सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Yamaha Files YZF-R2 Trademark in India, New Supersport Likely Between R15 and R3

Yamaha: भारत में यामाहा ने वाईजेडएफ आर-2 नाम कराया दर्ज, नई सुपरस्पोर्ट बाइक की तैयारी के संकेत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 13 Dec 2025 08:55 PM IST
सार

यामाहा ने भारत में YZF-R2 को ट्रेडमार्क करवाया है। जिससे संकेत मिलता है कि एक नई सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल आ सकती है। जो उसके लोकल लाइनअप में R15 और R3 के बीच पोजिशन की जाएगी।

विज्ञापन
Yamaha Files YZF-R2 Trademark in India, New Supersport Likely Between R15 and R3
Yamaha Digital Instrument Cluster with Colour TFT - फोटो : Yamaha
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यामाहा ने भारत में YZF-R2 नाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल किया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक नई सुपरसपोर्ट मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। अगर Yamaha YZF-R2 (यामाहा वाईजेडएफ आर-2) यह मॉडल लॉन्च होता है, तो यह यामाहा की फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल रेंज में YZF-R15 और YZF-R3 के बीच रखा जाएगा और ग्राहकों को एक नया विकल्प देगा।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Fog Driving Tips: घने कोहरे में कई वाहन टकराए, हाईवे पर चला रहे हैं गाड़ी, तो इन जरूर टिप्स की ना करें अनदेखी
विज्ञापन
विज्ञापन

R15 और R3 के बीच की खाई भरने की कोशिश
फिलहाल भारत में यामाहा की सुपरसपोर्ट लाइन-अप में एक साफ अंतर नजर आता है। जहां R15 एक 155 सीसी इंजन के साथ एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस बाइक के तौर पर मौजूद है, वहीं R3 सीधे 321 सीसी के ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ काफी ऊंचे सेगमेंट में पहुंच जाती है। ऐसे में 200 सीसी से ऊपर की संभावित R2 इस खाली जगह को भर सकती है। यह बिना R3 जैसी बड़ी कीमत और परफॉर्मेंस में छलांग की जरूरते के, और R15 से आगे बढ़ने वाले ग्राहकों के लिए एक स्वाभाविक विकल्प साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें - Sedan Car Sales: नवंबर 2025 में मिड-साइज सेडान की बिक्री में इन गाड़ियों का रहा दबदबा, जानें डिटेल्स

R2 को लेकर अभी सीमित जानकारी
YZF-R2 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अब तक न तो इसके किसी टेस्ट मॉडल को देखा गया है और न ही इंजन, हार्डवेयर या लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है। इस समय ट्रेडमार्क फाइलिंग ही यामाहा की मंशा का एकमात्र ठोस संकेत मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें - Mexico Tariff: मैक्सिको के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी के फैसले से भारतीय ऑटो उद्योग में चिंता, क्या होगी आगे की रणनीति

भारतीय बाजार में R15 की मजबूत पकड़
यामाहा R15 लंबे समय से भारतीय बाजार में कंपनी का भरोसेमंद मॉडल बना हुआ है। 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली इस बाइक में 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 18.4 पीएस की पावर और 14.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली R15 ने वर्षों में प्रशंकों का एक बड़ा वर्ग तैयार किया है। और कई राइडर्स के लिए यह पहली गंभीर स्पोर्टबाइक मानी जाती है।

यामाहा हर महीने औसतन 8,000 से 10,000 यूनिट की बिक्री R15 के जरिए करती है। जो इसे ब्रांड के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में शामिल करता है।

यह भी पढ़ें - Motorcycle Sales: नवंबर 2025 में मोटरसाइकिल की बिक्री में मजबूती, जानें किस कंपनी ने बेचे कितने वाहन

ऊपरी सेगमेंट में R3 की अलग पहचान
R15 के ऊपर यामाहा R3 मौजूद है, जिसकी कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 321 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 42 पीएस की पावर और 29.5 एनएम का टॉर्क देता है। परफॉर्मेंस और रिफाइनमेंट के मामले में यह ज्यादा एडवांस्ड है, लेकिन इसकी कीमत इसे बिल्कुल अलग सेगमेंट में ले जाती है।

यह भी पढ़ें - e-Challan Recovery: ई-चालान से वसूले जा रहे जुर्मानों की वसूली 2024 में घटी, लंबित जुर्माने बेतहाशा बढ़े

KTM RC 200 से हो सकती है सीधी टक्कर
अगर YZF-R2 को बाजार में उतारा जाता है, तो इसकी सीधी टक्कर KTM RC 200 जैसी मोटरसाइकिलों से होने की संभावना है। जिसकी कीमत फिलहाल 2.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। शुरुआती दौर में यामाहा R2 को R15 के साथ-साथ बेच सकती है, ताकि ग्राहकों के पास ज्यादा विकल्प हों। लंबे समय में बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे R15 के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर भी परख सकती है। 

यह भी पढ़ें - Toll Collection: टोल वसूली को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार और NHAI से मांगा स्पष्ट जवाब 

आधिकारिक एलान का इंतजार
फिलहाल यामाहा की ओर से ट्रेडमार्क फाइलिंग के अलावा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस नई सुपरसपोर्ट मोटरसाइकिल को लेकर ज्यादा स्पष्टता तब ही सामने आएगी। जब इसके टेस्टिंग या प्रोडक्ट डिटेल्स सार्वजनिक होंगी।

यह भी पढ़ें - UV Sales: नवंबर 2025 में मारुति सुजुकी बनी UV सेगमेंट की नंबर-1 कंपनी, महिंद्रा मामूली अंतर से दूसरी
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed