सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Why Toyota Is Recalling 1.6 Lakh Vehicles in the US Know Car Recall Details

Toyota Recall: अमेरिका में 1.61 लाख से ज्यादा गाड़ियां क्यों वापस मंगा रही है टोयोटा? जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 31 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑटो दिग्गज टोयोटा अमेरिका में रियर-व्यू कैमरा डिस्प्ले में दिक्कत के कारण 1,61,000 से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल कर रही है। यह तब हुआ है जब पिछले साल कंपनी ने अलग-अलग दिक्कतों के कारण लाखों गाड़ियों को रिकॉल किया था। 

Why Toyota Is Recalling 1.6 Lakh Vehicles in the US Know Car Recall Details
Toyota Car (Representative Image) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जापानी वाहन निर्माता Toyota (टोयोटा) अमेरिका में एक बार फिर बड़े पैमाने पर वाहनों को रिकॉल कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिवर्स करते समय रियर-व्यू कैमरा डिस्प्ले में खराबी की आशंका के चलते कंपनी करीब 1,61,268 वाहनों को वापस मंगा रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी 31 जनवरी को अमेरिका की सड़क सुरक्षा एजेंसी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) (एनएचटीएसए) के हवाले से दी गई।
Trending Videos


 

23 जनवरी को 1.62 लाख वाहनों का सेफ्टी रिकॉल
इससे पहले 23 जनवरी को टोयोटा ने अमेरिका में करीब 1.62 लाख वाहनों के सेफ्टी रिकॉल की घोषणा की थी। कंपनी के अनुसार, कुछ परिस्थितियों में वाहनों की मल्टीमीडिया स्क्रीन या तो कैमरा व्यू पर अटक सकती है या पूरी तरह काली स्क्रीन दिखा सकती है। यह समस्या फेडरल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन मानी जा सकती है।

इस रिकॉल में 2024-2025 मॉडल ईयर की Toyota Tundra और Tundra Hybrid गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि प्रभावित ग्राहकों को मार्च के आखिर तक आधिकारिक सूचना भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें - Budget 2026 Expectations: बजट 2026 में क्या इलेक्ट्रिक कारें होंगी सस्ती? मिडिल क्लास को राहत का इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन

इन्वर्टर कनेक्शन ढीला होने पर 55 हजार से ज्यादा वाहन रिकॉल
दिसंबर में भी टोयोटा को एक और रिकॉल करना पड़ा था। 23 दिसंबर को रिपोर्ट सामने आई कि अमेरिका में 55,405 वाहन इसलिए वापस बुलाए जा रहे हैं क्योंकि इन्वर्टर के अंदर लगा एक बोल्ट सही तरीके से कसा नहीं गया था। 

एनएचटीएसए के अनुसार, इससे इन्वर्टर टर्मिनल पर संपर्क अधूरा रह सकता है। इस खामी का समाधान अभी विकसित किया जा रहा है।

 

इंजन बंद होने के खतरे पर 1.26 लाख वाहन प्रभावित
13 नवंबर को टोयोटा ने 1,26,691 Tundra और Lexus वाहनों को रिकॉल करने की जानकारी दी थी। इन वाहनों में मैन्युफैक्चरिंग के दौरान बचा मलबा इंजन को अचानक बंद कर सकता है।

एनएचटीएसए ने बताया कि इस समस्या का स्थायी समाधान तैयार किया जा रहा है और उपलब्ध होते ही उसे लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - US Highways: अमेरिका में सड़कों के नंबर क्यों होते हैं? जानें हाईवे नंबरिंग सिस्टम की पूरी कहानी

सबसे बड़ा रिकॉल: 10.2 लाख वाहन एक साथ वापस
5 नवंबर को टोयोटा ने अमेरिका में 10.2 लाख से अधिक वाहनों को रिकॉल करने का एलान किया था। वजह थी रियर-व्यू कैमरा फेल होने की आशंका, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है।

यह कैमरे रिवर्स करते समय पीछे मौजूद व्यक्ति या वस्तु से टकराव रोकने के लिए अनिवार्य होते हैं।

 

इस रिकॉल में 2022 से 2026 मॉडल ईयर की Toyota और Lexus की कई गाड़ियां शामिल थीं। जिनमें Camry, Highlander, RAV4, Prius और Lexus RX, TX, LS, GX, NX, LX जैसे मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा Subaru Solterra (Panor मिक व्यू मॉनिटर सिस्टम के साथ) भी इसमें शामिल थी।

एनएचटीएसए के मुताबिक, सॉफ्टवेयर खराबी के कारण रिवर्स में कैमरा इमेज फ्रीज या ब्लैंक हो सकती है।

यह भी पढ़ें - RHD: क्यों 75 देशों में चलती हैं राइट-हैंड-ड्राइव गाड़ियां, जानें भारत को इससे कैसे मिलता है वैश्विक फायदा

अक्तूबर में भी 3.94 लाख वाहनों का रिकॉल
अक्तूबर में टोयोटा ने करीब 3.94 लाख वाहनों को भी रियर-व्यू कैमरा से जुड़ी समस्या के चलते रिकॉल किया था। इसमें 2022-2025 Tundra, Tundra Hybrid और 2023-2025 Sequoia Hybrid जैसे मॉडल शामिल थे।

सुरक्षा पर सचेत
लगातार हो रहे रिकॉल यह दिखाते हैं कि टोयोटा अमेरिका में अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रुख अपना रही है। हालांकि, बार-बार सामने आ रही तकनीकी और सॉफ्टवेयर से जुड़ी खामियों ने कंपनी की गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। आने वाले महीनों में इन समस्याओं का समाधान कंपनी की विश्वसनीयता के लिए अहम साबित होगा।

यह भी पढ़ें - Overloading: ओवरलोड वाहनों पर हाईकोर्ट की सख्ती, एनएचएआई से राष्ट्रीय राजमार्गों पर समाधान तलब

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed