सब्सक्राइब करें

December Car Deals: दिसंबर में कार खरीदना सही है या नहीं? समझें क्या है इसके गणित और मनोविज्ञान की असली कहानी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 13 Dec 2025 10:55 PM IST
सार

क्या आपको दिसंबर में कार खरीदनी चाहिए? भले ही इस समय डिस्काउंट मिल जाए। लेकिन डीलरशिप इस बात को छिपा लेते है कि जैसे ही आप उसे दोबारा बेचने की कोशिश करेंगे, वह डिस्काउंट खत्म हो सकता है। क्या है इसका गणित बनाम मनोविज्ञान का पहलू। 

विज्ञापन
should you buy a car in december or january know car deals game car buying rule india
कार शोरूम - फोटो : AI
December Car Deals: दिसंबर आते ही देशभर के कार शोरूम आकर्षक ऑफर्स से जगमगा उठते हैं। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर 2.4 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, वहीं होंडा एलिवेट पर 1.76 लाख रुपये का फायदा दिखाया जा रहा है। संदेश साफ है कि अभी खरीदिए और मोटी बचत कीजिए। लेकिन जिस पहलू की चर्चा डीलर नहीं करते, वह यह है कि यही छूट आगे चलकर आपकी कार की रीसेल वैल्यू को चुपचाप नुकसान पहुंचा सकती है।


यह भी पढ़ें - Fog Driving Tips: घने कोहरे में कई वाहन टकराए, हाईवे पर चला रहे हैं गाड़ी, तो इन जरूर टिप्स की ना करें अनदेखी
Trending Videos
should you buy a car in december or january know car deals game car buying rule india
गाड़ियों की कीमत - फोटो : AI
वह छिपी हुई कीमत, जिसका जिक्र नहीं होता
दिसंबर 2025 में खरीदी गई कार के साथ एक अदृश्य बोझ जुड़ जाता है जो है उसका रजिस्ट्रेशन ईयर। जब आप पांच या छह साल बाद कार बेचने जाते हैं, तो खरीदार सबसे पहले यही देखता है कि कार किस साल की है। "2025 मॉडल" देखते ही कीमत अपने आप कम आंकी जाती है। ऑटो इंडस्ट्री के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ पिछले कैलेंडर ईयर में रजिस्ट्रेशन होने के कारण कार की रीसेल वैल्यू 5 से 10 प्रतिशत तक गिर जाती है। जबकि एसयूवी के मामले में यह नुकसान 15 प्रतिशत तक भी पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें - Yamaha: भारत में यामाहा ने वाईजेडएफ आर-2 नाम कराया दर्ज, नई सुपरसपोर्ट की तैयारी के संकेत
विज्ञापन
विज्ञापन
should you buy a car in december or january know car deals game car buying rule india
वाहनों की बिक्री - फोटो : AI
मान लीजिए आपने 15 लाख रुपये की एसयूवी दिसंबर में खरीदी और 1.5 लाख रुपये की छूट लेकर 13.5 लाख रुपये में डील फाइनल कर ली। उस वक्त यह फैसला बेहद समझदारी भरा लगता है। अब छह साल आगे बढ़ते हैं। वही कार सामान्य डिप्रिसिएशन के बाद करीब 6-7 लाख रुपये की रह जाती है। लेकिन दिसंबर रजिस्ट्रेशन की वजह से इसमें 30,000 रुपये से 60,000 रुपये तक की अतिरिक्त कटौती हो जाती है। यानी जिस 1.5 लाख रुपये की छूट पर आपने खुद को विजेता समझा था, वह असल में भविष्य में नुकसान में बदल जाती है।

यह भी पढ़ें - Sedan Car Sales: नवंबर 2025 में मिड-साइज सेडान की बिक्री में इन गाड़ियों का रहा दबदबा, जानें डिटेल्स
should you buy a car in december or january know car deals game car buying rule india
Car Showroom - फोटो : Freepik
"नई शुरुआत" का मनोविज्ञान
भारत में कार खरीदना सिर्फ एक आर्थिक फैसला नहीं होता, यह भावनाओं से भी जुड़ा होता है। रिसर्च बताती है कि भारतीय खरीदार कार को स्टेटस और सफलता का प्रतीक मानते हैं। जनवरी में खरीदी गई कार एक मजबूत मानसिक संदेश देती है- नया साल, नई शुरुआत और नया रजिस्ट्रेशन ईयर।

जब आप जनवरी रजिस्ट्रेशन वाली कार घर लाते हैं, तो उसके साथ एक सकारात्मक कहानी जुड़ जाती है। वहीं दिसंबर की कार, चाहे कितनी ही सस्ती क्यों न मिली हो, कहीं न कहीं "क्लियरेंस स्टॉक" का एहसास कराती है। यह एहसास तब और गहरा हो जाता है, जब कोई पूछता है- "2026 में 2025 मॉडल क्यों लिया?" यही वजह है कि कई खरीदार सही रजिस्ट्रेशन ईयर के लिए 4 से 12 हफ्ते तक इंतजार करने को तैयार रहते हैं।

यह भी पढ़ें - Motorcycle Sales: नवंबर 2025 में मोटरसाइकिल की बिक्री में मजबूती, जानें किस कंपनी ने बेचे कितने वाहन
विज्ञापन
should you buy a car in december or january know car deals game car buying rule india
कार शोरूम - फोटो : AI
किसे फायदा, किसे नुकसान
एसयूवी खरीदने वालों के लिए जनवरी का इंतजार ज्यादा समझदारी भरा होता है। शुरुआती वर्षों में एसयूवी की रीसेल वैल्यू मजबूत रहती है। लेकिन दिसंबर रजिस्ट्रेशन पर यहीं सबसे ज्यादा पेनल्टी लगती है।

सेडान खरीदारों के लिए दिसंबर तब ठीक हो सकता है, जब छूट 8 प्रतिशत से ज्यादा हो और कार को कम से कम पांच साल रखने का इरादा हो। 

लग्जरी कारों के मामले में दिसंबर की खरीदारी लगभग हमेशा नुकसानदेह साबित होती है। रजिस्ट्रेशन ईयर का मनोवैज्ञानिक असर यहां इतना मजबूत होता है कि रीसेल पर 12 से 15 प्रतिशत तक का झटका लग सकता है।

जो खरीदार समझदारी से मोलभाव करते हैं, उनके लिए बेहतर रणनीति यह है कि दिसंबर में कीमत घटवाने के बजाय फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस या एक्सेसरी पैकेज पर डील करें। इससे आपको फायदा भी मिलेगा और रीसेल वैल्यू भी सुरक्षित रहेगी।

यह भी पढ़ें - Mexico Tariff: मैक्सिको के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी के फैसले से भारतीय ऑटो उद्योग में चिंता, क्या होगी आगे की रणनीति
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed