Bihar News: बर्थडे पार्टी में अश्लील गतिविधियों का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार; छह लोग फरार
Bihar Hindi News Today: गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक, सुशांत, ने बताया कि वह सिकंदरपुर का निवासी है और दोस्त आसिफ के जन्मदिन समारोह में आया था। उसे नहीं पता था कि पार्टी में लड़कियों से अश्लील नृत्य कराया जाएगा।

विस्तार
भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत वास्तु विहार फेज-1 कॉलोनी में रविवार देर रात एक बर्थडे पार्टी में अश्लील नृत्य करने और शराब सेवन की घटना सामने आई। पुलिस ने इस मौके पर दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया, जबकि छह युवक मौके से फरार हो गए।

सूचना के अनुसार, कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड ने तेज आवाज और संदिग्ध गतिविधियां देखकर डायल 112 को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट में छापेमारी की। वहां दो युवतियां अश्लील नृत्य करती हुई पाई गईं, जबकि आठ युवक शराब के नशे में मौजूद थे। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। डायल 112 ने घटना की सूचना बाईपास थाना को दी, लेकिन पुलिस लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।
गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक, सुशांत, ने बताया कि वह सिकंदरपुर का निवासी है और दोस्त आसिफ के जन्मदिन समारोह में आया था। उसे नहीं पता था कि पार्टी में लड़कियों से अश्लील नृत्य कराया जाएगा।
पढ़ें: सीवान में सब्जी कारोबारी से अपहरण और रंगदारी की धमकी, पीड़ित ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई
पुलिस पूछताछ में दोनों युवतियों ने बताया कि वे झारखंड के साहिबगंज से बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के दौरान अश्लील नृत्य करने के लिए मजबूर किया गया और जब उन्होंने किसी अन्य प्रकार की सेवा देने से इंकार किया, तो धमकी दी गई।
भागलपुर के लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं, इस घटना के लिए पुलिस शराब एवं देह व्यापार से जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है। स्थानीय लोग पुलिस की देर से कार्रवाई और बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।