सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Top 5 Budget Two Wheelers Best Resale Value India 2026

Two Wheelers: क्यों पुरानी होने पर भी ऊंचे दाम में बिक रही ये बाइक्स? जानें टॉप रीसेल वैल्यू वाले मॉडल्स का सच

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sat, 31 Jan 2026 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Best Resale Value Bikes India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक पुरानी कहावत है कि गाड़ी वही जो जेब पर भारी न पड़े और बिकते वक्त पूरा साथ दे। आज के दौर में जहां नई गाड़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं स्मार्ट खरीदार उन मॉडल्स को प्राथमिकता दे रहे हैं जिनकी रीसेल वैल्यू सबसे अधिक है।

Top 5 Budget Two Wheelers Best Resale Value India 2026
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में बजट टू-व्हीलर्स सिर्फ ट्रांसपोर्ट नहीं, बल्कि एक फाइनेंशियल एसेट मानी जाती हैं। कम कीमत, भरोसेमंद इंजन, लो मेंटेनेंस और मजबूत सेकंड-हैंड डिमांड की वजह से कुछ मॉडल्स वर्षों बाद भी शानदार रीसेल वैल्यू बनाए रखते हैं। खासतौर पर हीरो, हौंडा और बजाज जैसे ब्रांड्स इस सेगमेंट में गेम-चेंजर साबित हुए हैं।

Trending Videos

सबका भरोसेमंद साथी

हीरो स्प्लेंडर टू-व्हीलर में सबसे भरोसेमंद नाम माना जा रहा है। अपने सरल 100cc इंजन और बुलेटप्रूफ विश्वसनीयता की वजह से ये बाइक 2 साल और 20 हजार किमी चलने के बाद भी अपनी 75 प्रतिशत कीमत बरकरार रखती है। सस्ते स्पेयर पार्ट्स और 60+ kmpl का माइलेज इसे टियर-2 और टियर-3 शहरों में सबसे पसंदीदा सेकंड-हैंड विकल्प बनाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्कूटर सेगमेंट का गोल्ड स्टैंडर्ड

शहरी परिवारों की पहली पसंद होंडा एक्टिवा अपनी हैसल-फ्री ओनरशिप के लिए जानी जाती है। एक साल पुरानी एक्टिवा आज भी अपनी मूल कीमत का 65-70% हिस्सा वापस दिलाने की क्षमता रखती है। इसकी मजबूत मेटल बॉडी और स्मूथ इंजन इसे प्री-लव्ड मार्केट में बेहद मांग वाला बनाता है।

125cc सेगमेंट की चमक

कंप्यूटर सेगमेंट में अगर किसी बाइक ने अपनी वैल्यू होल्ड की है, तो वह है होंडा शाइन। इसके रिफाइंड इंजन और शानदार सर्विस नेटवर्क की वजह से ये 3-4 साल बाद भी अपनी वैल्यू का 70% हिस्सा सुरक्षित रखती है। ये उन लोगों के लिए बेहतरीन निवेश है जो परफॉर्मेंस और बचत का संतुलन चाहते हैं।

युवाओं के लिए एक सुरक्षित विकल्प

पल्सर 150 ने साबित किया है कि स्पोर्टी बाइक्स भी अच्छी रीसेल दे सकती हैं। इसका डीटीएस-आई इंजन और आइकॉनिक डिजाइन इसे यूज्ड मार्केट में जीवंत रखता है। दो साल पुरानी पल्सर आज भी 65-75 प्रतिशत कीमत पर आसानी से बिक जाती है, जो इसे युवाओं के लिए एक सुरक्षित वित्तीय विकल्प बनाती है।

कल्ट स्टेटस का फायदा

हालांकि ये बजट सीमा से थोड़ी ऊपर है, लेकिन फिर भी ये लोगों की पसंद बनती जा रही है। क्लासिक 350 एक ऐसी बाइक है जो समय के साथ डेप्रिशिएट होने के बजाय अपनी डिजायरेबिलिटी (चाहत) बढ़ाती है। इसका रेट्रो चार्म और मजबूत रीसेल वैल्यू इसे किसी निवेश से कम नहीं बनाती।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed