सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Yezdi Roadking Motorcycle officially released a teaser in Matrix Resurrections movies style

Yezdi Roadking: जल्द आ रही है येजदी रोडकिंग मोटरसाइकिल, फिल्म The Matrix Resurrections के स्टाइल में टीजर आया सामने

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 22 Dec 2021 09:09 PM IST
विज्ञापन
सार

BSA (बीएसए) और Jawa (जावा) को फिर से पेश करने के बाद, Mahindra (महिंद्रा) के स्वामित्व वाली Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) अब भारतीय बाजार में आइकॉनिक Yezdi (येजदी) ब्रांड को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार है।

Yezdi Roadking Motorcycle officially released a teaser in Matrix Resurrections movies style
Yezdi Roadking Teaser - फोटो : Yezdi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BSA (बीएसए) और Jawa (जावा) को फिर से पेश करने के बाद, Mahindra (महिंद्रा) के स्वामित्व वाली Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) अब भारतीय बाजार में आइकॉनिक Yezdi (येजदी) ब्रांड को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Yezdi क्रूजर मोटरसाइकिल का एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसे Yezdi Roadking कहे जाने की संभावना है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मोटरसाइकिल को उसी फॉन्ट, ग्राफिक्स का इस्तेमाल करके दिखाया है जो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसर्सेक्शनंस' में इस्तेमाल की गई है।
loader
Trending Videos


क्या है आधिकारिक टीजर में 
कंपनी ने टैगलाइन "अदर रीसरेक्शन कमिंग सून" का भी इस्तेमाल किया है। जिससे इसकी आनेवाली Roadking ADV का इशारा मिलता है। भारत में सार्वजनिक सड़कों पर सड़क में टेस्टिंग के दौरान इस मोटरसाइकिल को पहले ही कई बार देखा जा चुका है। आनेवाली नई मोटरसाइकिल के अतीत की प्रतिष्ठित रोडकिंग मोटरसाइकिल का मॉडर्न अवतार होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रोडकिंग के नए टीजर वीडियो में बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सिर्फ मोटरसाइकिल के सिल्हूट की एक झलक साझा की गई है जिससे यह एक डुअल-स्पोर्ट वाली बाइक लगती है। 
 

खबरों के मुताबिक, ऐसी अफवाह है कि रोडकिंग एडवेंचर बाइक में ट्यूबलेस टायरों के साथ 18 इंच के स्पोक व्हील मिलने की संभावना है। बाइक को लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन भी मिल सकता है जो इसे ऑफ-रोडर बनने में मदद करेगा।

इंजन और पावर
रोडकिंग एडीवी में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन 30.64 bhp का पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन Jawa Perak bobber (जावा पेराक बॉबर) में भी देखने को मिलता है। हालांकि, कंपनी बाइक के एडवेंचर श्रेणी को बरकरार रखने के लिए इसके इंजन और ट्रांसमिशन को ट्यून कर सकती है।

कब होगी लॉन्च
इसके अलावा, मोटरसाइकिल के दो कॉस्मेटिक रूप से अलग वेरिएंट्स में भी उपलब्ध होने की संभावना है। जहां तक लॉन्च का सवाल है, मोटरसाइकिल के अगले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में बिक्री शुरू किए जाने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed