{"_id":"5908a3094f1c1b2165442c7c","slug":"ban-on-vip-culture-in-bihar","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार में वीआईपी कल्चर पर बैन, नहीं दिखेंगी लालबत्ती वाली गाड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    बिहार में वीआईपी कल्चर पर बैन, नहीं दिखेंगी लालबत्ती वाली गाड़ियां
 
            	    amarujala.com-Presented By: संदीप भ्ाट्ट             
                                                
                        
       Updated Tue, 02 May 2017 08:47 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
बिहार में अब विशेष परिस्थितियों में ही किसी गाड़ी पर लाल और नीली बत्तियां दिखेंगी। गाड़ी से बत्तियों को हटाने के संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मिली अधिसूचना को बिहार सरकार ने मंगलवार को लागू कर दिया।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                अधिसूचना जारी होते ही राज्य में अब लाल और नीली बत्ती का प्रयोग किसी भी वाहन में नहीं किया जा सकेगा। राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में विशेष परिस्थिति में इन बत्तियों का प्रयोग करने की बात कही गई है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            उल्लेखनीय है कि बिहार में केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के बाद भी कई मंत्री और कुछ अधिकारियों ने अपनी गाड़ी से लाल व नीली बत्ती हटाने पर आपत्ति जताई थी। ऐसे तमाम मंत्री और विधायक जो अब तक इस आदेश का इंतजार कर रहे थे और अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के लिए तमाम दलीलें दे रहे थे, उन्हें अब अधिसूचना के मद्देनजर अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती हटानी पड़ेगी।