{"_id":"66aba7cf176216df8c0d4fee","slug":"yezdi-adventure-2024-launched-in-india-know-price-features-specifications-details-2024-08-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2024 Yezdi Adventure: येजदी एडवेंचर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2024 Yezdi Adventure: येजदी एडवेंचर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 01 Aug 2024 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Jawa Yezdi Motorcycles (जावा येजदी मोटरसाइकिल्स) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड येजदी एडवेंचर लॉन्च कर दिया है। जानें कीमत, फीचर्स और क्या हुए हैं बदलाव।

2024 Yezdi Adventure
- फोटो : Yezdi
विज्ञापन
विस्तार
Jawa Yezdi Motorcycles (जावा येजदी मोटरसाइकिल्स) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड येजदी एडवेंचर लॉन्च कर दिया है। नई ADV में मामूली कॉस्मेटिक अपग्रेड, ग्राफिक्स के साथ नए रंग विकल्प और पिछले मॉडल की तुलना में मैकेनिकल अपग्रेड भी हैं। रंगों और कीमतों के आधार पर ADV की कीमत अब 2.10 लाख रुपये से 2.2 लाख रुपये के बीच है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई येजदी एडवेंचर मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 6,000 रुपये सस्ती है।

Trending Videos
इंजन और पावर
सबसे पहले जानते हैं इिस बाइक के इंजन और गियरबॉक्स के बारे में। अपडेटेड मॉडल में अब नया अल्फा 2 इंजन मिलता है। और येजदी का दावा है कि यह बेहतर स्थायित्व वाला और पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा रिफाइंड है।
कंपनी का यह भी दावा है कि हीट मैनेजमेंट में सुधार किया गया है। एग्जॉस्ट हेडर अब सेंटर में स्थित है जिसके कारण कूलेंट का फ्लो ऑप्टिमाइज होता है। और इसे एयरबॉक्स के पीछे भी रखा गया है। डिस्प्लेसमेंट और पावर की बात करें तो यह 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 29.68 bhp का पावर और 29.84 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और यह छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
सबसे पहले जानते हैं इिस बाइक के इंजन और गियरबॉक्स के बारे में। अपडेटेड मॉडल में अब नया अल्फा 2 इंजन मिलता है। और येजदी का दावा है कि यह बेहतर स्थायित्व वाला और पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा रिफाइंड है।
कंपनी का यह भी दावा है कि हीट मैनेजमेंट में सुधार किया गया है। एग्जॉस्ट हेडर अब सेंटर में स्थित है जिसके कारण कूलेंट का फ्लो ऑप्टिमाइज होता है। और इसे एयरबॉक्स के पीछे भी रखा गया है। डिस्प्लेसमेंट और पावर की बात करें तो यह 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 29.68 bhp का पावर और 29.84 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और यह छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लुक और डिजाइन
डिजाइन के मामले में, एडवेंचर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इसमें नए रंग और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स मिलते हैं। और टैंक रेल भी नए हैं और पुराने मॉडल की तुलना में छोटे हैं। इसमें एक रीडिजाइन किया गया बैश प्लेट भी मिलता है जिसमें एक इंटीग्रेटेड सम्प गार्ड होता है। सस्पेंशन सेटअप पहले जैसा ही है। इसमें रबर गेटर के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनो-शॉक सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
डिजाइन के मामले में, एडवेंचर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इसमें नए रंग और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स मिलते हैं। और टैंक रेल भी नए हैं और पुराने मॉडल की तुलना में छोटे हैं। इसमें एक रीडिजाइन किया गया बैश प्लेट भी मिलता है जिसमें एक इंटीग्रेटेड सम्प गार्ड होता है। सस्पेंशन सेटअप पहले जैसा ही है। इसमें रबर गेटर के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनो-शॉक सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

2024 Yezdi Adventure
- फोटो : Yezdi
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो एडवेंचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल-लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल एबीएस, यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और बहुत कुछ मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो एडवेंचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल-लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल एबीएस, यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और बहुत कुछ मिलता है।
कलर ऑप्शन और कीमत
बाइक चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है - टॉरनेडो ब्लैक (2.10 लाख रुपये), मैग्नेट मैरून (2.13 लाख रुपये), वुल्फ ग्रे (2.16 लाख रुपये) और ग्लेशियर व्हाइट (2.20 लाख रुपये)। टॉरनेडो ब्लैक को छोड़कर अन्य सभी रंग डुअल-टोन ऑप्शन हैं।
बाइक चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है - टॉरनेडो ब्लैक (2.10 लाख रुपये), मैग्नेट मैरून (2.13 लाख रुपये), वुल्फ ग्रे (2.16 लाख रुपये) और ग्लेशियर व्हाइट (2.20 लाख रुपये)। टॉरनेडो ब्लैक को छोड़कर अन्य सभी रंग डुअल-टोन ऑप्शन हैं।
मुकाबला
एडवेंचर का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से है। हालांकि, कीमतों की तुलना की जाए तो, नई येजदी एडवेंचर का मुकाबला Royal Enfield Scram 411 (रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411) और Suzuki V-Strom SX (सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स) से भी होता है।
एडवेंचर का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से है। हालांकि, कीमतों की तुलना की जाए तो, नई येजदी एडवेंचर का मुकाबला Royal Enfield Scram 411 (रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411) और Suzuki V-Strom SX (सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स) से भी होता है।