सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   what will happen when put weight on the car bonnet

Car Care Tips: भूलकर भी न करें कार के बोनट के साथ यह गलती, वरना खराब हो सकता है इंजन!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Fri, 16 Aug 2024 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार

कार का दिल कहे जाने वाला इंजन अधिकतर कारों में बोनट में ही दिया जाता है। अगर बोनट के साथ आपने यह लापरवाही की तो इंजन खराब हो सकता है। साथ ही इसे ठीक करवाने के लिए मोटा खर्चा करना पड़ सकता है। 

what will happen when put weight on the car bonnet
Car Care Tips - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कार निर्माता आजकल कारों में कई नई एडवांस तकनीक को पेश कर रहे हैं। कार की सेफ्टी से लेकर आरामदायक सफर बनाने तक के लिए काफी काम किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ, कार खरीदने वाले भी अब काफी जागरुक हो गए हैं और अब कई फीचर्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। मगर अभी भी कुछ बातों के बारे में यूजर्स सही से नहीं जानते हैं। 

loader
Trending Videos

लोगों को नहीं है सही जानकारी

कार का बोनट काफी नाजुक पार्ट होता है। अगर आप कार बोनट के बारे में सही जानकारी नहीं रखते हैं तो आपको बता दें कि बोनट पर ज्यादा वजन रखने से इंजन पर बुरा असर पड़ सकता है। मगर इस बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं है। दरअसल, यह तो आप जानते ही होंगे कि कार के बोनट पर वाहन निर्माता अलग-अलग डिजाइन पेश करती है। हालांकि, इस दौरान कार के कुछ पार्ट्स को हल्का कर दिया जाता है, ऐसे में कार की सेफ्टी खतरे में पड़ जाती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

जरा सी लापरवाही से खराब हो सकता है इंजन

कार के बोनट में कार का दिल यानी इंजन होता है। अगर आप बोनट पर कुछ भारी वजन रखते हैं तो इससे बोनट के साथ-साथ इंजन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बोनट की बनावट काफी हल्की और कुछ डिजाइन के साथ तैयार की जाती है। ऐसे में ज्यादा वजन से बोनट का डिजाइन खराब हो सकता है। इतना ही नहीं, बोनट के लॉकिंग मैकेनिज्म पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 

इंजन रेडिएटर पर पड़ सकता है दबाव

अगर कार के बोनट पर कुछ ज्यादा दबाव पड़ गया तो इससे इंजन के रेडिएटर पर प्रेशर पड़ सकता है। इसके साथ ही इंजन के कई बाहरी हिस्से बुरी तरह से खराब हो सकते हैं। अगर एक बार इंजन के संवेदनशील पार्ट्स को नुकसान हो गया तो फिर इसे टीक करवाने के लिए भारी खर्चा करना पड़ सकता है। ऐसे में गलती से कभी भी बोनट पर ज्यादा दबाव न डालें।
दूसरी तरफ, अगर कार के बोनट के फायदों की बात करें तो बोनट की वजह से ही इंजन के कई नाजुक पार्ट्स सेफ रहते हैं। साथ ही बोनट पर काफी आकर्षक डिजाइन भी दिया जाता है, इसकी वजह से कार का लुक काफी बेहतर हो जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed