है। दरअसल, यह तो आप जानते ही होंगे कि कार के बोनट पर वाहन निर्माता अलग-अलग डिजाइन पेश करती है। हालांकि, इस दौरान कार के कुछ पार्ट्स को हल्का कर दिया जाता है, ऐसे में कार की सेफ्टी खतरे में पड़ जाती है।
जरा सी लापरवाही से खराब हो सकता है इंजन
कार के बोनट में कार का दिल यानी इंजन होता है। अगर आप बोनट पर कुछ भारी वजन रखते हैं तो इससे बोनट के साथ-साथ इंजन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बोनट की बनावट काफी हल्की और कुछ डिजाइन के साथ तैयार की जाती है। ऐसे में ज्यादा वजन से बोनट का डिजाइन खराब हो सकता है। इतना ही नहीं, बोनट के लॉकिंग मैकेनिज्म पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
इंजन रेडिएटर पर पड़ सकता है दबाव
अगर कार के बोनट पर कुछ ज्यादा दबाव पड़ गया तो इससे इंजन के रेडिएटर पर प्रेशर पड़ सकता है। इसके साथ ही इंजन के कई बाहरी हिस्से बुरी तरह से खराब हो सकते हैं। अगर एक बार इंजन के संवेदनशील पार्ट्स को नुकसान हो गया तो फिर इसे टीक करवाने के लिए भारी खर्चा करना पड़ सकता है। ऐसे में गलती से कभी भी बोनट पर ज्यादा दबाव न डालें।
दूसरी तरफ, अगर कार के बोनट के फायदों की बात करें तो बोनट की वजह से ही इंजन के कई नाजुक पार्ट्स सेफ रहते हैं। साथ ही बोनट पर काफी आकर्षक डिजाइन भी दिया जाता है, इसकी वजह से कार का लुक काफी बेहतर हो जाता है।