Bihar: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामने वाटर पार्क के पास मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में फैली सनसनी
Bihar: स्थानीय लोगों का अनुमान है कि नवजात की डिलीवरी मायागंज अस्पताल में हुई होगी और जन्म के बाद मौत हो जाने पर परिजनों ने शव को यहां फेंक दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर नवजात को किसने और क्यों फेंका।

विस्तार
पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित वाटर पार्क के समीप सोमवार को एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, नवजात को कपड़े में लपेटकर फेंका गया था। स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी बीके कुमार ने बताया कि वह रास्ते से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर कपड़े में लिपटे नवजात पर पड़ी। तुरंत इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।

स्थानीय लोगों का अनुमान है कि नवजात की डिलीवरी मायागंज अस्पताल में हुई होगी और जन्म के बाद मौत हो जाने पर परिजनों ने शव को यहां फेंक दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर नवजात को किसने और क्यों फेंका।
पढे़ं: 'संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कांग्रेस की परंपरा', राहुल गांधी और तेजस्वी पर बरसे BJP नेता शाहनवाज हुसैन
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले भी मायागंज अस्पताल के पीछे कूड़ेदान से नवजात का शव बरामद हुआ था। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यह अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है, किसी भी हाल में नवजात को लावारिस हालत में फेंकना मानवता को शर्मसार करता है।