Yezdi Roadking: जल्द आ रही है येजदी रोडकिंग मोटरसाइकिल, फिल्म The Matrix Resurrections के स्टाइल में टीजर आया सामने
BSA (बीएसए) और Jawa (जावा) को फिर से पेश करने के बाद, Mahindra (महिंद्रा) के स्वामित्व वाली Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) अब भारतीय बाजार में आइकॉनिक Yezdi (येजदी) ब्रांड को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार है।

विस्तार

क्या है आधिकारिक टीजर में
कंपनी ने टैगलाइन "अदर रीसरेक्शन कमिंग सून" का भी इस्तेमाल किया है। जिससे इसकी आनेवाली Roadking ADV का इशारा मिलता है। भारत में सार्वजनिक सड़कों पर सड़क में टेस्टिंग के दौरान इस मोटरसाइकिल को पहले ही कई बार देखा जा चुका है। आनेवाली नई मोटरसाइकिल के अतीत की प्रतिष्ठित रोडकिंग मोटरसाइकिल का मॉडर्न अवतार होने की संभावना है।
रोडकिंग के नए टीजर वीडियो में बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सिर्फ मोटरसाइकिल के सिल्हूट की एक झलक साझा की गई है जिससे यह एक डुअल-स्पोर्ट वाली बाइक लगती है।
There's another one waiting in line ;)
— yezdiforever (@yezdiforever) December 21, 2021
Can you guess?
.#TheMatrixResurrections #BluePill #RedPill #Neo #Morpheus #Trinity #KeanuReeves #PriyankaChopra #YezdiForever #Yezdi #YezdiMotorcycles #RetroCool #YezdiIsBack pic.twitter.com/xDzMYYsIJE
खबरों के मुताबिक, ऐसी अफवाह है कि रोडकिंग एडवेंचर बाइक में ट्यूबलेस टायरों के साथ 18 इंच के स्पोक व्हील मिलने की संभावना है। बाइक को लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन भी मिल सकता है जो इसे ऑफ-रोडर बनने में मदद करेगा।
इंजन और पावर
रोडकिंग एडीवी में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन 30.64 bhp का पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन Jawa Perak bobber (जावा पेराक बॉबर) में भी देखने को मिलता है। हालांकि, कंपनी बाइक के एडवेंचर श्रेणी को बरकरार रखने के लिए इसके इंजन और ट्रांसमिशन को ट्यून कर सकती है।
कब होगी लॉन्च
इसके अलावा, मोटरसाइकिल के दो कॉस्मेटिक रूप से अलग वेरिएंट्स में भी उपलब्ध होने की संभावना है। जहां तक लॉन्च का सवाल है, मोटरसाइकिल के अगले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में बिक्री शुरू किए जाने की संभावना है।