{"_id":"6465a5d6696a29241d0923e5","slug":"21-people-from-8-cities-of-bihar-jharkhand-including-jamtara-came-for-training-sexual-exploitation-railway-2023-05-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जामताड़ा समेत बिहार-झारखंड के 8 शहर से यहां ट्रेनिंग लेने आए थे 21 लोग, लड़की संग गंदा काम हुआ तो भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: जामताड़ा समेत बिहार-झारखंड के 8 शहर से यहां ट्रेनिंग लेने आए थे 21 लोग, लड़की संग गंदा काम हुआ तो भागे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 18 May 2023 09:43 AM IST
सार
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने सद्भावना एक्सप्रेस से 21 युवक और युवतियां को उतारा है। कैम्प में एक युवती से यौन शोषण मामले के खुलासे के बाद वहां प्रशिक्षण ले रहे 21 युवक-युवती भाग निकले। गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर GRP ने सभी उतारा है।
विज्ञापन
ट्रेन से उतारकर ले जाती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने सद्भावना एक्सप्रेस से 21 युवक और युवतियां को उतारा है। पुलिस के द्वरा पूछताछ में उनलोगों का कहना है कि सभी पूर्वी चंपारण स्थित रक्सौल थाना क्षेत्र के नहर चौक के समीप संचालित हो रहे प्रशिक्षण कैंप में सेल्स की ट्रेनिंग ले रहे थे। कैम्प में एक युवती से यौन शोषण मामले के खुलासे के बाद वहां प्रशिक्षण ले रहे 21 युवक-युवती भाग निकले। गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जीआरपी ने सभी को रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस से पकड़ा है।
जीआरपी में महिला हेल्प लाइन के काउंसलर ने की काउंसिलिंग
रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष भी जीआरपी पोस्ट पहुंचकर सभी युवक-युवतियों से पूछताछ किया। फिर रे;ल पुलिस ने रक्सौल थानेदार से भी मामले की जानकारी ली। जिसके बाद रेल एसपी ने मुजफ्फरपुर के प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी से संपर्क कर महिला हेल्प लाइन के काउंसलर को बुलाकर युवतियों का काउंसिलिंग करवाया। घटना की जानकारी जानकारी को भी दी गई। जबतक परिजन जीआरपी नहीं पहुंचते सभी युवतियों को खबड़ा स्थित शांति कुटीर भेज दिया गया है। इसबीच रेल डीएसपी मुख्यालय अतनु दत्ता और जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने भी गहनता से मामले में पूछताछ की।
Trending Videos
जीआरपी में महिला हेल्प लाइन के काउंसलर ने की काउंसिलिंग
रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष भी जीआरपी पोस्ट पहुंचकर सभी युवक-युवतियों से पूछताछ किया। फिर रे;ल पुलिस ने रक्सौल थानेदार से भी मामले की जानकारी ली। जिसके बाद रेल एसपी ने मुजफ्फरपुर के प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी से संपर्क कर महिला हेल्प लाइन के काउंसलर को बुलाकर युवतियों का काउंसिलिंग करवाया। घटना की जानकारी जानकारी को भी दी गई। जबतक परिजन जीआरपी नहीं पहुंचते सभी युवतियों को खबड़ा स्थित शांति कुटीर भेज दिया गया है। इसबीच रेल डीएसपी मुख्यालय अतनु दत्ता और जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने भी गहनता से मामले में पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन से उतरकर जीआरपी कीओर जाते युवक युवती
- फोटो : अमर उजाला
डेढ़ माह से सभी ले रहे थे सेल्स मैन का ट्रेनिंग
पुलिस के पूछताछ में युवक-युवतियों ने रेल एसपी को बताया कि वे लोग करीब डेढ़ माह पूर्व रक्सौल सेल्समैन का प्रशिक्षण लेने आये थे। पारिश्रमिक के तौर पर सात से आठ हजार रुपये दिये। इस बीच उनलोगों के साथ रह रही एक युवती ने यौन शोषण को लेकर शिकायत कर दी। जिसके बाद वे लोग वहां से भाग निकले।
फेंचाइजी पर लगा है आरोप
पकड़ी गयी युवतियों में यौन शोषण की शिकार होने वाली युवती नहीं है। उनका रक्सौल थाना मेडिकल आदि की जांच करा रही है। कंपनी के फेंचाइजी व अन्य के खिलाफ शिकायत की गई है जिसे लेकर रक्सौल पुलिस ने बीते 15 मई को तरैया कोठी में छापेमारी भी की। कंपनी के दोनों फ्रेंचाइजी फिलहाल फरार है।
महिला हेल्प लाइन ने की काउंसिलिंग
पटना और मुजफ्फरपुर की महिला हेल्प लाइन की टीम ने युवतियों से मैराथन काउंसिलिंग की है। उनसे जानने का प्रयास किया गया कि वे लोग वहां से क्यों भाग रहें थे। लेकिन इसकी स्पष्ट जानकारी उनलोगों को नहीं दी गयी। मुजफ्फरपुर में पकड़ाये जाने वालों में झारखंड जामतार की आठ युवती और एक युवक, देवघर के दो युवक, दुमका की एक युवती, पाकुड़ के एक युवक के अलावा बिहार के पूर्णिया जिले के एक युवक, जमुई की तीन-तीन युवक-युवती और लखीसराय का एक युवक शामिल था।
पुलिस के पूछताछ में युवक-युवतियों ने रेल एसपी को बताया कि वे लोग करीब डेढ़ माह पूर्व रक्सौल सेल्समैन का प्रशिक्षण लेने आये थे। पारिश्रमिक के तौर पर सात से आठ हजार रुपये दिये। इस बीच उनलोगों के साथ रह रही एक युवती ने यौन शोषण को लेकर शिकायत कर दी। जिसके बाद वे लोग वहां से भाग निकले।
फेंचाइजी पर लगा है आरोप
पकड़ी गयी युवतियों में यौन शोषण की शिकार होने वाली युवती नहीं है। उनका रक्सौल थाना मेडिकल आदि की जांच करा रही है। कंपनी के फेंचाइजी व अन्य के खिलाफ शिकायत की गई है जिसे लेकर रक्सौल पुलिस ने बीते 15 मई को तरैया कोठी में छापेमारी भी की। कंपनी के दोनों फ्रेंचाइजी फिलहाल फरार है।
महिला हेल्प लाइन ने की काउंसिलिंग
पटना और मुजफ्फरपुर की महिला हेल्प लाइन की टीम ने युवतियों से मैराथन काउंसिलिंग की है। उनसे जानने का प्रयास किया गया कि वे लोग वहां से क्यों भाग रहें थे। लेकिन इसकी स्पष्ट जानकारी उनलोगों को नहीं दी गयी। मुजफ्फरपुर में पकड़ाये जाने वालों में झारखंड जामतार की आठ युवती और एक युवक, देवघर के दो युवक, दुमका की एक युवती, पाकुड़ के एक युवक के अलावा बिहार के पूर्णिया जिले के एक युवक, जमुई की तीन-तीन युवक-युवती और लखीसराय का एक युवक शामिल था।